Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best डाँट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best डाँट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutडाँट meaning in hindi, डाँट का अर्थ,

  • 15 Followers
  • 109 Stories

Pankaj

#माता_पिता #की #डाँट #Sangeeta Gupta sonahhh Anupriya /A To Z amazing videos Mr_Mangita_

read more

CalmKazi

जिनको मिलती है वो समझते हैं, माँ से कुछ सुनने के लिए लड़ते हैं । #Triveni #CalmKaziShorts - चटखारे ले कर पढ़ें #calmkaziwrites #yqbaba #yqdidi #Hindi #Mom #Scold #हिंदी #माँ #डाँट #सहम #मैं #खुशी #त्रिवेणी

read more
तब डर से शून्य में ताकता,
आज खुशी से हकबकाता हूँ ।

माँ की डाँट से आज भी सहम जाता हूँ ।। जिनको मिलती है वो समझते हैं,
माँ से कुछ सुनने के लिए लड़ते हैं ।

#Triveni #CalmKaziShorts - चटखारे ले कर पढ़ें 

#CalmKaziWrites #YQBaba #YQDidi #Hindi #Mom #Scold #हिंदी #माँ #डाँट #सहम #मैं #खुशी #त्रिवेणी

जीत की नादान कलम से...

शीर्षक - डाँट

डाँट जीवन का मार्ग प्रशस्त करती है,
पर उस डाँट के भी कुछ नियम होने चाहिये।
डाँट ज़िंदगी की ग़लतियों में सुधार लाती है,
पर उस डाँट की भी एक मर्यादा होनी चाहिये।।

डाँट हरपल की बालमन में ढीठपन ला देती है,
पर उस डाँट में भी कुछ सीख होनी चाहिये।
डाँट इंसान को tit for tat सी लगती है,
पर उस डाँट में भी धैर्य व सामंजस्य होना चाहिये।।
©® जितेन्द्र विजयश्री पाण्डेय "जीत" #जीतकीनादानकलमसे #डाँट

@AshiYaduvanshi

#mumma#or#Mai 😍

read more
DaughtersDay मम्मा से कुछ ऐसा है रिश्ता, 
डाँटे वो चाहे जितना भी, 
ये आँखे हंसती रहती हैं। 
पर जब मैं गुस्सा हो जाऊँ उनसे तो, 
मुझे मनाने को आगे पीछे वो रहती हैं।
 गुस्से से मेरे वाकिफ़ है वो, 
सामान अगर बिख़रा हो तो, 
ना सोचेंगी, ना पूछेंगी, 
बस झट से वो ये कह देंगी, 
ये काम तो बस इसका ही है। 
वो कभी मेरी माँ होती हैं,
 तो कभी उन्हें मइया मैं कहती हू, 
पर फिर भी ना सुने अगर मुझे वो, 
तो नाम भी उनका लेती हूँ।
 जब देर से घर मैं आती हूँ,
 उन्हें फ़ोन नहीं कर पाती हूँ,
 तो सवाल यही बस उनका होता है, 
फ़ोन दिलाया गया क्यों है?
 जब खबर भी ना कर पाती हो। 
पहुँचने से पहले घर मेरे, 
चिंता में डूबी रहती हैं। 
नज़रें तो दरवाजे पर, 
पर मन मे मुझको सोचा करती हैं।
 पर देख सुरक्षित घर मुझको, 
उनकी वो चिंता डाँट बन जाती है।
मम्मा से कुछ ऐसा है रिश्ता,
 उनकी डाँट ही प्यारी लगती है।
 गोलू मोलू है मम्मा मेरी,
 उनकी हंसी ही दुनिया मे सबसे प्यारी लगती है ।।।।।।
@ashiyaduvanshi #mumma#or#mai 😍

Piya Rathore

बचपन में उनके कपड़े पहनने की जिद्द किया करती थी अब बड़ी हो गयी हूँ फिर भी वही आदत है बचपन में बहुत झगड़ते थे हम जब मेरी गलती होती थी तो मै डरती थी तब वो मुझे डाँट से बचा लिया करते थे मेरे हिस्से की डाँट वो सुन लिया करते थे वक़्त बीतता गया हम तीनों भाई बहन बड़े हो गए भैया अपने काम की वजह से हमसे दूर गये मुझे याद तो बहुत आती है उनकी बस मै किसी से कहती नही हूँ..कभी कभी रोना भी आ जाता है..पर मम्मी पापा के सामने बताती नही हूँ फिर उन्हें भी याद आने लगती है।

read more
🌹💖भैया💖🌹
रक्षाबंधन


(👇अनुशीर्षक👇) बचपन में उनके कपड़े पहनने की जिद्द किया करती थी
अब बड़ी हो गयी हूँ फिर भी वही आदत है
बचपन में बहुत झगड़ते थे हम जब मेरी गलती होती थी
तो मै डरती थी तब वो मुझे डाँट से बचा लिया करते थे
मेरे हिस्से की डाँट वो सुन लिया करते थे
वक़्त बीतता गया हम तीनों भाई बहन बड़े हो गए
भैया अपने काम की वजह से हमसे दूर गये
मुझे याद तो बहुत आती है उनकी बस मै किसी से कहती नही हूँ..कभी कभी रोना भी आ जाता है..पर मम्मी पापा के सामने बताती नही हूँ फिर उन्हें भी याद आने लगती है।

Virendra Singh Sisodiya

#OpenPoetry चाँद की गोदी मैली है ।
तारे देख मुझे करते ठिठोली है ।
डाँट दे ना इनको आके 
तू माँ क्यों इतनी भोली है ।

सारा जहान आँख दिखाता है ।
सिसक मेरा सारा बदन जाता है ।
डाँट दे ना इनको आके ।
तुझसे कैसे माँ देखा जाता है ।

कांटो की ऊँगली थामी है ।
ऐसी क्या मुझमें ख़ामी है ।
डाँट दे ना इनको आके ।
क्यों माँ ना भरती तू हामी है ।

ख़ुशी चिढ़ा चिढ़ा के खाते है ।
नींदे उड़ा उड़ा कर जाते है ।
डाँट दे ना इनको आके ।
क्यों माँ बस लम्हे ही वापस आते है ।

दर्द की बातें बस तर्ज़ हुई है ।
जीने में ज़िन्दगी क्यों क़र्ज़ हुई है ।
डाँट दे ना इनको आके ।
क्यों माँ ना फिक्रें अब मर्ज़ हुई है ।

ये आँखों में भरते तीखा उजाला है ।
मन इनका घनघोर काला है ।
डाँट दे ना इनको आके ।
क्यों माँ इतने नाज़ों से पाला है । #OpenPoetry  #माँ #world

Yashu Diary

प्रिय नानू और मेरे चाहने वालो । ये नानू और कोई नही मेरी बहन हैं जो की आज मेरे पास नही हैं । इसका नाम तो मैंने तब सोच लिया था जब मैं बड़ा हुआ और मुझमे समझ आयी की काश मेरी बहन होती तो मैं उसका नाम नानू रखता । आज कुछ बाते कर के दिल को हल्का करने की सोच रहा हूँ कमी बहूत खलती हैं पर हक़ीक़त से दूर कैसे जाऊ की बचपन से उसका साथ कभी मिला ही नही,महसूस आज हुआ जब मैं बड़ा हुआ की काश एक बहन जरूर होती ।

read more
मेरी बहना

(जिसके साथ मेरा रिश्ता जमीं से फलक तक का हैं)






Read in Caption प्रिय नानू  और मेरे चाहने वालो ।

ये नानू और कोई नही मेरी बहन हैं जो की आज मेरे पास नही हैं ।
इसका नाम तो मैंने तब सोच लिया था जब मैं बड़ा हुआ और मुझमे समझ आयी की काश मेरी बहन होती तो मैं उसका नाम नानू रखता ।

आज कुछ बाते कर के दिल को हल्का करने की सोच रहा हूँ 

कमी बहूत खलती हैं पर हक़ीक़त से दूर कैसे जाऊ की बचपन से उसका साथ कभी मिला ही नही,महसूस आज हुआ जब मैं बड़ा हुआ की काश एक बहन जरूर होती ।

MayanK

#microtale #HugDay_वाली_फीलिंग ओए सुनो पगली क्या याद है तुम्हें जब तुमने एक बार अपने पैरों को थोड़ा ऊंचा उठाकर मेरे लबों तक पहुँचने की एक नाकाम कोशिश की थी और इस नाकाम कोशिश के बाद शरमाकर तुम मेरे सीने से लगी थी, वो पल भला मैं कैसे भूल सकता हूँ...!!! और याद है वो दिन जब तुम्हें तुम्हारी माँ ने किसी बात को लेकर डाँट लगाई थी तुम्हें और उस डाँट का गुस्सा तुमने मेरे ऊपर निकाला था । उस दिन तो मैं परेशान हो गया था कि आखिर आज हो क्या गया था तुम्हें और फिर मेरे हज़ारों बार पूछने के बाद बताया था तुमने म

read more
मेरे अधूरेपन को पूरा होने का एहसास कराया था मुझे...
मैं भी मुक़म्मल-सा हो गया था 
जब तुमने अपने सीने से लगाया था मुझे ।।

( रचना अनुशीर्षक में पढ़ें )
👇👇👇👇👇 #NojotoQuote #MicroTale

#HugDay_वाली_फीलिंग

ओए सुनो पगली
क्या याद है तुम्हें जब तुमने एक बार अपने पैरों को थोड़ा ऊंचा उठाकर मेरे लबों तक पहुँचने की एक नाकाम कोशिश की थी और इस नाकाम कोशिश के बाद शरमाकर तुम मेरे सीने से लगी थी, वो पल भला मैं कैसे भूल सकता हूँ...!!!

और याद है वो दिन जब तुम्हें तुम्हारी माँ ने किसी बात को लेकर डाँट लगाई थी तुम्हें और उस डाँट का गुस्सा तुमने मेरे ऊपर निकाला था । उस दिन तो मैं परेशान हो गया था कि आखिर आज हो क्या गया था तुम्हें और फिर मेरे हज़ारों बार पूछने के बाद बताया था तुमने म

MayanK

#microtale #Teddy_Day_वाली_फीलिंग मुझे याद है ये दिन, अभी पिछले साल की ही तो बात है Valentine Week का चौथा दिन था Teddy Day...हम दोनों ही अपने इस डिजिटल Valentine Week को Enjoy कर रहे थे । हां कभी कभी लगता था कि हमे इस वक़्त में एक-दूसरे के साथ होना चाहिए था पर हमारे दरमियां प्रेम के जज़्बात हमारे बीच की दूरियों को बिल्कुल भी महसूस नही होने दे रहे थे । लेकिन इस दिन मैंने तुम्हें जानबूझकर Wish नही किया था पता है क्यों क्योंकि मुझे जलन होती थी तुम्हारे उस Teddy Bear से, क्योंकि मुझसे ज्यादा तो वो

read more
Ideal love quotes  पिछले साल की तरह इस साल भी मैं फिर से
तुम्हें Teddy Day विश करना चाहता हूँ

जिससे तुम अपने सारे Secret,
अपने सारे सुख-दुःख शेयर करती थी ना

हाँ, मैं ज़िंदगी भर के लिए तुम्हारा
वही Teddy Bear बनना चाहता हूँ ।।

(रचना अनुशीर्षक में पढ़ें)
👇👇👇👇👇 #NojotoQuote #MicroTale

#Teddy_Day_वाली_फीलिंग

मुझे याद है ये दिन, अभी पिछले साल की ही तो बात है Valentine Week का चौथा दिन था Teddy Day...हम दोनों ही अपने इस डिजिटल Valentine Week को Enjoy कर रहे थे । हां कभी कभी लगता था कि हमे इस वक़्त में एक-दूसरे के साथ होना चाहिए था पर हमारे दरमियां प्रेम के जज़्बात हमारे बीच की दूरियों को बिल्कुल भी महसूस नही होने दे रहे थे । लेकिन इस दिन मैंने तुम्हें जानबूझकर Wish नही किया था पता है क्यों क्योंकि मुझे जलन होती थी तुम्हारे उस Teddy Bear से, क्योंकि मुझसे ज्यादा तो वो

deepak sahu

तू डाँट या फुसला ले मुझे,
तू खुदा हैं तो सीने से लगा ले मुझे।।
                      -दीपकप्रेमी'विरह' @खुदा 
#डाँट #फुसला #सीने #लगा #मुझे #तू #nojotohindi #nojotovoice #sher #shayari #2liner #deepakpremi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile