Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best प्रतिध्वनि Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्रतिध्वनि Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपेशोला की प्रतिध्वनि कविता का भावार्थ, प्रतिध्वनि meaning in hindi, पेशोला की प्रतिध्वनि कविता, पेशोला की प्रतिध्वनि,

  • 8 Followers
  • 7 Stories

Juhi Grover

वहाँ ध्वनि प्रतिध्वनि की गूँज,
कण कण में विराजमान थी।
गूँज रहा था लहरों का संगीत,
और प्रतिध्वनि में थी मधुरता।

चाहतों का बहता था समन्दर,
और प्रतिध्वनि में थी शीतलता।
वो तेरी मुस्कुराहट का अंदाज़,
और मन की पावन चंचलता।

सांझ का रूप दिखलाता नभ,
और उसके रंगों की सुन्दरता।
मन भावन था प्रकृति का शोर,
शान्त हुई थी मनकी विह्वलता।

तेरी न मौजूदगी में भी ध्वनि ही,
तेरी चाहत ही महसूस हुई थी।
वहाँ ध्वनि प्रतिध्वनि की गूँज तो
कण कण में ही विराजमान थी। #ध्वनि 
#प्रतिध्वनि
#विराजमान
#yqdidi
#yqbaba
#yqquotes
#yqpoetry
 #yqchallenge

Ashutosh Varun Raj

यह संगीत और उसकी प्रतिध्वनि,

आज फिर कोई खुशनसीब हुआ हैं।
 #संगीत #प्रतिध्वनि #खुशनसीब #yourquote #yqbaba #yqdidi #avr

Ekta Gour

तेरे बातों कि गुँज 
आज भी दिल को 
सुनाई देती हैं
तेरे होने का एहसास
हमेशा दिला ते रहती हैं
 #प्रतिध्वनि #गूँज

Divyanshu Pathak

https://youtu.be/VTFxVs6hnRw 💐💐💐 01. जय श्री राम --------------------- वासना में लिप्त थी एक गंधर्व सी जो कामना। मदयुक्त होकर हर रहा था प्रेम की आराधना।। ज्ञान और संस्कार का जो था बड़ा विद्वान वह।

read more
प्रतिध्वनि के स्वर ने
रचनाओं की प्रभावशीलता बेजोड़ कर दी।
मैं आदर्णीय उषा शर्मा जी और श्री के.के
तिवारी जी सहित सम्पूर्ण टीम का आभारी
रहूँगा। https://youtu.be/VTFxVs6hnRw
💐💐💐
01. जय श्री राम
---------------------
वासना में लिप्त थी एक गंधर्व सी जो कामना।
मदयुक्त होकर हर रहा था प्रेम की आराधना।।

ज्ञान और संस्कार का जो था बड़ा विद्वान वह।

sanjana ranjan

प्रतिध्वनि
जब आप कोई गलत काम करते हो तो उसका प्रतिध्वनि खुद को सुनाई देता है
मगर इंसान उसे अनसुनी कर देता है
सच्चे व्यक्ति की प्रतिध्वनि 
चुनाव मे नेताओं की झूठे वादों की प्रतिध्वनि
दुःख की घडी में हल्की सी खुशियों की हवा की प्रतिध्वनि
शांत पहाड़ियों में बर्फीली हवाओं की प्रतिध्वनि
सारी प्रतिध्वनि लोगों को विचलित करती है। #प्रतिध्वनि#napowrimo#yqdidi
20/30

Rajnish Shrivastava

भूल नहीं पाता मैं उनके शब्दों की अभिव्यक्ति
जो कभी मेरे करीब आकर वो अक्सर कहा करते थे

उन शब्दों की प्रतिध्वनि सुनाई पड़ती है मेरे कानो में
जो खुश होकर वो मुस्कराते हुए मुझसे बयां करते थे #प्रतिध्वनि #NaPoWriMo#yqdidi

Kundan Kumar Mallick

मैं शुष्क हृदय में नमी ढूँढता हूँ
मैं शुष्क नयन में नदी ढूँढता हूँ
मानवता जब भौतिकता से घिर जाती है
मैं मौन लिए प्रतिध्वनि ढूँढता हूँ।।

-- कुन्दन कुमार मल्लिक #प्रतिध्वनि

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile