Find the Best हक़ीकत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Manish Raaj
हक़ीकत में ______ तन्हा रहता हूँ तो चमकते सितारों को देखता हूँ महफ़िल में रहता हूँ तो समझदारों के इशारों को देखता हूँ ज़िंदगी के हर मोड़ पर ख़ूबसूरत नज़ारों को देखता हूँ हक़ीकत में सच होते अपने सारे ख़्वाबों को देखता हूँ मनीष राज ©Manish Raaj #हक़ीकत में
#हक़ीकत में
read moredrsharmaofficial
कितने अजीब है 'ज़िन्दगी के ये पहलू' कभी सुखों का संसार तो कभी दुखों का भंडार कभी धूप, कभी छांव है तो कभी बारिश की बौछार कभी सूरज की लालिमा तो कभी चंद्रमा की फैली चांदनी का अंदाज़ कभी मृत्यु तो कभी मोक्ष की फ़रयाद कभी एक झूठी मुस्कान है तो कभी उठती गमों की दास्तान 'ज़िन्दगी और ये पहलू' कभी सुखों का संसार तो कभी दुखों का भंडार है कभी धूप, कभी छांव है तो कभी बारिश की बौछार है कभी सूरज की लालिमा तो कभी चंद्रमा की फैली चांदनी का अंदाज़ है कभी मृत्यु तो कभी मोक्ष की अभिलाषा है कभी एक झूठी मुस्कान है तो कभी उठती गमों की दास्तान है
'ज़िन्दगी और ये पहलू' कभी सुखों का संसार तो कभी दुखों का भंडार है कभी धूप, कभी छांव है तो कभी बारिश की बौछार है कभी सूरज की लालिमा तो कभी चंद्रमा की फैली चांदनी का अंदाज़ है कभी मृत्यु तो कभी मोक्ष की अभिलाषा है कभी एक झूठी मुस्कान है तो कभी उठती गमों की दास्तान है
read moreAamir Qais AnZar
Haqiqat hi hai.. jo ye hamein ab akal aayi hai.. Kho kar apno Ko samjh aaya, ye duniya kitni parayi hai. जगत मिथ्या कह कर हम अपनी ज़िम्मेदारियों से दूर नहीं हो सकते। #ज़िम्मेदारी के अभाव में दुनिया को बेहतर नहीं बनाया जा सकता। #हक़ीक़ते_ज़िन्दगी #पराई #अकल #अपनों_को_खोने_का_डर #हक़ीकत #ApneToApneHoteHai #Akal Collaborating with YourQuote Didi
जगत मिथ्या कह कर हम अपनी ज़िम्मेदारियों से दूर नहीं हो सकते। #ज़िम्मेदारी के अभाव में दुनिया को बेहतर नहीं बनाया जा सकता। #हक़ीक़ते_ज़िन्दगी #पराई #अकल #अपनों_को_खोने_का_डर #हक़ीकत #apnetoapnehotehai #akal Collaborating with YourQuote Didi
read moreRishika Srivastava "Rishnit"
ख़ुद को खोकर आज ख़ुद को पाया है पर अब बचा कुछ नहीं छुपाने को...!! ©Rishnit❤️ #Books #हक़ीकत #ख़ुदकोखोकर Pramodini Mohapatra Jyoti Duklan Manali Rohan
#Books #हक़ीकत #ख़ुदकोखोकर Pramodini Mohapatra Jyoti Duklan Manali Rohan
read moreAnkit Mishra
आसमान तले भूमि की चादर ओढ़कर ठण्ड की गोंद में और मौसम को निचोड़कर चला आया हूँ मैं ज़िन्दगी की आख़िरी घाट पर उम्र भर लड़ते हुए और ख़ुद को नदियों की तरह मोड़कर ©Ankit Mishra #हक़ीकत
Silent Shayar
दुनियाँ की हक़ीकत को समझो तो साहब! यहाँ दिखावा दिखता है, हक़ीकत नही..॥ ©Silent Shayar #दुनियाँ की #हक़ीकत को समझो तो साहब! यहाँ दिखावा दिखता है, हक़ीकत नही..॥ #SAD #Love #Rizwan_Ahamad_Faizi #Dreams #Truth #world
Karan Shayar
हक़ीकत लिखूँ या अफ़साने लिखूँ? ख़ुशी लिखूँ या ग़म लिखूँ? सपना लिखूँ या अधूरा ख़्वाब लिखूँ? बीते पल लिखूँ या तबाही लिखूँ? जो चला गया उसे लिखूँ या जो आएगा उसे लिखूँ? सोचता हूँ मैं क्या लिखूँ? कोई तो बताओ यार मैं क्या लिखूँ?? {Kannu-Ke-Lafzz} #nojoto #myinkedwords #inkpower #हक़ीकत #अफ़साने #ख़ुशी #ग़म #सपना #अधूरा_ख़्वाब #बीते_पल
nojoto #myinkedwords #inkpower #हक़ीकत #अफ़साने #ख़ुशी #ग़म #सपना #अधूरा_ख़्वाब #बीते_पल
read moreKaran Shayar
हक़ीकत में गर दर्द है, तो खुश रहने का हक़ मुझे भी है।। {Kannu-Ke-Lafzz} #nojoto #hindishayari #हक़ीकत #दर्द #खुश #हक़ #2lineshayari #myinkedwords #inkpower #hindiwriter
nojoto #hindishayari #हक़ीकत #दर्द #खुश #हक़ #2lineshayari #myinkedwords #inkpower #hindiwriter
read moreManeesh Divakar
' हक़ीकत ' मौत सब दूरियों को.. मिटा देती है ज़िस्म मिट्टी में सबका.. मिला देती है, मौत करती नहीं.. किसी से भेदभाव एक बराबर में सबको.. सुला देती है, ख़ामख़ा लिए अभिमान.. फ़िरते हैं हम कोई कुछ भी नहीं.. ये बता देती है, या हो राजा कोई.. या कोई रंक हो अच्छे अच्छो को इक दिन.. हरा देती है, इक दूजे से जलने का.. क्या फायदा अंततः मौत सब कुछ.. बुझा देती है !! दिवाकर..✍️✍️ #हक़ीकत दिवाकर.. ✍️✍️
#हक़ीकत दिवाकर.. ✍️✍️
read moreVarun Ramanuj
मेरा प्यार वो है के..मर कर भी तुम को.. जुदा अपनी बाहों से होने न देगा!! मिली मुझको जन्नत ..तो जन्नत के बदले.. खुदा से मेरी जां तुम्हें मांग लेगा!!! मेरा प्यार वो है..... ज़माना तो करवट बदलता रहेगा.. नए ज़िन्दगी के तराने बनेंगे!! मिटेगी न लेकिन मुहब्बत हमारी.. मिटाने के सौ-सौ बहाने बनेंगे!!! हक़ीकत हमेशा हक़ीकत रहेगी.. कभी भी न इसका फ़साना बनेगा!! मेरा प्यार वो है के … तुम्हें छीन ले मेरी बाहों से कोई.. मेरा प्यार यूं बेसहारा नहीं है!! तुम्हारा बदन चांदनी आ के छू ले.. मेरे दिल को ये भी गवारा नहीं है!! ख़ुदा भी अगर तुमसे आके मिलेगा.. तुम्हारी क़सम है मेरा दिल जलेगा!! मेरा प्यार वो है true love
true love
read more