Find the Best भागना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपरेशानियों से भागना आसान होता है, भागना meaning in hindi, साये से भागना, भागना का अर्थ, भागना का इंग्लिश,
CalmKazi
बचपन अजीब था नंगे पांव गली में दौड़ता कीचड़ में पाँव पड़ने से डरता कपडे मैले न हो जायें बड़प्पन अजीब है जूते पहने गली में चलता कीचड़ में पाँव पड़ने से डरता तलवे में छेद न हो आबरू खुद ही बनाते हैं । और खुद ही बचाने के मायने तय करते हैं । इंसान और उसकी फ़ितरत के खेल अलग हैं । Click on #WaqtKiDosti for more #CalmKaziWrites #YQBaba #YQDidi #हिंदी #बचपन #गली #नंगेपाँव #पाँव #भागना #दौड़ #कीचड #डर #मैला #nostalgia #childhood #growingup
आबरू खुद ही बनाते हैं । और खुद ही बचाने के मायने तय करते हैं । इंसान और उसकी फ़ितरत के खेल अलग हैं । Click on #waqtkidosti for more #calmkaziwrites #yqbaba #yqdidi #हिंदी #बचपन #गली #नंगेपाँव #पाँव #भागना #दौड़ #कीचड #डर #मैला #Nostalgia #Childhood #growingup
read moreAuthor kunal
हम जीवन भर उसी पहलू से भागते फिरते है जिसकी हमें तलब होती है और हमें पता भी नहीं चलता #तजुरबा #मेरे_जज्बात008 #भागना #पहलू #मैं #yqdidi #kunu
Jyotshna Rani Sahoo
तू रुक मत भाग तो सही गिरने से ना डर गिर कर उठना सीख तो सही जब एक जगह रुकेगा अपाहिज कहलाएगा इससे अच्छा अपाहिज होकर भी रेंगते हुए फासला दूर करेगा। #भागना #डर #अपाहिज #yqdidi #yqbaba #yqhindi
Poonam
काश यूं ही भाग पाते हम जिंदगी की उलझनों से भी ©Poonam #भागना #उलझन #bike
CalmKrishna
..........,..... ©CalmKrishna किस ओर भाग रहे हो? #भागना #दौड़ना #जीवन #रेस #ट्रेडमिल #लक्ष्य #Goals #मंजिल
Sushma Sonu Thakur
अब नहीं भागता मैं पीछे पीछे रिश्ते को बचाने के लिए अब तो हमने ज़िन्दगी भी कुर्बान कर दी रिश्ते निभाने के लिए #nojotohindi #रिश्ते #निभाना #ज़िन्दगी #कुर्बान #nojotoquotes #nojotolines #sushmathakur #भागना #पीछे
sanwali_ladki
अब भागना छोड़ दिया है.. नाता सबसे तोड़ लिया है.. सबको दिख रही है मेरी खामियां.. पर क्या सुनाई नहीं दे रही मेरी खामोशियां? अब डर नहीं अकेले रहने से.. उम्मीद अब हमें नहीं किसी से.. ज़िन्दगी मेरी दफ़न होने लगी हैं, सिसकियां भी अब ये खोने लगीं हैं। #भागना #छोड़ #नाता #तोड़ #मेरी #खामियां #सुनाईनहीं #खामोशियां #डर #अकेले #रहने #उम्मीद #ज़िन्दगी #दफ़न #सिसकियां #खोने #लगीं
h
मुझे शिकायत है मेरी परछाई से..वो मेरी ठीक ठीक आकृति नहीं बनाती |कभी मेरे कद से छोटी तो कभी मेरे कद से बड़ी तो कभी मेरे दोनों पैरों के इर्द गिर्द एक गोल घेरा बना लिया करती है | मैं उससे छूपने को कभी पेड़ो की ओट में तो कभी दीवारों का सहारा लिया करता हूँ नज़र घुमा कर देखता हूँ तो मेरे सहारे को मुझ से जोड़ एक नई आकृति गढ़ रही होती है| मैं उससे भागता हूँ ,बेतहाशा ,उससे कोशों दूर निकल जाना चाहता हूँ पर हमेशा उसकी जिद्द मेरे पैरों में लिपटी हुई मिलती है| मैंने उससे कई बार कहा ठीक ठीक हिसाब क्यों नहीं लगा लेती ,तुम मुझे ठीक वैसा ही पेश क्यों नहीं करती जैसा मैं हूँ,उसने कुछ नहीं कहा, कभी नहीं कहा, चुप चाप मेरी आकृति बनाती रही| एक दिन मैं गुस्से से घर से नहीं निकला ,आज मैं खुश था कि उससे मुलाकात नहीं होगी तभी खिड़की से झांकती रौशनी का एक टुकड़ा मेरे से आ लगा ,पलट कर देखा तो परछाई दिवार पे एक आकृति लिए हुए,मैं उसके करीब जाने लगा और करीब ,जितना करीब गया वो मुझसे दूर होने लगे,मेरे अंदर एक अजीब सी टिस उठी उसके खो जाने की,मैं समझ नहीं रहा था जिससे इतने दिनों तक भागता रहा उसके खो जाने से मैं दुखी क्यों हूँ!!! मैं भावों का गुणा भाग नहीं करना चाहता था ,मुझे समझ आ गया कि उसका जिद्दीपन मुझे अच्छा लगने लगा है और उससे भागना खुद से भागना है,मैं फुट फुट कर रोने लगा एक बच्चे की तरह..मैं बिलकुल खाली हो जाना चाहता था उस रोज परछाई #RDV19
परछाई #RDV19
read moreNarayan Mundhra Kimti Syahi
रुक भी जा कहीं , आराम कर ले ए मुसाफिर युं इस कदर भागना भी क्या भागना जोड़ ली माया हो कितनी जोड़ा ना सुकून दो पल का यू इस तरह बसार न कर जीवन का जोड धन मानवता का माया लुटाकर देख खजाने से प्रेम बरसाकर तो देख!! #hindi #life
Pratyush PSP
नाम में क्या रखा हैं एक दिन तो मर ही जाना हैं तब लोग तुमको जमीन पर रख देंगे और कहेंगे लाश को कब शमशान घाट ले कर जाना हैं बड़ी खुशियों के पीछे क्यो भागना है प्यारे छोटी छोटी खुशियों में जीना सीख जब हो तेरा आखरी समय तो इन्ही छोटी छोटी खुशियों को याद करके हँस कर मरना भी सीख एक ही ज़िन्दगी हैं इसी को जीना सीख प्यारे छोटी छोटी खुशियों में जीना सीख क्यो बड़ी खुशियों के पीछे भागना हैं रे प्यारे छोटी छोटी खुशी को बड़ा बनाना सीख फिर एक दिन आत्मा इस शरीर को छोड़ कर नया शरीर ढूंढ लेगी और तू लाश बन कर विलीन हो जायेगा पंचतत्व में।। नाम मे क्या रखा हैं एक दिन तो मर ही जाना हैं #poetry_of_psp #psp_की_कविता #psp_के_शब्द #nojoto
#poetry_of_psp #psp_की_कविता #psp_के_शब्द nojoto
read more