Find the Best अफ़साने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Unconditiona L💓ve😉
अरे यार.. !! अब और कितनी पोस्ट करूँ,, 🙄 एक ही तो दिल❤ और दिमाक हैं ! इन दिनों वो भी किसी में उलझा हुआ हैं !!😊 🌺कुछ नहीं बस, ख़ुद को थोड़ी सुलझानी है ☺️☺️ . . . . #ज़िन्दगी #यार #yqdidi
अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "
फ़ना होते सुना होगा इश्क़ में दुनिया को जब दिल टूटता है तो आवाज़ नहीं होती सुना होगा अफ़साने कहते दुनिया को मुर्दों से कभी किसी की बात नहीं होती ©Anushi Ka Pitara #अफ़साने #मुर्दे #दिल_टूटा #Hair
Karan Shayar
हक़ीकत लिखूँ या अफ़साने लिखूँ? ख़ुशी लिखूँ या ग़म लिखूँ? सपना लिखूँ या अधूरा ख़्वाब लिखूँ? बीते पल लिखूँ या तबाही लिखूँ? जो चला गया उसे लिखूँ या जो आएगा उसे लिखूँ? सोचता हूँ मैं क्या लिखूँ? कोई तो बताओ यार मैं क्या लिखूँ?? {Kannu-Ke-Lafzz} #nojoto #myinkedwords #inkpower #हक़ीकत #अफ़साने #ख़ुशी #ग़म #सपना #अधूरा_ख़्वाब #बीते_पल
nojoto #myinkedwords #inkpower #हक़ीकत #अफ़साने #ख़ुशी #ग़म #सपना #अधूरा_ख़्वाब #बीते_पल
read moresandeep ajanavii
जो #आँसू दिल में गिरते हैं वो आँखों में नहीं रहते,, बहुत से हर्फ़ ऐसे हैं जो #लफ़्ज़ों में नहीं रहते,, #किताबों में लिखे जाते हैं दुनिया भर के #अफ़साने,, मगर जिन में #हक़ीक़त हो वो किताबों में नहीं रहते,,, sandeep ajanavii
sandeep ajanavii
जो #आँसू दिल में गिरते हैं वो आँखों में नहीं रहते,, बहुत से हर्फ़ ऐसे हैं जो #लफ़्ज़ों में नहीं रहते,, #किताबों में लिखे जाते हैं दुनिया भर के #अफ़साने,, मगर जिन में #हक़ीक़त हो वो किताबों में नहीं रहते,,, sandeep ajanavii
Kusum Sharma
अफ़साना तुझसे मेरी इश़्क की ख़ुशबू अब तो हवाओं में भी फैल गई बिखेर रही है वो मेरी मोहब्बत को ख़िज़ा में भी बहार आने लगी है हर तरफ होंगे अब तो तेरे मेरे ही "अफ़साने" कितना ही बदनाम करे ये ज़माना हमने तो रुसवाइयों से दोस्ती कर ली है "अधूरी मोहब्बत के अफ़साने ही किताबों में लिखे जाते हैं ज़माना उनको ही इतिहास में पढ़ता है" #Afsana #अफ़साने #nojoto #story #nojotohindi #writersofnojoto #hindi #hindiwriters #shayri #poem #hindipoetry #poetry
"अधूरी मोहब्बत के अफ़साने ही किताबों में लिखे जाते हैं ज़माना उनको ही इतिहास में पढ़ता है" #Afsana #अफ़साने nojoto #story #nojotohindi #writersofnojoto #Hindi #hindiwriters #shayri #poem #hindipoetry #Poetry
read moreAmit Prem "AkR"
कुछ अफ़साने थे मेरे, जो अफ़साने ही रहे, हम दीवाने थे उनके, दीवाने ही रहे...🙃 मोहब्बत कर भी कुछ बदला नहीं मेरा, हम अनजाने थे उनके लिए, अनजाने ही रहे...😐 जहाँ था,जैसे था फिर से वैसे ही हो गया...#अकेला...😐 #nojoto #nojotohindi #onesidelove #onesidelover #दीवाने #अनजाने #अफ़साने #MLडायरी #Akअनकहेअल्फाज #hindipankatiyaan #kuchhalagwithakr #Pcycho_AkR...✍️...🤓
जहाँ था,जैसे था फिर से वैसे ही हो गया...#अकेला...😐 nojoto #nojotohindi #onesidelove #onesidelover #दीवाने #अनजाने #अफ़साने #MLडायरी #Akअनकहेअल्फाज #hindipankatiyaan #kuchhalagwithakr #Pcycho_AkR...✍️...🤓
read morePoonam bagadia "punit"
#OpenPoetry "टूट कर बिखर गई है ज़िन्दगी.. इस ज़िन्दगी के टूटे लम्हों को, समेटना अभी बाकी है.... हर लम्हे का, अपना ही अलग अफ़साना है.. इस अफ़साने को अपने अफ़साने मे मिलना अभी बाकी है...... प्यार का अंजाम क्या है..?? ये सभी जानते है दोस्तो ... पर, फिर भी, प्यार क्या है..? ये जानना अभी बाकी है..... उम्र भर साथ देने का वादा जो करते है, उन वादो मे कितना दम है, ये समझना अभी बाकी है..... साथ छोड़ कर जो राह मुड़ गया राह में ... उस हमसफर का कुछ तो इंतज़ार अभी बाकी है..... पर, मंज़िल जरूरी है, हमसफ़र साथ हो या न हो.. है खुद पर यकीं, मंज़िल पा ही लुगी, बस.. अपनी उस मंज़िल के लिए मेरा "लक्ष्य" चुनना अभी बाकी है..... © ✍🏻Poonam Bagadia "Punit" ✍🏻पुराने पन्नों से... "लक्ष्य चुनना बाकी है.... #OpenPoetry #NojotoHindi #EmotionalHindiQuotestatic #Poetry #Quotes #kalakaksh #Kavishala #shayari #कविता #कलम #विचार #कला #शायरी #एहसास #Author #tst
✍🏻पुराने पन्नों से... "लक्ष्य चुनना बाकी है.... #OpenPoetry Hindi #Emotionalhindiquotestatic #Poetry #Quotes #kalakaksh #kavishala #Shayari #कविता #कलम #विचार #कला #शायरी #एहसास #author #TST
read moreDr. Subhash Chouhan (Subh2026)
दिल बस एक झिझक है हाल-ऐ-दिल सुनाने में, कि तेरा ज़िक्र भी आएगा इस अफ़साने में। #Subh #दिल #ज़िक्र #अफ़साने #nojoto #nojotohindi #shayri #Subh2026
राहुल सिंह आयु
अये जिंदगी क्या-क्या दिन दिखायेगा मैंने कइयों को हँसना सिखाया है, क्या अब तू मुझे रोना सिखाएगा ?? #अफ़साने #जिंदगी #के Mukesh Poonia Internet Jockey नयनसी परमार Vallika Poet Sana Kapoor Lipika Jain