Find the Best धूप Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसाये में धूप की समीक्षा, साये में धूप का प्रकाशन वर्ष, साये में धूप का अर्थ, धूप में तपती जमीन पर, मेरे हिस्से की धूप,
Anuradha T Gautam 6280
Neel
White न सोंचो, न समझो, न देखो, न भालो, भरो धूप मुट्ठी में, ऊपर उछालो.... कहो सांझ से, तेरी चाहत में हूं मैं, चांदनी रात में, मुझको आकर सम्हालो। बादलों को बुलाकर के, कह दो कि बरसो, धरा से कहो, बूंदें खुद में समा लो.... थोड़ी बेफिकरी से जीकर तो देखो, भरी रेत दिल में जो, उसको निकालो।। 🍁🍁🍁 ©Neel #धूप 🍁
#धूप 🍁
read moreदिनेश कुशभुवनपुरी
White दोहा धूप ताड़ना दे रही, तांडव करता स्वेद। भूमि वेदना झेलती, मेघ जताता खेद॥ ©दिनेश कुशभुवनपुरी #दोहा #धूप #स्वेद
Shashi Bhushan Mishra
धूप से खिलवाड़ घातक, प्यास से मर गया चातक, ढूँढते फिरते हैं ठण्डक, परेशाँ सब वृद्ध जातक, नर्क जैसी यातना यह, बन गया हर कोई पातक, एक सा है असर सब पर, रहे अनपढ़ या हो स्नातक, सृष्टि की समदृष्टि सब पर, ज्ञान समता बोध द्योतक, भटकना पड़ता जगत में, बंद कर ले भाग्य फाटक, पात्र हैं हम सभी 'गुंजन', ज़िन्दगी है एक नाटक, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ▪︎प्र▪︎ • ©Shashi Bhushan Mishra #धूप से खिलवाड़ घातक#
#धूप से खिलवाड़ घातक#
read moreमुसाफिर
धूप तो तेरे शहर में भी है, धूप तो मेरे शहर में भी है। तेरे शहर की धूप मुझे ठंडक पहुंचती है, मेरे शहर की धूप मुझे हर पल जलाती रहती है। ©मुसाफिर #धूप
aaj_ki_peshkash
Black "जब हर चुनौती हो आसपास, और मन हो उदास-सा, तब भी ताकतवर बनकर, खड़े रहो क़ायम-सा। कठिनाईयों से लड़ते हुए, मजबूती से सम्भालो हाथ, क्योंकि जीवन के सफ़र में, हर पथ पर होगा रुकावटों का साथ। धूप में भी हौसला ना हारे, चलो साथ-साथ उस ख्वाबों की राहे, क्योंकि आगे है राह तुम्हारी, कोशिश से ही होंगी मंजिल हमारी।" ©aaj_ki_peshkash "जब हर #चुनौती हो आसपास, और #मन हो उदास-सा, तब भी #ताकतवर बनकर, खड़े रहो क़ायम-सा। कठिनाईयों से लड़ते हुए, मजबूती से सम्भालो #हाथ , क्योंकि #जीवन के #सफ़र में, हर पथ पर होगा रुकावटों का साथ। #धूप में भी #हौसला ना हारे, चलो साथ-साथ उस ख्वाबों की राहे, क्योंकि आगे है राह तुम्हारी, #कोशिश से ही होंगी #मंजिल हमारी।"
"जब हर #चुनौती हो आसपास, और #मन हो उदास-सा, तब भी #ताकतवर बनकर, खड़े रहो क़ायम-सा। कठिनाईयों से लड़ते हुए, मजबूती से सम्भालो #हाथ , क्योंकि #जीवन के #सफ़र में, हर पथ पर होगा रुकावटों का साथ। #धूप में भी #हौसला ना हारे, चलो साथ-साथ उस ख्वाबों की राहे, क्योंकि आगे है राह तुम्हारी, #कोशिश से ही होंगी #मंजिल हमारी।"
read moreJashvant
धूप हालात की हो तेज़ तो और क्या माँगो किसी दामन की हवा ज़ुल्फ़ का साया माँगो उस से क्या कम है किसी के रुख़-ए-ज़ेबा की ज़िया माह-ओ-ख़ुरशीद से क्यूँ उन का उजाला माँगो जिस के बा'द और न रह जाए तमन्ना कोई माँगना हो जो ख़ुदा से वो तमन्ना माँगो ख़ूब है दर्द की लज़्ज़त ये बड़ी दौलत है ज़ख़्म-ए-दिल के लिए मरहम न मुदावा माँगो जिस से छाई हुई हालात की ज़ुल्मत छट जाए तुम तो ख़ुर्शीद हो ख़ुद से वो उजाला माँगो गर शब-ए-ग़म को सहर चाहो बनाना 'आसी' किसी सलमा से ज़िया-ए-रुख़-ए-ज़ेबा माँगो ©Jashvant #Pattiyan#धूप और बदन Ek Alfaaz Shayri vineetapanchal Andy Mann PФФJД ЦDΞSHI Geet Sangeet
Amit Singhal "Aseemit"
पूरे चाँद से भी ज़्यादा है सुंदर, मेरे सनम का मुखड़ा रूप का। उत्साह भर देता मन के अंदर, जिस तरह एक टुकड़ा धूप का। ©Amit Singhal "Aseemit" #एक #टुकड़ा #धूप #का