Find the Best चौबेजी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Choubey_Jii
यदि आपका दावा है कि आप किसी भगवान के भक्त हैं ईशु, महावीर या बौद्ध के अनुयायी या किसी खुदा के बाशिंदे हैं परंतु फिर भी गर आप में करुणा नहीं है, दया नहीं है पीर नहीं हैं, क्षमा नहीं है, प्रेम नहीं है तो क्षमा कीजिएगा मेरे विचार से आप मनुष्य ही नहीं हैं महज़ एक दरिंदे हैं और दरिंदे मनुष्य की श्रेणी में नहीं राक्षस की श्रेणी में आते हैं जिन्हें अमृत्व या वरदान तो मिलता है परंतु ईश्वरत्व का ज्ञान नहीं मिलता क्षणिक मान तो मिल जाता है किंतु शाश्वत सम्मान नहीं मिलता रावण को मिलती है हर वर्ष मौत कभी मोक्ष या उत्थान नहीं मिलता । #चौबेजी . ©Choubey_Jii #चौबेजी #choubey_jii #नवरात्रि #navratri #राम #ram #रावण #Raavan #Dussehra
Choubey_Jii
मैंने निरा झूठ को, सच का लिबास पहना कर, बाज़ार में उतारा, और ज़ोर ज़ोर से, चिल्लाकर सच बतलाया, कि मैं झूठ बेच रहा हूं, लोगों ने मुझे देखा, सच का लिबास ओढ़े उस झूठ को देखा, और फिर खरीद लिया मुझसे, सच का लिबास ओढ़े उस झूठ को। क्योंकि इस दुनियां में सच का सच होना आवश्यक नहीं, सच का सच दिखना अधिक आवश्यक है। #चौबेजी ©Choubey_Jii #चौबेजी #nojohindi #Nojoto #poem #FindingOneself
#चौबेजी #nojohindi #poem #FindingOneself
read moreChoubey_Jii
रोज सुबह निकलता हूं इसी खोज में कि कहीं कोई पल कमाऊं अपने लिए और उस पल में सदा के लिए खो जाऊं इसी कश्मकश में गुजरते है पल दिन गुजरता है और लौट आता हूं शाम को गठरी में लपेटे मुरझाए हुए पल लेकर और सो जाता हूं रात को सुबह उनके खिल उठने के ख्वाबों को खयालों में संजोकर। बहुत आसान है कमाना धन दौलत एश्वर्य की वस्तुएं परंतु, बेहद दूभर है स्वयं के लिए इक ’पल भर’ कमाना #चौबेजी . ©Choubey_Jii #चौबेजी #नोजोटो #Nojoto #Poet #Poetry #poetrycommunity #jail
#चौबेजी #नोजोटो #Poet Poetry #poetrycommunity #jail
read moreChoubey_Jii
ज़िंदगी छोटी है, गर लगे, तो इंतज़ार करो गर लगे कि, नहीं कटती, तो फ़िर प्यार करो #चौबेजी , ©Choubey_Jii #nojohindi #nojotowriters #smoke
#nojohindi #nojotowriters #smoke
read moreChoubey_Jii
दुनियाँ इक कोरी डायरी सी है और इंसान......इंसान, इस कोरी डायरी के कोरे पन्नों सा है इन कोरे पन्नों पर बो दिए जाएं अगर प्रेम के पुष्प तो खिलखिला उठेंगी बग़ियाँ महक उठेगा ये चमन और उग जायेंगी इन कोरे पन्नों पर अप्रतिम कविताएँ परंतु दुःखद है कि बोये जाते हैं, इन पन्नों पर द्वेष, दुराचार, दुर्व्यवहार और उग आते हैं दुर्गंध युक्त घृणाओं के खरपतवार इन घृणा जनित खरपतवारों पर छिड़कना है क्षेम मुझे मिटाके घृणा का नामोनिशाँ इन पर लिखना है प्रेम मुझे मैं चाहता हूँ कि हर पन्ने को डुबाकर प्रेम में कस्तूरी सा तर कर दूँ और प्रेम के पुष्प उगाकर इस डायरी को महकाऊँ महकाऊँ इतना कि समूची डायरी ही इतर कर दूँ #चौबेजी ©Choubey_Jii
Choubey_Jii
मैं अल्हड़ आवारा भौंरा हूँ कोई खिलती पुष्प कली हो तुम मैं अलि तुम्हारे बागाँ का मेरी कतिपय एक अली हो तुम मैं अनुराग प्रेम का याचक तुम स्नेहवन की कस्तूरी हो मैं तुम बिन अर्ध चन्द्र सा हूँ तुम मुझ बिन निरा अधूरी हो मैं पत्थर मूर्ख अचल सा हूँ तुम निर्झर सी मुझपे गिरती हो मैं तुझमें घुलने को आतुर हूँ तुम मुझमें घुलने को बिखरती हो पर न मैं तुझमें घुल पाया हूँ और ना मुझमें कभी घुली हो तुम मैं अलि तुम्हारे बागाँ का मेरी कतिपय एक अली हो तुम जैसे घटा घनेरी कारी बदरी कंचन बूँदों से परिलक्षित है मेरी श्यामल देह भी तेरे प्रेम में वैसी उजली और सुशोभित है बिखेर गगन में प्रेम राग तुम नभ सुमेरु कर जाती हो अपने अधरों की छटा घोल क्षितिज और गेरू कर जाती हो किंतु क्षितिज पे धरा अम्बर ही मिलकर भी कहाँ मिल पाते हैं वैसे ही तुमसे मिला नहीं मैं और मुझसे नहीं मिली हो तुम मैं अलि तुम्हारे बागाँ का मेरी कतिपय एक अली हो तुम #चौबेजी ©Choubey_Jii
Choubey_Jii
उड़ना है उन्मुक्त गगन में उन्मुक्त पवन के संग पंछी संग इक झुण्ड बना उड़ना फैला के पंख भोर भए मैं घर से निकलूं लौटूं शाम मलंग हौसला लिए परों में अपने दिल में लिए उमंग प्रकाश पुंज जैसे होके विवर्तित बिखराता है रंग नभ में छाती अजब लालिमा हो जाता रंग-बिरंग वैसे ही मैं निखरना चाहूँ आसमान में बिखरना चाहूँ लहरो सा मैं उमड़ना चाहूँ बनकर एक तरंग बन बूँद वाष्प मैं होना चाहूँ मेघ ओढ़कर सोना चाहूँ उन बादलों में विचरना चाहूँ मैं बनाकर उनमे सुरंग ये सपनों का संसार है मेरा जीने का आधार है मेरा ये स्वप्न करो साकार प्रभु है तुमसे विनती विनम्र #चौबेजी ©Choubey_Jii #चौबेजी #Nojoto #kavita #nojotohindi #Shayar #Shayari #poem #Hindi #mastmagan
#चौबेजी #kavita #nojotohindi #Shayar Shayari #poem #Hindi #mastmagan
read moreChoubey_Jii
वो शख़्सियत से मेरी, इतना बैर रखता है कि मेरे ही ख़्वाबों मे, मुझे ही गैर रखता है छोड आता है वो सारे एहसास भी घर पर तसव्वुर मे भी जब कभी, वो पैर रखता है #चौबेजी ©Choubey_Jii #चौबेजी #Khali #empty #Nojoto #Shayari #Shayar #nojotohindi #Hindi #choubey_jii
#चौबेजी #Khali #empty Shayari #Shayar #nojotohindi #Hindi #choubey_jii
read moreChoubey_Jii
अभी तो नई-नई ही निकल रही हो तुम होंठों पे रक़ीब के जल रही हो तुम धुआँ बनके सांसो मे घुलती जा रही हो याने कि रोम-रोम मे पिघल रही हो तुम हर कश के साथ लेकिन वजूद खो रही हो प्रतिपल राख में तब्दील हो रही हो जब टूटने लगो तो मुझे फिर बताना मैं ऐशट्रे हूँ मुझमें तुम खुलके बिखर जाना #चौबेजी ©Choubey_Jii #चौबेजी #Nojoto #tum #you #Love #lovequotes #nojotohindi #Shayar #Shayari #poem
#चौबेजी #tum #you Love #lovequotes #nojotohindi #Shayar Shayari #poem
read moreChoubey_Jii
सूर्य की रोशनी पे उगा दो छाया के चंद पुष्प बरसती बूँदों पर चढ़ा दो मृगनाभि कस्तूरी मुस्क बादलों को डुबाकर मोहब्बतों के संग नाचने दो मोर को फिर बहकती हवा के संग मोहब्बत बरसेगी बादलों से धुल जाएगा चमन कस्तूरी की महक संग महक उठेगा अंग अंग #चौबेजी ©Choubey_Jii #चौबेजी #Nojoto #nojotohindi #नोजोटो #kavita #sunrays
#चौबेजी #nojotohindi #नोजोटो #kavita #sunrays
read more