Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सहम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सहम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसहमा का अर्थ in english, सहमत means in hindi, सहमकर meaning in hindi, सहमत meaning in hindi, सहमकर meaning in tamil,

  • 30 Followers
  • 55 Stories

Poonam Ritu Sen

" है एक सपना सहमी सी निगाहों में " बेचैन है ये दिल मेरा तुम्हारा दीदार करने, ये पलकें भी इंतज़ार कर रही उस पल की तलाश में होगा कितना हसीन वो आलम, जब हाथ तुम्हारा होगा मेरे हाथ में, सिमट सी जाएगी मेरी दुनिया, चंद लम्हो की उस मुलाकात में, पता मुझे भी है कि तू भी तड़प रहा, उन लम्हो की नुमाइश में, ए वक्त!

read more
" है एक सपना इन सहमी सी निगाहों में "

बेचैन है ये दिल मेरा तुम्हारा दीदार करने,
ये पलकें भी इंतज़ार कर रही उस पल की तलाश में
होगा कितना हसीन वो आलम, 
जब हाथ तुम्हारा होगा मेरे हाथ में,
सिमट सी जाएगी मेरी दुनिया, 
चंद लम्हो की उस मुलाकात में,
पता मुझे भी है कि तू भी तड़प रहा, 
उन लम्हो की नुमाइश में,
ए वक्त!
कर तू भी हमारी मदद, 
जरा जल्दी चल लेकर हमें उस राह में,
धड़कनों को दे जा सुकून, 
जो है बरसो से इसकी ख्वाहिश में,
सम्हाल लेना तुम मुझे 
अगर आंसू बह जाये इस खुशी में,
भूल जाउंगी मैं ये दुनिया,
तेरे प्यार की उस मुस्कराहट में,
अब "यही है सपना इन सहमी सी निगाहों में"
  " है एक सपना सहमी सी निगाहों में "

बेचैन है ये दिल मेरा तुम्हारा दीदार करने,
ये पलकें भी इंतज़ार कर रही उस पल की तलाश में
होगा कितना हसीन वो आलम, जब हाथ तुम्हारा होगा मेरे हाथ में,
सिमट सी जाएगी मेरी दुनिया, चंद लम्हो की उस मुलाकात में,
पता मुझे भी है कि तू भी तड़प रहा, उन लम्हो की नुमाइश में,
ए वक्त!

CalmKazi

जिनको मिलती है वो समझते हैं, माँ से कुछ सुनने के लिए लड़ते हैं । #Triveni #CalmKaziShorts - चटखारे ले कर पढ़ें #calmkaziwrites #yqbaba #yqdidi #Hindi #Mom #Scold #हिंदी #माँ #डाँट #सहम #मैं #खुशी #त्रिवेणी

read more
तब डर से शून्य में ताकता,
आज खुशी से हकबकाता हूँ ।

माँ की डाँट से आज भी सहम जाता हूँ ।। जिनको मिलती है वो समझते हैं,
माँ से कुछ सुनने के लिए लड़ते हैं ।

#Triveni #CalmKaziShorts - चटखारे ले कर पढ़ें 

#CalmKaziWrites #YQBaba #YQDidi #Hindi #Mom #Scold #हिंदी #माँ #डाँट #सहम #मैं #खुशी #त्रिवेणी

~Úηιqυє :)

क्यूँ मैं तेरे ख्यालों में 
खो सी जाती हूँ . . . .

एक पल की दूरी से ही
सहम सी जाती हूँ . . . .

मुझे कोई इतना तो बता दो कि
मुझे ही ये महसूस होता है . . ..

या प्यार करने के बाद 
सबका हाल यही ह जाता है. . . . !! #ख्याल #सहम #दूरी 
#सrojj #सrojjh

Hat_wL Srj

क्यूँ मैं तेरे ख्यालों में 
खो सी जाती हूँ . . . .

एक पल की दूरी से ही
सहम सी जाती हूँ . . . .

मुझे कोई इतना तो बता दो कि
मुझे ही ये महसूस होता है . . ..

या प्यार करने के बाद 
सबका हाल यही ह जाता है. . . . !! #ख्याल #सहम #दूरी 
#सrojj #सrojjh

Pankaj Singh Chawla

इस कदर छुआ उसने मेरी रूह को अपने अल्फाज़ो से,
जब भी याद करता हूँ सहम जाता हूँ उसकी बातो से।। इस कदर छुआ
#अल्फाज़ #सहम #हिंदी  #touch #words #feel #rooh #याद #yaad #baat
#yqbaba #yqdidi #yq #yourquotes #writer #writing #hindi #yqpaaji #hinglish

Rahul Saraswat

#सहम

read more
कभी सोचकर ही सहम जाता हूं..

उन लोगों का सफ़र कैसे कटता है
जिनके हमसफ़र ही रास्ते में छूट जाते हैं..

उनका दर्द कैसे कम होगा 'फकीर'
जिनके हमदर्द ही वादों से मुकर जाते हैं.. #सहम

Drg

ज़माने में वो चंद लोग मिलें थे मुझे, समझने लगे थे वो मेरी चुप्पी को सहम के बैठी रहती थी, घर के किसी कमरे मे कभी, आज उन्हीं की बदौलत, मैं अब कुछ कह सुन लेती हूँ खींच कर लाए थे मुझे हज़ारों लोगों के बीच,इसी उम्मीद पे कि शायद थोड़ा हँस बोल लूँ

read more
कभी रो देती, कभी हंसने लगती, विडंबना भरे हालातों पर, 
जिसे दुनिया समझा, वही दुनियादारी का पाठ पढ़ाने बैठ गया

(Read in caption) ज़माने में वो चंद लोग मिलें थे मुझे, 
समझने लगे थे वो मेरी चुप्पी को

सहम के बैठी रहती थी, घर के किसी कमरे मे कभी, 
आज उन्हीं की बदौलत, मैं अब कुछ कह सुन लेती हूँ 

खींच कर लाए थे मुझे हज़ारों लोगों के बीच,इसी उम्मीद पे कि शायद थोड़ा हँस बोल लूँ

Dr Manju Juneja

नोजोटो पर इतने डरावने किस्से कहानियो को पड़ा तो मैं डर गई 
डर के मारे मैं सोफे पर दुबक गई 
ऐसा लगा हलक में कुछ फस गया 
बचपन का किस्सा याद कर सहम गई 
याद आ गई वो पीर बाबा वाली बात याद 
सर्दियों में कितना डरावना लगता था वो घर के पीछे का रास्ता 
पढ़ने जाते थे उस रास्ते से अपने चाचा के घर 
रात के सात या आठ बजे थे 
वो  ठीक पीर बाबा के बाजू में पड़ती थी डाक्टरनी की कोठी 
  सफेद कपड़ो में खड़ा था पेड़ के नीचे एक छोटा सा आदमी 
मैं उसे देखकर बहुत डर गई
उस कोठी में रहती थी किराए पर मेरी सहेली 
जब मैं पीछे के रास्ते से घर जाने लगी  तो उसे 
इस तरफ भी पाया 
डर के मारे  मैंने उसकी दीदी को बताया 
फिर उनकी छत से वो आदमी मैंने उन्हें दिखाया 
हमने उसे अंदर पीर बाबा में अंदर जाते हुए देखा 
उसकी दीदी और मैं छत पर खड़े रहे 
 जब सुना उसकी मम्मी ने तो दो चार औरतों ने जाकर पीर बाबा में देखा 
पर वहां अंदर कोई नही था  
 पर ऐसे कैसे हो सकता था 
   डर के मारे कई रात सोई नही थी
उस रास्ते से अकेले जाने से थी डरती
कौन था आज भी ये सोचती हूँ 
कहीं वो सच मे पीर तो नही था

©Dr Manju Juneja #horror #peerbaba #ghar #रास्ता #बचपन #सहम #नोजोटो #कहानियां #किस्से 

#Anhoni

Anand Prakash Nautiyal tnautiyal

सहम जाते हैं,तेरी गली में,जब हम जाते हैं,
यादों की जंजीर से जकड जाते हैं,
तेरी गली में,जब हम जाते हैं।

सहम जाते हैं,जब तुझे महसूस करते हैं,
थम जाते हैं,उन एहसास को महफूज करते हैं,
सहम जाते हैं,तेरी गली में जब हम जाते हैं।

©Anand Prakash Nautiyal #सहम#जाते हैं

#BengalBurning

its.arpit

#jasbaat 🌹Adhoori Khwahish🌹

read more
#सहम उठते हैं #कच्चे_मकां
 पानी के #खौफ़ से
#महलों की #आरज़ू है 
कि #बरसात_तेज हो ..
😢😢

@rpit✍️ #jasbaat 🌹Adhoori Khwahish🌹
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile