पहले खुद भी पत्नी से तमीज से पेश आये।घर से ही इस समस्या का समाधान संभव है क्योंकि बलात्कारी के भी माता पिता, भाई बहिन ,पत्नी बेटी सभी रिश्ते होते हैं वे किसी औऱ दुनिया से, अचानक नहीं आ टपकते।क्या बेटी या बहिन को घिन नहीं आएगी ये जानकर कि उनका पिता या भाई बलात्कारी है।उसे वे कैसे घर में बर्दाश्त कर सकती है?ऐसे ही पत्नी व मां कैसे उसे झेल सकती है?हाथ-पांव तोड़कर बाहर निकाले घर से। इसलिए कितना ही सख़्त कानून बना लो,घर परिवार वाले जो दंड दे सकते हैं वह कोई नहीं दे सकता। क्योंकि कोई भी पुरुष, ऐसे अपराधी पुरुष को कतई दंडित नहीं करना चाहेगा क्योंकि वह स्वयं भी उसी मानसिकता का होता है।। P.T.O. ©अंजलि जैन #बलात्कारियों को मार डालो#०१.१०.२० #Stoprape