Find the Best मदिरा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमदिरा का अर्थ, मदिरा का पर्यायवाची, शराब और मदिरा, मदिरा समानार्थी शब्द, शराब मदिरा,
AJAY NAYAK
मदिरा हम भी उस महफ़िल में होंगे, जहां चांदनी रात के साये में, मस्ती होगी, गीत होंगे, संगीत होंगे, दोस्तों के बीच अच्छे तराने होंगे। एक हाथ में कांच का गिलास होगा, एक हाथ में साथी का हाथ होगा, सामने खड़ा एक साकी होगा, जो गिलास को समय पर रंगता होगा। कुछ अच्छी बातें होंगी, तो थोड़ी बहुत नोकझोक होगी, निकलेंगे हम वहां से गरम मिजाज़ में, अगले दिन फिर एक टेबल पर होंगे । कुछ तो बात है इस मदिरा में, जो छलकते ही पूरा पूरा बिखर जाता है पर कभी अपना गुणधर्म नही है छोड़ता तीस मिली में भी कमाल दिखा जाता है । जो जो जाता है इसके साए में वह उसका होकर रह जाता है बस एक घूंट कंठ से उतरते ही दुश्मन भी दोस्त बन जाता है । मैं भी अब सोच रहा हूं थोड़ा लेकर इसे अंदाजू साकी से कहकर भर लूं अपना गिलास। चख लूं दोस्तों के साथ इसका स्वाद देख लूं क्यों है यह दुनिया में विशेष जो भी जाता है इसके आगोश में, वह कैसे? ऊंच नीच, अमीर गरीब का, भूल जाता है भेद । –अjay नायक ‘वशिष्ठ’ ©AJAY NAYAK #Wine #मदिरा मदिरा हम भी उस महफ़िल में होंगे, जहां चांदनी रात के साये में, मस्ती होगी, गीत होंगे, संगीत होंगे, दोस्तों के बीच अच्छे तराने होंगे।
Sujit Kumar Kar
The old monk have magical powers. It can simply beat COVID 19 by intense concentration. मेरे सामने जो स्वस्थ सज्जन बैठे थे, वे कह रहे थे - आपको मालूम है, वह आदमी शराब पीता है? मैंने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने फिर कहा - वह शराब पीता है। निंदा में अगर उत्साह न दिखाओ तो करने वालों को जूता-सा लगता है। वे तीन बार बात कह चुके और मैं चुप रहा, तीन जूते उन्हें लग गए। अब मुझे दया आ गई। उनका चेहरा उतर गया था। मैंने कहा - पीने दो। वे चकित हुए। बोले - पीने दो, आप कहते हैं पीने दो?
मेरे सामने जो स्वस्थ सज्जन बैठे थे, वे कह रहे थे - आपको मालूम है, वह आदमी शराब पीता है? मैंने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने फिर कहा - वह शराब पीता है। निंदा में अगर उत्साह न दिखाओ तो करने वालों को जूता-सा लगता है। वे तीन बार बात कह चुके और मैं चुप रहा, तीन जूते उन्हें लग गए। अब मुझे दया आ गई। उनका चेहरा उतर गया था। मैंने कहा - पीने दो। वे चकित हुए। बोले - पीने दो, आप कहते हैं पीने दो?
read more@thewriterVDS
फिर से उड़ चला रे पंछी ये कैसा, नज़रों में बसा है चेहरा ये ऐसा, चेहरे में वो जादू है चेहरा नूर जैसा, मैं तो खींचा चला रे... तेरी ओर। सागर जैसी आंखें हैं पलके हैं किनारा, देख ले जिसको ये आंखें हो जाए मतवाला, चेहरे में वो जादू है चेहरा नूर जैसा, मैं तो खींचा चला रे... तेरी ओर। होंठ गुलाबी जैसे मदिरा में हलचल, मुस्कुराहट सरोवर में खिलता हुआ कमल, चेहरे में वो जादू है चेहरा नूर जैसा, मैं तो खींचा चला रे... तेरी और।। फिर से #उड़ चला रे #पंछी ये कैसा, #नज़रों में बसा है #चेहरा ये ऐसा, चेहरे में वो #जादू है चेहरा #नूर जैसा, मैं तो खींचा चला रे... #तेरीओर। #सागर जैसी #आंखें हैं #पलके हैं #किनारा, देख ले जिसको ये आंखें हो जाए #मतवाला,
Abhishek Vishwakarma
कभी ताल से ताल मिलाकर कभी जाम से जाम पीकर प्याले की हाला को करता हूँ सब काम...😂 ...मद मस्त की कलम से✍️ #मधुशाला #hindi #love #life #lifequotes #मदिरा #yqdidi
#मधुशाला #Hindi love life #lifequotes #मदिरा #yqdidi
read moreTension ko do Pension
जिसको सौ बार देख हैरान हो चुके, फिर एक बार उसे देखने को जी चाहे । चाहे, न चाहे, जाएं जहां, उसकी परछाई मुझे नजर आए वहां । वो मदिरा, मैं साकी, हर बार उसे होंठ लगाने को जी चाहे । --Manas Priya जिसको #सौ बार देख #हैरान हो चुके, फिर एक बार उसे #देखने को जी चाहे । चाहे, न चाहे, जाएं जहां, उसकी #परछाई मुझे #नजर आए वहां । वो #मदिरा, मैं #साकी, हर बार उसे #होंठ लगाने को जी चाहे ।
Lotus banana (Arvind kela)
#आँख के अँधे को दुनिया नहीं दिखती - #काम से अँधे को अपमान नहीं दिखता - #क्रोध का अँधा विवेक शून्य रहता है - #मदिरा के अँधे को अपने से श्रेष्ठ नहीं दिखता - #स्वार्थी स्वयं को दोष रहित मानता है - कमी सभी में होती है किन्तु जिसने खुद की गलतियों को स्वीकारना सीख लिया उससे बड़ा विजेता दूसरा नहीं है - ईश्वर के अलावा कोई भी पूर्ण नहीं है, अपनी कमियों को जानकर उन्हें दूर करना मनुष्य को क्रमशः ईश्वरत्व की ओर अग्रसर करता है ! #LightsInHand
मेरी हानिकारक बीवी
दो चीजें मर्दो को हमेशा अपनी ओर खींचती हैं, #मदिरा की दुकान और #पड़ोसन की मुस्कान ! 😉🥴😄
"Kumar शायर"
बिना अस्त्र-शस्त्र के युद्ध हो रहा, मानो निकल पड़ी हो पूरी कायनात, हर तरफ तबाही का ही मंजर दिख रहा, कदम कदम पर कुदरत का कहर हर शहर हर पहर बरस रहा, कुछ तो तेरे कर्म कुकर्म रहे होंगे ऐ मानव, तभी तो जल सजल होत, मदिरा संग खुद को पवित्र तू कर रहा. ✍️✍️✍️ "Written:- By @ Umesh kumar" #मदिरा संग पवित्राता
#मदिरा संग पवित्राता
read moresmita@ishu
ना जाने कितने गम और थे गीले कि सारी बंदिशे तोड़ चले सब मयखाने की ओर चले........... इसमें भी देसी और अंग्रेजी की भारी भरकम होड़ चले सब मयखाने की ओर चले........... जिनके चल रहे थे मौन व्रत उदासी में अब अब घितपिट अंग्रेजी ताबड़तोड़ चले सब मयखाने की ओर चले........... वर्षों बाद खुली हो जैसे पीने वालों की मधुशाला अडोस पड़ोस अनजानों से भी रिश्ते जोड़ चले सब मयखाने की ओर चले............ थी ना जाने कब से अनबन(कुछ लोगों की) वो मामला भी पीछे छोड़ चले सब मयखाने की ओर चले.......... पुरुषों से आगे महिलाओं की भागीदारी देश की आर्थिक विकास बढ़ाने कोशिश पुरजोर चले सब मयखाने की ओर चले.......…. #मदिरा त्यौहार की ढेरों शुभकामनाएं आप सभी को#👻👻🙈🙈🤣🤣
#मदिरा त्यौहार की ढेरों शुभकामनाएं आप सभी को#👻👻🙈🙈🤣🤣
read more