Find the Best बलात्कारियों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Anjali Jain
पुरुष ऐसा हो सकता है किंतु जब वह भाई, पिता, पुत्र व पति के रिश्ते में रहकर सोचेगा तो वह ऐसा कदम उठाने से पूर्व अपनी बहिन, बेटी, पत्नी या माँ का चेहरा याद करके स्वयं को ही लानत भेज सकता है धिक्कार सकता है।लेकिन यह तब संभव है जब स्वयं पुरुष यह चाहे।वह अपने मन और मस्तिष्क को संस्कारित कर सके।अपने कुविचारों पर नियंत्रण कर सके।स्वयं के परिवार की भी सुरक्षा चाहे। ©अंजलि जैन #बलात्कारियों को मार डालो#०१.१०.२० #Stoprape
#बलात्कारियों को मार डालो०१.१०.२० #Stoprape
read moreAnjali Jain
पहले खुद भी पत्नी से तमीज से पेश आये।घर से ही इस समस्या का समाधान संभव है क्योंकि बलात्कारी के भी माता पिता, भाई बहिन ,पत्नी बेटी सभी रिश्ते होते हैं वे किसी औऱ दुनिया से, अचानक नहीं आ टपकते।क्या बेटी या बहिन को घिन नहीं आएगी ये जानकर कि उनका पिता या भाई बलात्कारी है।उसे वे कैसे घर में बर्दाश्त कर सकती है?ऐसे ही पत्नी व मां कैसे उसे झेल सकती है?हाथ-पांव तोड़कर बाहर निकाले घर से। इसलिए कितना ही सख़्त कानून बना लो,घर परिवार वाले जो दंड दे सकते हैं वह कोई नहीं दे सकता। क्योंकि कोई भी पुरुष, ऐसे अपराधी पुरुष को कतई दंडित नहीं करना चाहेगा क्योंकि वह स्वयं भी उसी मानसिकता का होता है।। P.T.O. ©अंजलि जैन #बलात्कारियों को मार डालो#०१.१०.२० #Stoprape
#बलात्कारियों को मार डालो०१.१०.२० #Stoprape
read moreAnjali Jain
ऐसे हैवानों की मरम्मत के, शुभ काम के लिए भी कभी खतरा उठालो। कम से कम मन को शांति तो मिलेगी।अपने आपको असहाय तो नहीं महसूस करेंगे। लेकिन ऐसे शुभ कामों के लिए तो सोचते ही नहीं।अनर्गल कामों के लिए जल्दी ही हाथा पाई पर उतर जाएंगे ,आगे बढ़ बढ़ कर। ऐसे कई केस देखे हैं जहाँ पीड़िता मर जाती है, मार डाली जाती है या जीवनभर जिल्लत भरी जिंदगी जीती है।उधर बलात्कारी के जीवन पर कोई अंतर नहीं पड़ता।वह मजे से अपने परिवार के साथ जीवन बसर करता है। अपराध ही न हो, इसके लिए माता पिता अपने लड़कों को अच्छे संस्कार दे।पहले तो खुद भी संस्कारी बने।घर में मां, पत्नी ,बहिन, बेटी सभी महिलाओं के साथ तमीज से पेश आना सिखाये। ©अंजलि जैन #बलात्कारियों को मार डालो#०१.१०.२० #Stoprape
#बलात्कारियों को मार डालो०१.१०.२० #Stoprape
read moreAnjali Jain
या कि फिर समाज इतना विवेकी,जागरूक व मजबूत हो जाये कि ऐसे जंगलियों का सब मिलकर बहिष्कार कर सके।समाज की यही तो कमी या कमजोरी कहें कि जब तक आँच खुद तक, खुद के परिवार तक नहीं आती, संवेदन हीन होकर ,मूक दर्शक बना झाँकता रहता है। ज्यादातर ये अपराधी पास-पड़ौसी या परिचित ही होते हैं तो क्यों पुलिस और अदालत का मुँह देखना, -जहाँ अंत तक मुँह ही देखते रहना है-सब पास पड़ौसी ही मिलकर इतनी पिटाई करें कि जीवन भर वह तिल-तिल मरता रहे।अभी कुछ ,कानून हाथ में लेने की बात कहेंगे।क्यों, आपसी लड़ाई झगड़े, नालियां, जमीन जायदाद के मामलों में तो बहुत कानून हाथ में लेते हैं। सिर फुटौव्वल होते हैं।तब कौन पीछे हटता है?सब परिजन, रिश्ते नातेदार, पास पड़ौसी साथ हो जाते हैं।मुकदमे चलते रहते हैं। ©अंजलि जैन #बलात्कारियों को मार डालो#०१.१०.२० #Stoprape
#बलात्कारियों को मार डालो०१.१०.२० #Stoprape
read moreAnjali Jain
बलात्कारी जैसे जुल्मियों का खात्मा कानून द्वारा हर्गिज नहीं हो सकता है क्योंकि कानून में हत्यारे के लिए आजीवन कारावास या फाँसी है पर बलात्कारी जमानत पर छूट जाते हैं या अधिकतम8-10 साल की सजा काटकर रिहा हो जाते हैं। ये हैवानियत तब रुक सकती है जब बलात्कारी बेटे की माँ उससे नाता तोड़ ले।बलात्कारी पुरुष की पत्नी उससे मुँह फेर ले। बहिनें ऐसे भाई को खुद ही काटकर फैंक दे। कोई वकील, बलात्कारी का केस न लड़ेऔर पुलिस भी बलात्कारी को सज़ा दिलाने के लिए कमर कस ले। काश कि, राजनेता और बाहुबली ऐसे बलात्कारियों को बचाने का प्रयास न करे।राजनीति का अपराधीकरण रुक जाए।जब पुलिस को यह निश्चय हो जाये कि अपराधी छूट सकता है तो साहस से, योजनाबद्ध तरीके से उनका एन काउंटर कर दे। ©अंजलि जैन #बलात्कारियों को मार डालो#०१.१०.२० #Stoprape
#बलात्कारियों को मार डालो०१.१०.२० #Stoprape
read moregopal Bajag
रेप पर फाँसी का बिल पास नहीं हो रहा ? क्योंकि वर्तमान में 40 सांसदों पर बलात्कार के केस चल रहे हैं. कड़वा सत्य #बलात्कार #बलात्कारियों #SAD #nojoto #hindi #Nojoto_hindi #2words #trend #history
JOBBYRAJ RG
🙏😭😭😭😭🙏 हाय, रेे भी. रा अम्बेडकर तेरा संविधान 🙏😭😭😭😭🙏 अब तो निर्भया की माँ को ही फांसी दे दो , और दरिंदो का विवाह बचाने वाले वकीलों की बेटियों से करा दो.. JOBBYRAJ #justice#निर्भया #तेरा #इंसाफ#बलात्कारियों #को #फासी #दो 😭😭😭😭😭😭😭😭😭
Rʌvɩ vɘʀɱʌ
Kill the Ravana inside you because अगर हम बलात्कारियों को बीच चौराहों पर जिंदा नहीं जला सकते तो फिर रावण के पुतले को जलाने का ढोंग भी बंद कर ही देना चाहिए। ✍️_Ravi verma #रावण #बलात्कारियों #ढोंग
Arvind Saxena
न बुझा तू बत्तियां, न जला तू मोमबत्तियां झांक अपने अंदर एक बार, देख कहाँ हैं गलतियां... कहाँ गए चीर बढ़ाने वाले भगवान्, कहाँ गए अस्मत बचाने वाले कृष्ण महान रोज रोज होते चीर हरण से,
न बुझा तू बत्तियां, न जला तू मोमबत्तियां झांक अपने अंदर एक बार, देख कहाँ हैं गलतियां... कहाँ गए चीर बढ़ाने वाले भगवान्, कहाँ गए अस्मत बचाने वाले कृष्ण महान रोज रोज होते चीर हरण से,
read moreAyub Savvalakhe
#कोई ऐसा कानून लाया जाए, #बलात्कारियों को जिंदा जलाया जाये... #justice_for_twinkle🙏 #iamayub😢 #nojoto_love #justice_for_twinkle #iamayub
#Nojoto_Love #Justice_for_Twinkle #iamayub
read more