Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बदलता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बदलता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरात नहीं ख्वाब बदलता है, 'वक्त बदलता है शायरी', वक्त सबका बदलता है, बदलता है, पर्वों का बदलता स्वरूप पर निबंध,

  • 226 Followers
  • 925 Stories

TAHIR CHAUHAN

Mukesh Poonia

#ज्यादा कुछ नही #बदलता #उम्र बढने के साथ, #बचपन की #जिद #समझौतों मे बदल जाती है

read more

Mukesh Poonia

कितना भी #पकड़ो #फिसलता #जरूर है, ये #वक्त है '#साहब' #बदलता जरूर है।

read more

im प्रेम

#Ramnavami #बदलता हुआ दौर

read more

Mukesh Poonia

#पत्थर में एक ही #कमी है कि वो #पिघलता नहीं है... लेकिन यही उसकी #खूबी है कि वो #बदलता भी नहीं है...

read more

i am Voiceofdehati

वक्त कभी नहीं बदलता बदलते हम हैं .... जब हम सही मार्ग का अनुसरण करने लगते हैं तो बदलाव होना स्वाभाविक है यह बदलाव लोगों के नजरिए में वक्त का बदलना लगता है जबकि हकीकत यह है कि हम स्वयं को बदलकर वक्त का अपने तरीके से जीने लगते लेते हैं।

read more
वक्त कभी नहीं बदलता
बदलते हम हैं ....
जब हम सही मार्ग का अनुसरण करने लगते हैं
तो बदलाव होना स्वाभाविक है 
यह बदलाव लोगों के नजरिए में वक्त का बदलना लगता है जबकि हकीकत यह है 
कि हम स्वयं को बदलकर 
वक्त का अपने तरीके से जीने लगते लेते हैं। वक्त कभी नहीं बदलता
बदलते हम हैं ....
जब हम सही मार्ग का अनुसरण करने लगते हैं
तो बदलाव होना स्वाभाविक है 
यह बदलाव लोगों के नजरिए में वक्त का बदलना लगता है जबकि हकीकत यह है 
कि हम स्वयं को बदलकर 
वक्त का अपने तरीके से जीने लगते लेते हैं।

Dr Jayanti Pandey

बनाए  रखिए बदलते  वक्त 
के  साथ  खुद  को  बदलने 
का  रिवाज़ ; गर  वक्त से न 
बदले तो वक्त बदल जाता है।
 #yqdidi #yqhindi #yqhindishayari 
#jayakikalamse #बदलता _ वक्त

PRIYA SINHA

🥺🙏🏻⏰"बदलता वक्त"⏰🙏🏻🥺

आप अपने को मैंने कभी थोड़ा खुश ;
तो कभी बहुत ज्यादा रूंआसा देखा ;
  कर के एक-दम से सच्चा वादा मुझसे , 
उम्मीदों को भी देते झूठा झांसा देखा ;
  आते थे जो पेश तमीज-ओ-तहजीब से , 
उनका भी तो मैंने बदलते भाषा देखा ;
 बदला वक्त और बदले कुछ खास लोग , 
बदलते वक्त के साथ मैंने निराशा देखा ;
रोज व्यर्थ की भागदौड़ और उहापोह में, 
हर-दम हीं तो मैंने अर्थपूर्ण तमाशा देखा ;
  लगी थी आग जैसे कोई दिली ख्वाहिशों को , 
ख्वाहिशों से उठता मैंने कुछ धुंआ-सा देखा ;
 समझ ना सके जो सच्चे प्रेम के एहसास को , 
उनको भी समझाते मैंने झूठा परिभाषा देखा ;
 खैर हरा ना सकेगी तमाम चालाक कोशिशें मुझे , 
दिल को अपने फिर से देकर मैंने एक दिलासा देखा ! 

प्रिया सिन्हा  𝟐𝟏. जनवरी 𝟐𝟎𝟐𝟑. (शनिवार)

©PRIYA SINHA #बदलता #वक्त

Gumnam Shayar Mahboob

वक्त बदलता है मेरे यार बस सब्र रखो #वक्त #बदलता #सब्र
#महबूब #mahboob
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

Ek villain

#बदलता जमाना

read more
एक जमाना था जब केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाने में दक्षिण के राज्य में रहते थे अपने हिस्से का आवंटन खर्च कर दूसरे के हिस्से की भी और टन का भी लाभ लेते थे लेकिन अब समय बदल ने लगाया अक्सर ही हर योजना में पिछड़ रहने वाला उत्तर प्रदेश कुछ मामले में दक्षिण के राज्य से थोड़ा आगे निकलने लगा है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश को जितना आवास दिया गया था उससे बनाने के बाद उसे फिर तेरा लाख अतिरिक्त बर्बाद की मांग कर दी केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय गिरिराज सिंह हैरान है हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अतिरिक्त मांग पूरी हो पाएगी या नहीं

©Ek villain #बदलता जमाना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile