Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ट्यूशन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ट्यूशन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutट्यूशन की, ट्यूशन का मतलब, ट्यूशन और ट्यूशन, spelling of ट्यूशन, ट्यूशन इन हिंदी,

  • 10 Followers
  • 61 Stories

Anuradha T Gautam 6280

#ट्यूशन..🖊️अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻‍♀️

read more

Gumnam Shayar Mahboob

वही गलती थी वही भूल थी मेरी
वही कांटा और वही फूल थी मेरी
तालीम मिल रही थी सिर्फ मुहब्बत की 
वही ट्यूशन और वही स्कूल थी मेरी #गलती #भूल #कांटा #फूल 
#ट्यूशन #स्कूल 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

Neerav Official

हर तरफ पढाई का साया है,
किताबों मैं सुकून किसने पाया है,
लड़के तो जाते हैं ट्यूशन में लडकियां देखने,
और मास्टर कहता है,
देखो बेचारो को इतनी बरसात में भी पढने आया है!

©Neerav Official #पढाई #किताबों #लड़के #ट्यूशन #लडकियां #मास्टर #बेचारों #बरसात #पढने 

#Morningvibes

Ankur Goswami

#ट्यूशन - अंकुर गोस्वामी

read more
खता इतनी हैं हम मानते हैं कि तुझे हद से ज्यादा चाहते हैं
 
और यूं ही हर रोज हम टकराते नहीं है तेरे ट्यूशन का टाइम जानते हैं #ट्यूशन - अंकुर गोस्वामी

Sahil Khan

#उसकी_छोटी_बहन 

पीर का दिन है मेरी छुट्टी का
और ये दिन तय शुरू से बिल्कुल नहीं
चार या पाँच साल के अन्दर 
इसमें तब्दीलियां भी आई है 
जैसे यमुना विहार की जानिब 
अपनी  छुट्टी जुमे को करते थे 
आज फिर अपने कारखाने से 
मैं निकलकर जो रोड़ पर आया 
देखता हूं कि उसकी छोटी बहन 
तेज़ रफ़्तार जल्दी जल्दी से 
बिन किसी डर के अपने घर की तरफ 
जा रही थी मगर कहाँ और क्यूँ 
उसके अब्बू ने वो मकां बेच दिया 
अब इधर जाके ये करेगी क्या 
बस यही देखने की खातिर तो 
उसके पीछे ही चल दिया था मैं 
कि इन्होंने नया मकां शायद
मुस्तफाबाद में लिया होगा 
मुस्तफाबाद पार करके नया
अब पुराने में आ गए थे हम
उस गली से जो रोड़ दिखता था 
वो करावल नगर का रस्ता था 
उसकी छोटी बहन तो बेचारी 
देखता हूँ कि इस इलाके में 
सिर्फ ट्यूशन ही पढने आई है 
सिर्फ ट्यूशन ही पढने आती है
आएशा जब कहीं  मिलेगी मुझे 
मैं उसे एक बात बोलूँगा 
लडकियों का मकान से अपने 
एक प्वाइंट छः किलोमीटर 
पढने जाना सही नहीं जानाँ 
ये  फकत एक नज़्म है मेरी 
ये खुदा की वही नहीं जानाँ


#साहिल_इस्लाम_वाजिदपुरी #कविता

Nilesh ( Darde Shayri )

वो बदनाम सी लड़की ( Part 1 ) यह कहानी मेरे एक दोस्त से जुड़ी हुई हैं ! जिसे मैं कहानी का रूप दे रहा हूं ! उम्मीद है आपको पढ़ कर अच्छा लगेगा ! वो बहुत ज्यादा खूबसूरत लड़कियों में से नहीं थी, लेकिन उसकी आंखों का रंग धूप में बदल जाता था, बिल्कुल जैसे नागिन के आंखों का बदलता है। मैं उसका असली नाम नहीं लिख सकता क्योंकि शायद वो बदनाम सी लड़की कहीं और बदनाम ना हो जाए।

read more
 वो बदनाम सी लड़की ( Part 1 )


यह कहानी मेरे एक दोस्त से जुड़ी हुई हैं !
जिसे मैं कहानी का रूप दे रहा हूं !
     उम्मीद है आपको पढ़ कर अच्छा लगेगा !

वो बहुत ज्यादा खूबसूरत लड़कियों में से नहीं थी, लेकिन उसकी आंखों का रंग धूप में बदल जाता था, बिल्कुल जैसे  नागिन के आंखों का बदलता है। मैं उसका असली नाम नहीं लिख सकता क्योंकि शायद वो बदनाम सी लड़की कहीं और बदनाम ना हो जाए।

Vikash Kumar

शोक नही रहा अब हमे #इश्क #मोहबब्त का... वरना आज भी #गाँव की गौरी पनघट पे और शहर की #छोरी #ट्यूशन पे हमारा #इन्तजार करती है

read more
शोक नही रहा अब हमे #इश्क #मोहबब्त का... 
वरना आज भी #गाँव की गौरी पनघट पे और 
शहर की #छोरी #ट्यूशन पे हमारा #इन्तजार करती है

प्रथमेश विशाल

 #साईकिल #धूप #स्कूल #follow #सायरी #comment #मित्र #चॉकलेट #फूल #दोस्ती #ट्यूशन #book #notebook #giving #taking #मोरपंख #गुलाब #बातें #दोस्ती #प्यार

Krishna Kamekar

* ती माझ्या ट्यूशन मध्ये.... * ती माझ्या ट्यूशन मध्ये, माझ्या सोबतच शिकते, पण कधी लक्षच दिल नाही तिच्याकडे, आणि मला माहित पण नाही की, माझ्या सोबत दिवसभर online बोलणारी तीच असते. ती माझ्या ट्यूशन मध्ये, माझ्या सोबतच शिकते,

read more
* ती माझ्या ट्यूशन मध्ये.... *
ती माझ्या ट्यूशन मध्ये,
माझ्या सोबतच  शिकते,
पण कधी लक्षच दिल नाही तिच्याकडे,
 आणि मला माहित पण नाही की,
माझ्या सोबत दिवसभर online बोलणारी तीच असते.
ती माझ्या ट्यूशन मध्ये,
माझ्या सोबतच  शिकते,

JALAJ KUMAR RATHOUR

यारो ये आँखे नम हो जाती है जब जब तुम्हारी याद आती है
ना ही कोई text और ना ही कोई misscall आती है
पर whatsapp पर तुम्हारी dp रोज बदल जाती है शायद तुम busy हो गये हो
पर तुम्हारे इन्तजार में आज भी मेरी बनायी मैगी ठण्डी हो जाती है 
कमीनो मुझे शायर और आशिक कहने वाली आवाजे अब नही आती है
शायद वो अब किसी को शानू और बेबी कहने में जाती है
यारो ये आँखे नम हो जाती है जब जब तुम्हारी याद आती है
वो हाॅस्टल की राते वो ठेले वाले पराठे
वो चाय की चुस्की और सुत्ता के साथ व्हिस्की
सब याद आते है पर कमीनो तुह्हारे काॅल नही आते है
जूनियरो को साईकिल पर जाते देख मुझे अपने ट्यूशन के दिन याद आते है
चलो यार आज फिर से फिजिक्स की ट्यूशन में उस पगली से दिल लगाते है 
भूलकर सभी Bonds हम Free electron बन जाते है 
यारो आज भी सपनो में कैलकुलस के formule आते है
पर तुम्हारे काॅल नही आते
कल तक जिसको तू कहता था मेरी भाभी 
आज कोई का फिर चुरा रहा था उसके होठो की लाली
friendship or valentine day तो अब भी आते है 
पर Bc ना ही तुम्हारे काॅल और ना ही उस पगली के मैसेज आते है 
कभी कहते थे पूरी दुनिया साथ में घूमेगें
मुझे तेरे वो वादे आज भी याद आते
अब तो हम सिर्फ office से घर के ही चक्कर लगाते है
भाईयो सच में वो दिन बहुत याद आते है
अब तो वो भरी महफिल में मिल जाये तो सिर्फ मुस्कराते है
हमें अपना बताने से मुकर जाते है जिनसे घण्टो किया करते थे बाते
अब उनके Miss call भी नही आते उनको छोङो पर यारो
 इस दिल मे दर्द बेहिसाब हो जाता है जब तुम्हारे काॅल नही आते है.......
........ #जलज_कुमार®


 #यारो_की_मिस_कॉल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile