Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best निर्भया Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best निर्भया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनिर्भया के पर्यायवाची, निर्भया का अर्थ, निर्भया का भाववाचक संज्ञा, राहुल गांधी निर्भया, निर्भया case,

  • 95 Followers
  • 281 Stories

Anand Kumar Ashodhiya

#Thinking #निर्भया #nirbhaya निर्भया नई हरयाणवी रागनी हिंदी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कविताएं कविता कोश

read more
निर्भया - नई हरयाणवी रागणी 

वासना के भूखे दरिन्दे, याहडै कदम कदम पै पावैं सैं 
करकै इज्जत तार तार फेर, मौत के घाट पहुँचावैं सैं 

मन्नै पता ना मेरी हस्ती नै, कौण मिटा कै चल्या गया 
मैं तीन साल की बच्ची थी मनै, मौत की नींद सुल्या  गया 
मैं दर्द के मारे रोवण लागी, वो गला घोंट कै चल्या गया 
बेदम हाेकै मेरी आँख पाटगी, वो मनै फेंक कै चल्या गया 
इब रक्त रंजित मेरी लाश पड़ी सब, नैना नीर बहावैं सैं 

दस बारा आज बरस बीतगे, मनै स्कूल में जाती नै 
लुंगाडा की फौज खड़ी रहै, मनै छेड़ें आती जाती नै 
कोए नज़रां तै पाछा करता, कोए घूरै था मेरी छाती नै 
घर वालों को बता सकी ना मैं तो खुद पै ही शरमाती नै 
लूट कै इज्जत घाल कै फाँसी इब पेड्डां पै लटकावैं सैं

बस का सफर हो या रेल यात्रा, सब मेरै ए सटणा चाहवैं थे
सिरफिरे बदमाश अवारा, ना कुराह तै हटणा चाहवैं थे 
हर हालत में मनै घेर कै, मेरै तन कै चिपटणा चाहवैं थे  
पागल कुत्ते के माफ़िक, मेरा माँस नोंचणा चाहवैं थे  
आज मैं भी निर्भया बणा देइ मेरी लाश पै कैंडल जळावैं सैं 

हे पणमेशर तूँ हे बता तनै, यो कुणसा खेल रचाया सै 
औरत होणा ही दुश्वर है तो क्यूं औरत रूप बणाया सै 
सारी गलती नारी देह की, जो मानव मन भटकाया सै 
तेरी माया नै समझ सके ना, ना यो भेद किसै नै पाया सै 
गुरु पाले राम सुरग में जा लिए पर आनंद का ज्ञान बढावैं सैं

कॉपीराइट©️आनन्द कुमार आशोधिया 2024-25

©Anand Kumar Ashodhiya #Thinking #निर्भया #nirbhaya निर्भया नई हरयाणवी रागनी  हिंदी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कविताएं कविता कोश

Insprational Qoute

#हैवानियत #मासुमियत #निर्भया आज यह मासूम की बेदर्द कहानी" सत्य की जीत " कब जीत से पूरी हुई हैं मानो यह पार्ट-2 हैं पार्ट-1 कल के विषय आईना सा दिल मे किया।🙏🙏🙏🙏

read more
थामा एक नारी ने हाथ और दिया कसम पूरी करने का साथ,
पता था उसे उस मासूम की कहानी ,उसमें भी क्या उन्माद से भरा था जज्बात,
उन झूठे हैवानों के झूठ पर करती नित्य आघात,
बार बार वो निर्भया की चीख को करती कोर्ट में हाहाकर,
बताती और रूबरू करवाती कैसे इंसानियत हो गई शर्मशार,
वो पेशे से वकील थी उसकी तीखी थी आवाज,
 खोलती उनके झूठे प्रमाण का राज़,
माँ को ढाढस बंधाती , सत्य को बार बार सभी से परिचय करवाती,
पर हार न मानती,अपने अंदर के सैलाब को ठंडा नही होने देती,
न्यायालय की तारीख पर तारीख़,पुनर्विचार भी रखती हैं,
सब झूठ का पर्दाफ़ाश करके आखिर सत्य की विजय होती हैं,
आखिर निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी 2020 को फांसी की सजा करार होती हैं,
झूठ की हार और सत्य की विजय पर सुनहरी जीत होती हैं,
एक माँ के विश्वास और नारी सम्मान की जीत होती हैं,
पर आज भी यह दिल सोच के धधक उठती ज्वाला,
उन वेहसी दरिन्दों का बीच सड़क पर करे मुँह काला,
पर ये वैधानिक विधियों का उलझनों का जाला,
करता हैं हरदम फैसलों में घोटाला,
लम्बे समय बाद मिली जीत ,क्योंकि आज हुई सत्य की जीत।

Part-2 #हैवानियत #मासुमियत #निर्भया 
आज यह मासूम की बेदर्द कहानी" सत्य की जीत " कब जीत से पूरी हुई हैं मानो यह पार्ट-2 हैं पार्ट-1 कल के विषय आईना सा दिल मे किया।🙏🙏🙏🙏

Insprational Qoute

#हैवानियत #मासूमियत #निर्भया आज यह मासूम की बेदर्द कहानी" सत्य की जीत " कब जीत से पूरी हुई हैं मानो यह पार्ट-2 हैं पार्ट-1 कल के विषय आईना सा दिल मे किया।🙏🙏🙏

read more
चली गई वो मासूम अपने परिवार और इस बेदर्द संसार को छोड़,
हो गई मूक अब वो, नही उसमे कुछ बचा और अंत मे माँ का आँचल लिया ओढ़,
पर अभी उस माँ के सीने में दुग्ध की भांति आग लबरेज़ हो रही थी,
सोच सोच उसकी याद को वो उसके आरोपी को सजा दिलाने की कसम ले रही थी,
बहुत से नेताओं से मिली, मिली महान हस्तियों से,
सब ने सुनी पर साथ न किसी ने दिया उड़ा दिया हवाओं में,
सब शांत हो गए पूरे 7 साल बीत गये,
सबने मिलकर उसकी पुण्यतिथि16 दिसम्बर को हर साल मोमबत्ती जला दिए,
वक़्त के साथ सब भूलते गए औऱ उसकी रात की गहरी चीख दफ़न होती गई,
हर समय एक चौकस सिपाही की भाँति ,माँ कोर्ट में जाती,
बेटी के दोषियों को फाँसी की सजा की गुहार लगाती,
पर उनके चाहनेवाले मक्कार देशद्रोही हर बार की तरह उन्हें बचा ले जाते,
वो माँ नही हार मानी बेशक उसकी आँखो में था पानी,
हर रात वो सुबक सुबक कर रोती याद कर उसकी दर्द कहानी,
दोषियों को हर पल हर क्षण सजा दिलाने की ठानी,
7 साल तक वो कैसे सहन किया,सजा दिलानी थी ये उसकी थी मनमानी,

Part-1 #हैवानियत #मासूमियत #निर्भया 
आज यह मासूम की बेदर्द कहानी" सत्य की जीत " कब जीत से पूरी हुई हैं मानो यह पार्ट-2 हैं पार्ट-1 कल के विषय आईना सा दिल मे किया।🙏🙏🙏

Insprational Qoute

इंसानियत नही रही अब वतन में,
डूब गई गहरे गह्वर के पतन में,
कब जी पाएगी???,कब सुकून की सांस ले पाएगी??,
न जाने कब वो घड़ी आएगी??,
शायद यह सोच अब ये सदियाँ गुजर जाएगी,
कब एक देश की लाज बच पाएगी????
 #रुह #लड़की #girl #hkkhindipoetry #हवस #निर्भया #इंसानियत #दरिंदगी

Gumnaam

Han der to huyi..par aant ho hi gya...congrates nirbhaya😊😊🙂🙂💐💐🙏🙏🙏

read more
आज बड़ा सुकून है हवाओ मे...

#निर्भया










 Han der to huyi..par aant ho hi gya...congrates nirbhaya😊😊🙂🙂💐💐🙏🙏🙏

kavi manish mann

समय पर न्याय न हो तो वो अन्याय हो जाता है।ऐसे अन्याईयों को भी फांसी दो जो इनका सपोर्ट करते हैं वकील और कई बड़ी हस्तियां जो इन्हे बचा रहीं है। इन दरिंदों के पास इतना पैसा कहां से आ रहा है जो एक के बाद एक दया याचिका दायर कर रहे हैं। कौन लोग हैं जो इन्हे बचा रहें है ये जांच का विषय है इसकी जांच होना चाहिए। सरकार से आग्रह है इसकी सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाई हो। #yqdidi #yqquotes #निर्भया #जस्टिस_फ़ॉर_निर्भया #yqnirbhaya

read more
तारीख पर तारीख बदलते देखा है,
उस मां को
एक ही जन्म में कई बार मरते देखा है।

ऐसे वकीलों को जीने का नहीं अधिकार,
जो पैसे की लालच में ज़मीर बेचता है। समय पर  न्याय न हो तो वो अन्याय हो जाता है।ऐसे अन्याईयों को भी फांसी दो जो इनका सपोर्ट करते हैं वकील और कई बड़ी हस्तियां जो इन्हे बचा रहीं है। इन दरिंदों के पास इतना पैसा कहां से आ रहा है जो एक के बाद एक दया याचिका दायर कर रहे हैं। कौन लोग हैं जो इन्हे बचा रहें है ये जांच का विषय है इसकी जांच होना चाहिए। सरकार से आग्रह है इसकी सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाई हो। #yqdidi 
#yqquotes  #निर्भया #जस्टिस_फ़ॉर_निर्भया 
#yqnirbhaya

Banwari lal kumawat

निर्भया नाम मेरा था निर्भयता से मां लड़ी..
ताज के लिए दुनिया ही लड़ी,मेरे मां मेरे लिए लड़ी..
तालीम ए वक्त ने बक्स दिया तहज़ीब से लड़ी..
निर्मल भाव भी क़ाफर हो उठा हर दहलीज पर लड़ी..

रूहे ए मुलाक़ात में मां रो पड़ी।।
नौ माह में ऐसी पीड़ा ना पड़ी।।
हर साल हर खबर तेरी ही पढ़ी।।
हर दिन हर वक्त एक ही तालीम पढ़ी।।

कोर्ट-कचहरी से हर रोज एक ही गुहार। 
मेरी बेटी देश की बेटी को मिले न्याय।
संचार का फैला चारो तरफ जाल।
हर बात में न्याय की ही गुहार ।।

कोर्ट-कचहरी ने दि तारीख पर तारीख।
पता है 7साल 7माह 3दिन तक तारीख।
हर तारीख का नया तरीका अगली तारीख।।
सुनवाई की हर तारीख तक पहुंच गई तारीख।।

न्याय कि देवी ने दिया न्याय मेरा बना मान।
देश कि बेटी सलामत रहे ये ही देश का मान।। #निर्भया #निर्भया_मां_को_सलाम #quotedidi #quote #quotes

Roohi Bhargava

Nominated by Sheel Sindhu I hope it is worth reading. #RIP #निर्भया #yqdidi #yqbaba

read more
किसी को दुख देकर कोई ज़्यादा समय ख़ुश तो ना रहा 
किसी के घर की बाती बुझाकर, 
आज फिर किसी घर के दिए बुझ गए 
आज तो एक तारा खूब चमकेगा 
उनको तड़पते देख कर असीम शांति पाएगा
आज सही मायने में खुद को "निर्भया" साबित करेगा। 
 Nominated by Sheel Sindhu 
I hope it is worth reading. 
#RIP #निर्भया #YQDidi #YQBaba

Anupama Jha

#yopowrimo#poem#yqbaba#yqdidi #निर्भया की गहरी नीन्द ने सबको जगा दिया कितनी गिर सकती है मानवता , यह बता दिया. जिस रावण का जलता है पुतला हर साल उसने तो बस सीता को हरा था ,

read more



निर्भया के नाम : 

(पूरी कविता कैप्शन में)












     #YoPoWriMo#poem#YQbaba#YQdidi
#निर्भया की गहरी नीन्द ने
सबको जगा दिया
कितनी गिर सकती है मानवता ,
यह बता दिया.
जिस रावण का जलता है
पुतला हर साल
उसने तो बस सीता को हरा था ,

Shashi Aswal

हैं आज आई वहीं रात फिर से, जब तुम आँखें चुरा भाग गये थे मुझसे, याद तो होगा ही तुम सबको, क्या कचोटा नहीं तुम को तुम्हारी रूह ने हर रोज आखिर नज़रें मिलाते हो कैसे तुम अपनी घर की औरतों से क्या तुम्हें ख्याल नहीं आता

read more
हैं आज आई वहीं रात फिर से,
जब तुम आँखें चुरा भाग गये थे मुझसे,
याद तो होगा ही तुम सबको,
क्या कचोटा नहीं तुम को
तुम्हारी रूह ने हर रोज
आखिर नज़रें मिलाते हो कैसे 
तुम अपनी घर की औरतों से
क्या तुम्हें ख्याल नहीं आता 
मेरे रज से लथपथ तड़पता 
नग्न शरीर सर्द से लड़ता 
खैर मैं भी किससे बात कर रही
जिनका रज पानी हैं बन चुका... हैं आज आई वहीं रात फिर से,
जब तुम आँखें चुरा भाग गये थे मुझसे,
याद तो होगा ही तुम सबको,
क्या कचोटा नहीं तुम को
तुम्हारी रूह ने हर रोज
आखिर नज़रें मिलाते हो कैसे 
तुम अपनी घर की औरतों से
क्या तुम्हें ख्याल नहीं आता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile