Find the Best लगीं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
sanwali_ladki
अब भागना छोड़ दिया है.. नाता सबसे तोड़ लिया है.. सबको दिख रही है मेरी खामियां.. पर क्या सुनाई नहीं दे रही मेरी खामोशियां? अब डर नहीं अकेले रहने से.. उम्मीद अब हमें नहीं किसी से.. ज़िन्दगी मेरी दफ़न होने लगी हैं, सिसकियां भी अब ये खोने लगीं हैं। #भागना #छोड़ #नाता #तोड़ #मेरी #खामियां #सुनाईनहीं #खामोशियां #डर #अकेले #रहने #उम्मीद #ज़िन्दगी #दफ़न #सिसकियां #खोने #लगीं
Deep shayari with Navdeep
मेरे लिखते ही लोगों को तकलीफें होने लगीं। वो कहने लगे क्यों इसकी तारीफें होने लगीं? @Navdeep sir #तारीफ़ें होने लगीं
#तारीफ़ें होने लगीं
read moreSabreen Nizam😊
ख्यालों में इक तस्विर बनने लगीं, हवा छू के मुझे अब गुजरने लगीं।.. भवरों की तरह ऐसे छू कर गया, कि कली से मैं फूल बनने लगीं।.. तुफानों से लड़ी और टूटी नहीं पर, तेरी इक छुअन से बिखरनें लगीं। .. {Sabreen Nizam} ❤️💐#nojoto#love#sayari#tu#imagination#❤️
❤️💐nojotolovesayarituimagination#❤️
read moreDEVANSH RAJPOOT
इश्क़ सर चढ़ा और तमन्ना बिखर गयी यूं तेरे होंठों को छू के हमारी रूह पिघल गयी यूं थोड़ी साँसे भी ठहरीं और पलकें भी झपकने लगीं फिर तेरे गालो को छू के तेरी बालियां भी चमकने लगीं सुरूर उन आँखों का भी था जिन पे काजल लगा था यूं तेरे मांथे की बिंदिया देख हमारी जान निकलने लगी वो मासूमियत तेरी चमकते चाँद सी लगी तेरे हर्फ़ को सुनकर हमारी ग़ज़ल भी सवरने लगी - DEVANSH RAJPOOT #follow #ghazal #hindiday #hindi #poet #khubsuratalfaz
डॉ राखी अग्रवाल
महफिलों का लुत्फ जब देने लगीं तनहाईय़ाँ मेरी आँखों से तभी बहने लगीं तनहाईय़ाँ Dr.Rakhi Aggarwal
Sonuswrites
ऐसी लागि लगन प्रेमधुन में थी वो मगन, लागी ऐसी अगन ,मन में छाई थीं कैसी मिलन की पवन ऐसी लागि लगन, लागी लागी रे लगन सब तो छोड़ चली ,मैं कहा थी पलि सुद बुद खो के रहीं । थी ये कैसी लगन वो तो प्रेम गीत धुन कोई बजाने लगीं ऐसी लागि लगन बावरी मैं मगन लागी लागी रे लगन , लागी लागी रे लगन जग से नाता न कोई, आस तुमसे थी जुड़ी फिर भी जोड़ चली,वो तो प्रेम पाठ सबको पढ़ाए पड़ी ऐसी लागी लगन, लागी लागी रेे लगन लागी लागी र लगन बीते दिन ना कोई, जिनमे तुम न हुए, थी दीवानी भई, ख़ुद को खोती रहीं वो प्रेम धुन मधुर कोई बजाने लगीं ऐसी लागी लगन प्रेम धुन में मगन, वो तो प्रेम धुन म सुदबुद गवाने लगीं ऐसी लागी लगन प्रेम धुन में थी वो मगन वो तो गली गली प्रेम गीत गाने लगी ऐसी लागी रे लगन लागी लागी रे लगन ।।2।। #ऐसी लागि लगन
#ऐसी लागि लगन
read moreashish shukla
जय श्री कृष्ण वृंदावन में कलियां महकने लगीं, फिर से गोकुल की गलियां चहकनें लगीं। तान मुरली की फिर से मधुर हो गयीं , फिर घटायें भी गहरी विपुल हो गयीं। बंदीगृह के सभी द्वार खुलने लगे, द्वारपाल गहरी निद्रा में मिलने लगे। टूट कर गिर गयी बेड़ियाँ जो पड़ी, अष्टमी तिथि वो रोहणीं नखत की घड़ी। पाँव धोनें को यमुना भी बढ़ने लगीं, नंद के घर भी खुशियां उमड़ने लगीं । तीनों लोकों में अद्भुत छटा छा गयी, कृष्ण के जन्म की शुभ घड़ी आ गयी। आशीष शुक्ला
Moh Ashraf Khan
ऐसा नहीं है कि माँ को बना के खुदा ने कोई सजन मनाया होगा बल्कि सच तो ये है बहोत पछता या कब उसका एक-एक जुदा किसी ओर ने चूरा लिया वो जान भी नहीं पाया खुदा का काम था मोहब्बत वो माँ करने लगीं खुदा का काम था हिफाज़त
ऐसा नहीं है कि माँ को बना के खुदा ने कोई सजन मनाया होगा बल्कि सच तो ये है बहोत पछता या कब उसका एक-एक जुदा किसी ओर ने चूरा लिया वो जान भी नहीं पाया खुदा का काम था मोहब्बत वो माँ करने लगीं खुदा का काम था हिफाज़त
read moreMoh Ashraf Khan
ऐसा नहीं है कि माँ को बना के खुदा ने कोई जसन मनाया होगा बल्कि सच तो ये है बहोत पछता या कब उसका एक-एक जुदा किसी ओर ने चूरा लिया वो जान भी नहीं पाया खुदा का काम था मोहब्बत वो माँ करने लगीं खुदा का काम था हिफाज़त वो माँ करने लगीं खुदा का काम था बरकत वो भी माँ करने लगीं देखते ही देखते उसके आँखों के सामने कोई परवर दिगार हो गया वो बहोत मयूस हूआ बहोत पछताया क्यो कि माँ को बना के खुदा बे रोज गार हो गया ऐसा नहीं है कि माँ को बना के खुदा ने कोई सजन मनाया होगा बल्कि सच तो ये है बहोत पछता या कब उसका एक-एक जुदा किसी ओर ने चूरा लिया वो जान भी नहीं पाया खुदा का काम था मोहब्बत वो माँ करने लगीं खुदा का काम था हिफाज़त
ऐसा नहीं है कि माँ को बना के खुदा ने कोई सजन मनाया होगा बल्कि सच तो ये है बहोत पछता या कब उसका एक-एक जुदा किसी ओर ने चूरा लिया वो जान भी नहीं पाया खुदा का काम था मोहब्बत वो माँ करने लगीं खुदा का काम था हिफाज़त
read more