Find the Best ध्वनि Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutध्वनि का गुम हो जाती है, ध्वनि कहां गुम हो जाती है, ध्वनि विज्ञान क्या है, महाप्राण ध्वनि क्या है, नक्कारे की ध्वनि का पर्यायवाची,
Anekanth B
ध्वनि निकली है ह्रदय से, अब प्रतिध्वनि की प्रतीक्षा है चंद्रोदय हो चूका सूर्य से समर कर, यह कैसी परीक्षा है #ध्वनि #YQdidi
Anekanth Bahubali
ध्वनि निकली है ह्रदय से, अब प्रतिध्वनि की प्रतीक्षा है चंद्रोदय हो चूका सूर्य से समर कर, यह कैसी परीक्षा है #ध्वनि #YQdidi
Juhi Grover
वहाँ ध्वनि प्रतिध्वनि की गूँज, कण कण में विराजमान थी। गूँज रहा था लहरों का संगीत, और प्रतिध्वनि में थी मधुरता। चाहतों का बहता था समन्दर, और प्रतिध्वनि में थी शीतलता। वो तेरी मुस्कुराहट का अंदाज़, और मन की पावन चंचलता। सांझ का रूप दिखलाता नभ, और उसके रंगों की सुन्दरता। मन भावन था प्रकृति का शोर, शान्त हुई थी मनकी विह्वलता। तेरी न मौजूदगी में भी ध्वनि ही, तेरी चाहत ही महसूस हुई थी। वहाँ ध्वनि प्रतिध्वनि की गूँज तो कण कण में ही विराजमान थी। #ध्वनि #प्रतिध्वनि #विराजमान #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqpoetry #yqchallenge
CalmKazi
टिप टिप बरसे है, कल कल बहे है । नीर वही है ध्वनि कहे है ।। #ध्वनि #YQBaba #YQDidi #CalmKaziWrites #हिंदी #नज़्म #जल #नीर #तोय #वारि #Water
Roohi Bhargava
पेड़ों पर गुनगुनाते पक्षी नदियों में बहता पानी उगते सूरज की लाली यूँ ध्वनि करते हुए आती है सवेरे की लाली। #ध्वनि #YQDidi Good morning :)
Roohi Bhargava
इस दुनिया में माँ की आवाज़ सी मधुर ध्वनि कोई नहीं।। #ध्वनि #YQBaba
Vidhi
"हर्श्व, दीर्घ और प्लुत से वाणी जन्म लेती कभी मधुर ध्वनि बन कर, तो कभी कर्कश शोर बन कर्ण और अंतर्मन से, अपनी चुहलबाजियां करतीं मग़र कवि उनसे बड़ी ज़्यादती करता शोर और ध्वनि को परे हटा कर ख़ामोशी को गुंजायमान करता रचना, सृजन और कृति को, सन्नाटे के पहर में ही बुलाता वाणी फ़िर नाराज़ हो जाती उसके मुख से निकल कर फ़िसल जाती कविता को अर्थ से अनर्थ पे ले जाती आलोचक के गले में घुसकर, उसकी कलम को रफ़्तार देती कविता की हर पंक्ति को तीव्र सुर में नकार देती" #ध्वनि #वाणी #शोर #सन्नाटा #ख़ामोशी #कवि #आलोचक #YQdidi #YQbaba
Sumaiya Irshad
उसके शब्दों की ध्वनि अक्सर मेरे कहानियों में गुंजती है।। YourQuote Didi #ध्वनि
YourQuote Didi #ध्वनि
read moreV PANDA
कुछ दिन थोड़ा और हम दूर होते नाक की धुन से जिंदगी बच जाती .. ©V PANDA #ध्वनि प्रदूषण #Cassette
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 15 - राधे-श्याम का कुआँ 'इस कुऐँ में राधेश्याम कहना होता है। राधेश्याम कहो।' मेरे साथी ने मुझे प्रेरित करते हुए स्वयं कुएं में मुँह झुकाकर बड़ी लम्बी ध्वनि से कहा 'रा-धे-श्या-म।'
read more