Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पढने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पढने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअग्रेजी पढने के नियम, अंग्रेजी पढने का नियम, पढने का अर्थ, अग्रेजी पढने का तरीका, पढने वाली शायरी डाउनलोड,

  • 9 Followers
  • 60 Stories

Neerav Official

हर तरफ पढाई का साया है,
किताबों मैं सुकून किसने पाया है,
लड़के तो जाते हैं ट्यूशन में लडकियां देखने,
और मास्टर कहता है,
देखो बेचारो को इतनी बरसात में भी पढने आया है!

©Neerav Official #पढाई #किताबों #लड़के #ट्यूशन #लडकियां #मास्टर #बेचारों #बरसात #पढने 

#Morningvibes

Neha

Understand ####......nojoto Hindi ####🖊📖

read more
आज के इस दौर में किसी को पढने या समझने 
मत बैठना .......साहब,
उसे समझने,पढने  मे तुम्हारी जिंदगी गुजर जायेगी.... 
या 
कही न कही खुद को भूल बैठोगे...., Understand ####......nojoto Hindi ####🖊📖

Raj Kumar Meena

#OpenPoetry ...?

read more
अरे भइया ....ओरो
कि स्टोरी #पढने# अच्छा 
अपनी स्टोरी 
बनाने पर ध्यान दें ...! #OpenPoetry ...?

Rohit Bairag

read more
मै मेरे दिल की बाते उसे अक्सर बोल कर ही कहता हुँ।
क्यो कि आँखे उसे पढने नही आती।
कभी कोशिश ही नही कि उसने मुझे जानने कि।
और वो कहती है कि हस्ती मेरी उसे समझ नही आती।
मै कैसे कहु , कि वो बेफवा है।
इश्क तो सिर्फ मैने ही किया है।
इस आशिकी मै वो कही नजर ही नही आती।
मै मेरे दिल की बाते उसे अक्सर बोल कर ही कहता हुँ।
क्यो कि आँखे उसे पढने नही आती।

                                                           - रोहित बैरागी-

Sahil Khan

#उसकी_छोटी_बहन 

पीर का दिन है मेरी छुट्टी का
और ये दिन तय शुरू से बिल्कुल नहीं
चार या पाँच साल के अन्दर 
इसमें तब्दीलियां भी आई है 
जैसे यमुना विहार की जानिब 
अपनी  छुट्टी जुमे को करते थे 
आज फिर अपने कारखाने से 
मैं निकलकर जो रोड़ पर आया 
देखता हूं कि उसकी छोटी बहन 
तेज़ रफ़्तार जल्दी जल्दी से 
बिन किसी डर के अपने घर की तरफ 
जा रही थी मगर कहाँ और क्यूँ 
उसके अब्बू ने वो मकां बेच दिया 
अब इधर जाके ये करेगी क्या 
बस यही देखने की खातिर तो 
उसके पीछे ही चल दिया था मैं 
कि इन्होंने नया मकां शायद
मुस्तफाबाद में लिया होगा 
मुस्तफाबाद पार करके नया
अब पुराने में आ गए थे हम
उस गली से जो रोड़ दिखता था 
वो करावल नगर का रस्ता था 
उसकी छोटी बहन तो बेचारी 
देखता हूँ कि इस इलाके में 
सिर्फ ट्यूशन ही पढने आई है 
सिर्फ ट्यूशन ही पढने आती है
आएशा जब कहीं  मिलेगी मुझे 
मैं उसे एक बात बोलूँगा 
लडकियों का मकान से अपने 
एक प्वाइंट छः किलोमीटर 
पढने जाना सही नहीं जानाँ 
ये  फकत एक नज़्म है मेरी 
ये खुदा की वही नहीं जानाँ


#साहिल_इस्लाम_वाजिदपुरी #कविता

Ankit Mishra

अनछुआ

read more
मैं..
मैं भी चाहत में किसी कि पढने को खुली किताब था,
पर
जो बचा रह गया पढने से उससे वो ख्वाब था। #NojotoQuote अनछुआ

Subhash Regar

मासुम की मासुमियत तो देखो... 
खुद को जला घर का चुल्हा जला रहा है वो... 
खिलौने से खेलने की उम्र मे...
खुद की जि़दगी से खेल रहा है वो... 
किताब पढने की उम्र में... 
घर का बोझ उठा रहा है वो... 
छोटु है साहब

लेकिन वो पढना चाहता है... 
कुछ करना चाहता है... 
जिम्मेदारी की जगह उसको किताबे दे दों... 
पढने दो ज़िन्दगी का बोझ ना दो...
वो छोटु है साहब...
उसे बस पढने दो साहब...!! Stop Child Labour 
#nojoto #nojotohindi #baat #stopchildlabour #stop #childlabour #zindgi

Suraj Kumar

तू घर से बाहर तो निकल, कंधे पे बस्ता तो उठा, एक जि़द तो कर कि, तूझे पढने जाना है। समाज कुछ भी कहे, परिवार भी तेरे खिलाफ हो, लेकिन तूझे पढने जाना है।

read more
तू घर से बाहर तो निकल,
कंधे पे बस्ता तो उठा,
एक जि़द तो कर कि,
तूझे पढने जाना है।

समाज कुछ भी कहे,
परिवार भी तेरे खिलाफ हो,
लेकिन तूझे पढने जाना है।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile