Ideal love quotes पिछले साल की तरह इस साल भी मैं फिर से तुम्हें Teddy Day विश करना चाहता हूँ जिससे तुम अपने सारे Secret, अपने सारे सुख-दुःख शेयर करती थी ना हाँ, मैं ज़िंदगी भर के लिए तुम्हारा वही Teddy Bear बनना चाहता हूँ ।। (रचना अनुशीर्षक में पढ़ें) 👇👇👇👇👇 #NojotoQuote #MicroTale #Teddy_Day_वाली_फीलिंग मुझे याद है ये दिन, अभी पिछले साल की ही तो बात है Valentine Week का चौथा दिन था Teddy Day...हम दोनों ही अपने इस डिजिटल Valentine Week को Enjoy कर रहे थे । हां कभी कभी लगता था कि हमे इस वक़्त में एक-दूसरे के साथ होना चाहिए था पर हमारे दरमियां प्रेम के जज़्बात हमारे बीच की दूरियों को बिल्कुल भी महसूस नही होने दे रहे थे । लेकिन इस दिन मैंने तुम्हें जानबूझकर Wish नही किया था पता है क्यों क्योंकि मुझे जलन होती थी तुम्हारे उस Teddy Bear से, क्योंकि मुझसे ज्यादा तो वो तुम्हारे करीब रहता था । मुझे यूं लगता था जैसे हमारे प्रेम भरे जज़्बातों की वजह से उसमें भी जान आ गयी हो । दिन भर तुम उसे अपने साथ रखती थी और रात में भी । लेकिन धीरे-धीरे मैंने उस Teddy से जलन करना छोड़ दिया था जब से बताया था तुमने मुझे कि "जब कभी-कभी तुम्हारी बेहद याद आती है तो मैं इसे तुम्हारा प्रतिरूप मानकर इसे अपने सीने से लगाकर सो जाती हूँ और इससे अपने सारे Secret भी शेयर करती हूँ ।" तब लगभग मैंने हंसते हुए कहा था "पागल तो नही हो गयी हो तुम, बिल्कुल बच्चों जैसी हरकतें कर रही हो..??" लेकिन मेरे इतना कहते ही तुम गुस्से से लगभग फट पड़ी थी मेरे ऊपर "हाँ, पागल हो गयी हूँ मैं तुम्हारे प्यार में...मिलना चाहते हैं हम दोनों पर फिर भी नही मिल सकते । हाँ, मालूम है मुझे वास्तविकता में हम जल्दी नही मिल सकते, मैं तुम्हें अपनी बाहों में नही भर सकती पर कम से कम इसे तुम्हारा प्रतिरूप मानकर इसे गले से लगाकर तुम्हें महसूस तो कर ही सकती हूँ...!!" ऐसा कहते-कहते लगभग रो पड़ी थी तुम और साथ मे डांटती भी जा रही थी तुम मुझे । लेकिन उस वक़्त मैं चुपचाप निःस्तब्ध-सा सुन रहा था तुम्हारी डाँट को और मेरे लिए उस डाँट के पीछे छिपे तुम्हारे उस निश्छल और निःस्वार्थ से प्रेम को, जिसे उस वक़्त सिर्फ मैं महसूस कर रहा था ।।