Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कोस Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कोस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutब्रजधाम 84 कोस, पालर कोस,

  • 7 Followers
  • 82 Stories

Poonam Ritu Sen

For you my mom ❤

आज ले रही थी सिसकियाँ छुप कर अपनों से,
घुट रही थी खुद के ही फंसे जंजालों में,
कोस रही थी कुछ ना कर पायी मुश्किल हालातों में,
तभी एक प्यारी सी आवाज़ आयी मेरे कानों तक
फेरा उन्होंने अपना हाथ मेरे सिर में,
रुक गए आँसूं मेरे , एक स्पर्श से ही उनके,
भूल गयी मैं सारा दर्द उसी पल में,
सो गयी यूँ ही अपना सिर रख उनके गोदी में,
जैसे आराम की नींद मिल गयी हो उनके आँचल में,
आंखें खुली तब महसूस किया मैं तो हूँ जन्नत में   #love u #mom
#rest #YQbaba #YQdidi
#NaPoWriMo
#सिसकियाँ #घुट #जंजाल #कोस #मुश्किल #हालात #प्यारी #आवाज #हाथ #सिर #आँसू #स्पर्श #दर्द #भूल #पल #गोद #आराम #नींद #आँचल #आंखें #महसूस #जन्नत #ममत्व #dearmom #DearMom

Anamika

 गई पहुंच कोसों तक कोस,
रोज भीगने लगे हैं कोर ..
 #कोस#कोर#कोसों
#यूंही

Abhi saxena

stay strong Patna . support and pray for Patna floods .and u also can donate some amount to get rid of this floods situation. #patna_floods

read more
पटना ये जो तुम डूब रही हो ,
इस वक्त तुम अब क्या सोच रही हो ,
है क्या यह सरकार की गलती ..?
या फिर तुम भगवान को कोस रही हो ।

पटना ये जो तुम डूब रही हो,
इस वक्त तुम अब क्या सोच रही हो ,
हमने ही तो कचरा है फैलाया ,
भ्रष्ट नेताओं को भी हमने ही जिताया ,
तुम्हारी सृष्टि को भी हमने ही उजारा है 
तुम हमें क्यों नहीं कोस रही हो,
पटना  ये जो तुम डूब रही हो ।।

पटना ये जो तुम चीखी चिल्ला रही हो ,
 किसकी मदद को गुहार लगा रही हो ,
 सब नेताओं अपनी कान दबाए बैठे हैं
 क्योंकि वह सभी अपने वोट लिए बैठे हैं ।
 क्या तुम अभी भी भगवान को कोस रही हो ।।
 पटना ये जो तुम डूब रही हो । stay strong Patna . support and pray for Patna floods .and u also can donate some amount to get rid of this floods situation. #patna_floods

प्रियदर्शन कुमार

तू जिंदगी को मत कोस तू मत हो उदास यूं बैठ ----------------------------- तू जिंदगी को मत कोस तू मत हो उदास यूं बैठ तू कर्म कर तू कर्म कर तू फल की चिंता मत कर तू नित अपने पथ पर

read more
 तू जिंदगी को मत कोस
तू मत हो उदास यूं बैठ
-----------------------------
तू जिंदगी को मत कोस
तू मत हो उदास यूं बैठ
तू कर्म कर तू कर्म कर
तू फल की चिंता मत कर
तू नित अपने पथ पर

Choubey_Jii

दिल के हर जर्रे में बस #एक_ख्याल लिए बैठा हूँ
जिंदगी को इश्क में तेरे पाएमाल किए बैठा हूँ 

तू रूबरू तो आ कभी थोड़ी गुफ्तगू तो कर ले
मैं हृदय में कई अनसुलझे सवाल लिए बैठा हूँ

आकर मुझे बयां कर तू मेरे रंग रूप की हालत
सदियों हुए हैं #दर्पण से कई बवाल किए बैठा हूँ 

#परछाई भी साथ छोड़ रही कोस कोस कर मुझको
कहती बेपरवाह इश्क में क्यों ये हाल किए बैठा हूँ 

समझ नहीं बिल्कुल भी मुझको इश्क के परिणामों की
तुझे बना रब हाथों में आरति की थाल लिए बैठा हूँ 

#चौबेजी 
 #चौबेजी #नज़्म #नोजोटो #nojoto

kaushalendra kumar dubey

जब कर देती टुकड़े टुकड़े इस दिल के तब ये वाली याद मुझे क्यों आ जाती चुपके चुपके वो वाली जब भी मुझको देती गाली कोस कोस कर ये वाली याद मुझे क्यों आ जाती है चुपके चुपके वो वाली कमसिन दौनों नाजुक दौनों फिर भी कुछ तो अंतर है

read more
जब कर देती टुकड़े टुकड़े इस दिल के तब ये वाली 
याद मुझे क्यों आ जाती चुपके चुपके वो वाली 
जब भी मुझको देती गाली 
कोस कोस कर ये वाली 
याद मुझे क्यों आ जाती है चुपके चुपके वो वाली 
कमसिन दौनों 
नाजुक दौनों 
फिर भी कुछ तो अंतर है

अल्ताफ़ कलंदर

read more
मार लो लाख ताने, 
या कोस ले जी भर के
चलो ठीक है,
बेड़ियाँ भी डाल कर देख लो पैरों में...
लेकिन,
अगर फिर भी रोक न पाओ, तो मायूस न होना.
भला हवा और पानी क़ैद रहते हैं कभी?
हुनर का चलन भी कुछ ऐसा ही है समझो!
थोडीसी जगह भी मिले, तो बह निकलता है.
तुम बैठे रहो ज़िद पकड़ के
अपना भी यक़ीन है ख़ुद पे!
जब तक दिल में उम्मीद और जिस्म में साँस है,
ज़िन्दगी का बहाव तेज़ ही रहेगा!
फिर मार लो लाख ताने,
या कोस ले जी भर के...

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile