Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इलाही Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इलाही Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकलामे इलाही में शमसुद्दूहा, ज़िक्र ए इलाही, तौहीद ए इलाही, दीने इलाही धर्म, कलामे इलाही,

  • 8 Followers
  • 28 Stories

Imran Ilahi

क़ौम की फिक्र अब मुझे सोने ही कहाँ देती है बढ़ती हुई बेबसी अब मुझे रोने ही कहाँ देती है लिख रहा हूं कि शायद क़ौम मेरी जाग जाए पर क़ौम की बेहिशी अब लिखने ही कहाँ देती है जुल्म ओ सितम खामोशी में रहकर सह रहे है  तानाशाहों की हुकूमत अब बोलने ही कहाँ देती है हर तरफ से घिर चुके है हम बातिल की किलेबंदी में हुकूमत राज अपने सितम के कहने ही कहाँ देती है 

read more
 क़ौम की फिक्र अब मुझे सोने ही कहाँ देती है 
बढ़ती हुई बेबसी अब मुझे रोने ही कहाँ देती है 
लिख रहा हूं कि शायद क़ौम मेरी जाग जाए 
पर क़ौम की बेहिशी अब लिखने ही कहाँ देती है
जुल्म ओ सितम खामोशी में रहकर सह रहे है 
तानाशाहों की हुकूमत अब बोलने ही कहाँ देती है
हर तरफ से घिर चुके है हम बातिल की किलेबंदी में
हुकूमत राज अपने सितम के कहने ही कहाँ देती है 

Imran Ilahi

ग़ज़ल👇👇 हाल ए दिल लिखते लिखते रूह भी तड़फड़ाने लगी  तन्हाई भी शामिल होकर मुझमे बेचैनी बढ़ाने लगी  अश्क़ क्यो बहाऊं मैं अब उस बेवफा की याद में 

read more
 ग़ज़ल👇👇
हाल ए दिल लिखते लिखते रूह भी तड़फड़ाने लगी 

तन्हाई भी शामिल होकर मुझमे बेचैनी बढ़ाने लगी 


अश्क़ क्यो बहाऊं मैं अब उस बेवफा की याद में 

Imran Ilahi

#Shayari

read more
आरजुएं दिल की तन्हाई में फ़ौत हो गईं 
मानो मेरे ज़िस्म ओ रूह की मौत हो गईं

हाल ए अजयित सुनाऊँ तो सुनाऊँ किसको 
हर लम्हा मेरी कातिल मेरी मौत हो गईं

मेरी आँखों मे अश्क़ ठहरते ही जा रहे है 
ज़िन्दगी मेरी अब मुझसे ख़फ़ा हो  गई 

वादे किया करते थे जो कभी मुझसे वफ़ा का
आज क्यो उनको मुझसे नफरत सी हो गई 

पलकों पर अश्को की मिक़दारें छलक रही है 
शायद गमो की आहटों की आमद हो गई 

वक़्त दर वक़्त हालात मेरे गिरते जा रहे है
क्यो ये ज़िन्दगी #इलाही तुझसे बेखबर हो गई

✍️Imran Ilahi #shayari

Satyam Pardeshi

बोहोत देर लगीं साहाब इलाही से मुंह फेरने में,
फिरसे रुबरु हुयें तो कहीं सजदा न कर बैठे.

#सत्यम Shree #इलाही #सजदा #इबादत 
#Gazal_of_shree #instagram

K F RANA

शबों में उठकर आइना देखना तुम्हे चैन नही पड़ता क्या
बुतखानों में झुकते सर तुम्हे ख़ुदा से डर नही लगता क्या #NojotoQuote #इलाही

Umar Shaikh

#नफस फरमाने इलाही - अल्लाह ने जो हज़रत आदम को जन्नत में एक पेड़ के करीब जाने और इस का फल खाने मना किया था हुकमे इलाही - अल्लाह ने जो फरिश्तों और इब्लिस को आदम को सजदा करने का हुक्म दिया था #Nafs ,

read more
 #नफस
फरमाने इलाही - अल्लाह ने जो हज़रत आदम को जन्नत में एक पेड़ 
                       के करीब जाने और इस का फल खाने मना किया था

हुकमे इलाही - अल्लाह ने जो फरिश्तों और इब्लिस को आदम को 
                    सजदा करने का हुक्म दिया था

#Nafs , #Nojoto

umar SHAIKH

#नफस फरमाने इलाही - अल्लाह ने जो हज़रत आदम को जन्नत में एक पेड़ के करीब जाने और इस का फल खाने मना किया था हुकमे इलाही - अल्लाह ने जो फरिश्तों और इब्लिस को आदम को सजदा करने का हुक्म दिया था #Nafs ,

read more
 #नफस
फरमाने इलाही - अल्लाह ने जो हज़रत आदम को जन्नत में एक पेड़ 
                       के करीब जाने और इस का फल खाने मना किया था

हुकमे इलाही - अल्लाह ने जो फरिश्तों और इब्लिस को आदम को 
                    सजदा करने का हुक्म दिया था

#Nafs , #Nojoto

रॉकी चौटाला

💔

read more
इलाही क्या तिलस्म अता किया अलीफ़ - बे पढ़ा नहीं तूने शायर भी बना दिया

इलाही - खुदा 
तिलस्म - जादू
अलीफ़ बे - उर्दू( ‍क, ख, ग) 💔

Himanshu Motghare

Happy Independence Day...#hemansh14

read more
'बँटवारा'

देश इलाही मेरा देश इलाही
खानाबदोश फिर रहा हर राही
रूह पुरानी मगर हौसला जवाँ,तो बिस्मिल ना हुआ कोई कारवाँ
रास्तो में लाख काटें हो चुभे,पर मिला अपने हक का हिंदुस्ताँ
मिट्टी देश की जो लागा ली माथे पर,इबादत ना दूसरी किसीने की
हाँ आज़ादी मिल गई आखिर,लेकिन मिटी ना कसक वो सीने की
हर एक मज़हब का खुदा अब देता है ये गवाही
देश इलाही मेरा देश इलाही
खानाबदोश फिर रहा हर राही

खौफ़ज़दा अंगारों में,हर शहर घिरा तलवारों में
आबरू देश में बहनों की,बिकी खुले बाज़ारो में
कतरा कतरा लहू वो बहता,हिंदू मुस्लिम सबसे कहता
भाई भाई को देख कर,कभी नज़र ए इताबी न रहता
अगर बँटवारा ना होता,कोई इंसान हारा ना होता
अगर देश का बँटवारा ना होता
नेताओं के दबाव में फुटी हिंदुस्तान की ये सुराही
देश इलाही मेरा देश इलाही
खानाबदोश अब फिर रहा हर राही

होश में न होते तो गर्मजोश ना होते,राहों में घर उनके यूं खामोश ना होते
अपनों से अलग होकर औरतें,बच्चे,बूढ़े अपने ही देश में दहशत में ना सोते
ना पैगाम गूँजता गलियारों में,ना बहता लहू बहारों में
फतवा जो निकाला गया,न पिघलता हिंदुस्तान बँटवारो में
हिंदू मुस्लिम ना होते दूर,अगर जिन्नाह को ना चढ़ता फितूर
रहता ना कोई इंसान मज़बूर
मुक्कमल वतन चाहा था,ऐसी आज़ादी किसी ने ना चाही
देश इलाही मेरा देश इलाही
खानाबदोश अब फिर रहा हर राही
 Happy Independence Day...#hemansh14

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile