हक़ीकत लिखूँ या अफ़साने लिखूँ? ख़ुशी लिखूँ या ग़म लिखूँ? सपना लिखूँ या अधूरा ख़्वाब लिखूँ? बीते पल लिखूँ या तबाही लिखूँ? जो चला गया उसे लिखूँ या जो आएगा उसे लिखूँ? सोचता हूँ मैं क्या लिखूँ? कोई तो बताओ यार मैं क्या लिखूँ?? {Kannu-Ke-Lafzz} #nojoto #myinkedwords #inkpower #हक़ीकत #अफ़साने #ख़ुशी #ग़म #सपना #अधूरा_ख़्वाब #बीते_पल