Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best यकडीडी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best यकडीडी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 7 Stories

रिंकी✍️

घर है , घर में है कमरे कमरे है घर में चार रिश्ते है , है रिश्तेदार परिवार के नाम पर है चल रहा कारोबार रसोई है एक

read more

घर है , 
घर में है कमरे
कमरे है घर में चार 
रिश्ते है , 
है रिश्तेदार
परिवार के नाम पर 
है चल रहा कारोबार 
रसोई है एक 
लेकिन चूल्हे अनेक
जलते है एक दूजे से 
रखते है चेहरे पर हँसी फेक
मुँह बंनाते है 
आग लगाते है 
देख कर एक दूसरे ,
हँसते है फिर फुसफुसाते है
बनाबटी , ढकोशले चेहरे पर चेहरा लगा कर
अपनो में रह कर  
अपनो को लड़बाते है
जरूरत में अपनो के , जी चुराये
पकड़े न पाव , है खुद को छुपाये
कहते है ..!
अजी हम तो इनके भाई ताया कहलाते है
रिश्तों के नाम पर कारोबार चलाते है
✍️रिंकी ऊर्फ चंद्रविद्या 




 घर है , 
घर में है कमरे
कमरे है घर में चार 
रिश्ते है , 
है रिश्तेदार
परिवार के नाम पर 
है चल रहा कारोबार 
रसोई है एक

रिंकी✍️

कदम बढ़ते ही रुक गए
अजी ये क्या आप झुक गए
दो दो कदम पर थक जाते हैं
वक्त से पहले ही क्यो टूट गए
ये क्या आप तो
खिलने से पहले ही सूख गए
मिट्टी लीजिये 
गीला कीजिये
एक घरौंदा फिर से बनाइये
थोड़ी उम्मीद थोड़ा विश्वास
थोड़ा उत्साह 
थोड़ा थोड़ा करके हर चीज़ मिलाइए
नई नई ख़्वाहिशो के साथ 
एक नई दुनिया 
आइये बैठिए एक पल मेरे साथ 
मैं यूँ ही नही बक बक किये जाता हूं
मैं तुम्हे यूँ ही नही समझाता 
पूछते हो मैं कौन हूँ ?
मैं तुम हूँ
✍️रिंकी
 #हमारीज़िन्दगी #यकदीदी #यकबाबा #यकडीडी #यकबाबा

Ahel Choudhury

खिलौनों का क्या हैं, आज टूटा तो कल बाज़ार से नया ख़रीद लेंगें। पर आप तो मेरे भरोसे को ही खिलौना समझने की गुस्ताख़ी कर बैठे।  #यकडीडी #यकहिन्दी  #yqdidi #yqbaba #trust #broken #shatteredtrust #toy

Anupama Jha

#यकडीडी#धनक# सुंदर धरा, सुंदर गगन महसूस कर रही ये निश्छल पवन प्रभाकर की प्रभा निराली मुझ संग हर्षित,प्रकृति सारी

read more
धनक

(कविता अनुशीर्षक में) #यकडीडी#धनक#

सुंदर धरा, सुंदर गगन
महसूस कर रही
ये निश्छल पवन
प्रभाकर की प्रभा निराली
मुझ संग
हर्षित,प्रकृति सारी

Rishu

तुम्हें नही लगता रिशु तुम ज्यादा लिखते हो?
जितनी असलियत है, उससे ज्यादा दिखते हो?
तुम्हें नही लगता, जो पढ़ता है वो सच्चाई जानता है?
या फिर तुम अपनी हुनर ए शायरी की रोटियां सेंकते हो?
तुम्हे नही लगता दुनिया तुझसे ज्यादा समझदार है?
और तुम खां म खां, गला फाड़ते हो, चीखते हो?
या तुम्हे तलब है वाह वाही की, तारीफों की,
जो अपनी किसी बात पे नही टिकते हो? #yqbhaijan #यकडीडी  #yqdidi

Diversity channel

आपकी इन अदायों से हम घायल है
खूबसूरती के हम दीवाने है
मेरी ख्योहिश है कि तुम्हारे कदमो में महफ़िल सज़ा दे
चांद सितारों से  तुम्हारा दामन भर दे 
तुम्हारे हर दर्द को अपना बना ले
वस आप हमें अपने कदमो पर आने का एक मौका देदे........
 

     #महफ़िल #अदाएं #यकडीडी #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqhindi #yqiotd

Pratistha Verma

एक कच्चे धागे में
शक्ति छुपी अपार ।
प्रेम के बंधन से,
बांधा है संसार ।। #राखी #रक्षाबंधन ##यकडीडी #yqdidi #yqbaba #love #brother #sister

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile