Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जंजाल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जंजाल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतंग रहू जंजाली से,

  • 18 Followers
  • 19 Stories

Rakesh frnds4ever

#हाल_बेहाल अ:- #क्या हाल है!??!! मैं:- ,,,,,,,,,ठीक,,,, (हाल बेहाल हैं, सवाल ही सवाल है, #जिंदगी भी जी का #जंजाल है,बवाल ही बवाल हैं, शरीर केवल हाड़ मांस का #कंकाल है....) ब:- क्या चल रहा है आज कल!!!??!! मैं:- ,,,,,,,कुछ नहीं,,,,,

read more

Ambika Mallik

#जंजाल Mili Saha Sethi Ji Anshu writer R K Mishra " सूर्य " vineetapanchal 0 poonam atrey Ashtvinayak Bhavana kmishra Poonam Awasthi Anjana Thakur riaa tiwari dewaria India Bhavana kmishra ___सनातनी___योद्धा ........(विद्रोही जी)........!!! Anil Ray MIND TALK Poonam Suyal Kirti Pandey Savita Suman Gyanendra Pandey

read more

Amit Singhal "Aseemit"

AnuWrites@बेबाकबातें

#selflove हम थे #मासूम से, दिल भी #नादान था , लोग बातों में हमको उलझाने लगे । #दुनियादारी से हमको सबक यूं मिला , अब तो गुलज़ार भी...समझ आने लगे । ढूंढते शब्दार्थ , हम तो #शब्दकोश में ,

read more
हम थे मासूम से, दिल भी नादान था ,
लोग बातों में हमको उलझाने लगे ।
दुनियादारी से हमको सबक यूं मिला ,
अब तो गुलज़ार भी...समझ आने लगे ।

ढूंढते शब्दार्थ , हम तो शब्दकोश में ,
शब्द जंजाल बनकर सताते रहे ।
बात कोई कुछ करें , घूरते हम रहे ,
अब तो हम खुद भी बातें बनाने लगे ।

बैठकर रात भर , चांद तकते थे हम ,
लोग दिन में भी तारें दिखाते रहे ।
जब से समझे है‌ हम ,  आसमानों के खेल ,
हम भी ग्रह और नक्षत्र बताने लगे ।

सबसे पहले पहुंचते थे , महफ़िल में हम ,
मेजबानों में हमको गिनाते रहे ।
फिर तजुर्बे से हमको सलाह यह मिली ,
अब तो महफ़िल में देरी से जाने लगे ।

रास्तों पर भी चलने से , डरते थे हम ,
चौक-चौराहे हमको भटकाते रहे ।
खोकर खुद को ही ढूंढा है इस भीड़ में ,
अब तो हम सबको रस्ते बताने लगे ।

©Anu...Writes #selflove 

हम थे #मासूम से, दिल भी #नादान था ,
लोग बातों में हमको उलझाने लगे ।
#दुनियादारी से हमको सबक यूं मिला ,
अब तो गुलज़ार भी...समझ आने लगे ।

ढूंढते शब्दार्थ , हम तो #शब्दकोश में ,

Ramkishor Azad

#जंजाल #इक्स #वक्त #जींदगी #फस #Shayar #viral #Trading #चाहत #RSS sing with gayatri Sajandeep Muste-e- Khaak Miss khan Anshu writer Sheetal

read more

कवि मनोज कुमार मंजू

जुबां पर झूठ
आपस में फूट
जी का जंजाल बना देता है
प्यार दिखावे का

©कवि मनोज कुमार मंजू #झूठ 
#फूट 
#जंजाल 
#दिखावा 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मँजू 
#SAD

Poonam Ritu Sen

For you my mom ❤

आज ले रही थी सिसकियाँ छुप कर अपनों से,
घुट रही थी खुद के ही फंसे जंजालों में,
कोस रही थी कुछ ना कर पायी मुश्किल हालातों में,
तभी एक प्यारी सी आवाज़ आयी मेरे कानों तक
फेरा उन्होंने अपना हाथ मेरे सिर में,
रुक गए आँसूं मेरे , एक स्पर्श से ही उनके,
भूल गयी मैं सारा दर्द उसी पल में,
सो गयी यूँ ही अपना सिर रख उनके गोदी में,
जैसे आराम की नींद मिल गयी हो उनके आँचल में,
आंखें खुली तब महसूस किया मैं तो हूँ जन्नत में   #love u #mom
#rest #YQbaba #YQdidi
#NaPoWriMo
#सिसकियाँ #घुट #जंजाल #कोस #मुश्किल #हालात #प्यारी #आवाज #हाथ #सिर #आँसू #स्पर्श #दर्द #भूल #पल #गोद #आराम #नींद #आँचल #आंखें #महसूस #जन्नत #ममत्व #dearmom #DearMom

Raushan

दुनियां बनाने बाले क्या तेरे मन में समाई.... #जिंदगी #जाल #जंजाल #yqdidi #yqhindi #yqtales

read more
ज़िन्दगी के जाल में
फंस गए हम जंजाल में
कभी चाहत के पीछे 
कभी उसे पूरी करन को
भागते गए,रातों को जागते गए
कभी किताब को तकिया बनाया
कभी बस दो कौर ही खाया
अब चलते-चलते थक रहा हूँ
मालूम नहीं किस ओर जा रहा हूँ
है कहीं कोई मंजिल भी मेरी या 
सुकून की तलाश में भागे जा रहा हूँ
हांसिल क्या होगा इस सफर में
कोई साथ देगा क्या इस डगर में!?
 दुनियां बनाने बाले क्या तेरे मन में समाई....
#जिंदगी #जाल
#जंजाल #yqdidi #yqhindi #yqtales

its vku baba9671

read more
बचपन की यारी 👉❤इस्क  बुरा  #जंजाल  जगत  मे 
    #तुङवा  दे स 👬#यारी न 
💘mr.vku 💘
fb_group💘लाडो ❣️आशिक❣️कोना ❣️शायर❣️हूँ💘

Poonam Aggarwal'मीता'

आने वाला पल क्या तुम लेकर आए थे 
क्या तुम लेकर जाओगे 
यह जग मोह माया का 
झूठा एक जंजाल रे 
कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ 
सीरत पर दे ध्यान रे 
आने वाला पल क्या हो 
कोई ना जान पाए रे 
अच्छे कर्म ही तेरे मानव
जग में ऊंचा नाम दिलाए रे। #आने_वाला_पल #जग#मोह_माया
#जंजाल#कर्तव्य#सीरत#मानव
#nojotoapp#nojotohindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile