Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ग़जल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ग़जल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 23 Followers
  • 24 Stories

ऋषि 'फ़क़त'

Jai Gupta


मापनी - १२२२-१२२२-१२२

मुहब्बत  में  तेरे  दिलबर  खड़े  हैं
झलक इक पाने को बाहर खड़े हैं।।१

ये ऊँचे महलों वाले क्या ही  जानें
कि कितने आदमी  बेघर  खड़े  हैं।।२

यहाँ हम  मुंतज़िर हैं  राह  मे  औ
वहाँ  पहले  से  सौदागर  खड़े  हैं।।३

कहाँ तक तुम बचोगे  दुश्मनों  से
वो घर के नीचे कीना वर  खड़े  हैं।।४




 #ग़जल 
#शेर 
#शायरी 
#दर्द 
#प्यार

LOL

अरे ग़जल के कीड़ों! ज़रा मीटर चेक कर लेना!😂🤣 Song of d eve: मीटर down (Taxi no 9 दो 11) #बहर #ग़जल #Fuck #रोजकाडोजwithkaushalalmora #yqdidi #whocares

read more
वो कहते हैं तुम कभी ग़जल नहीं लिखते
क्योंकि तुम कभी भी बहर में नहीं लिखते!

हम आज़ाद ख़्यालों के पंछी
हर्फ़ बाँधते नहीं गिनतियों में
हम जो भी लिख दें
वो खुद-ब-खुद बहर है..

तू भी निकल के देख 
इन आंकड़ो के फेर से 
जाने उंगलियों में फंसी कब से
तेरी ये नज़र है!
©KaushalAlmora

 अरे ग़जल के कीड़ों! ज़रा मीटर चेक कर लेना!😂🤣
Song of d eve: मीटर down (Taxi no 9 दो 11)
#बहर 
#ग़जल
 #fuck 
#रोजकाडोजwithkaushalalmora 
#yqdidi
#whocares

Rekha (sahar)

#कभी_है_महका_कभी_है_बहका #ग़जल #HeartfeltMessage ज़ख़्मी हर्फ़ Ub.Raj Neer Sa प्रभाकर अजय शिवा सेन Prince Jain Dugar

read more

Vimlesh Miledar Saroj

मोहम्मद मुमताज़ हसन

दर्द ए दिल की निशानी रह गई
लम्हा गुज़र गया कहानी रह गई

ग़म सहे हैं ज़ख़्म निखरने तक
आते आते दर पे शादमानी रह गई

सब हक़ीक़त ही थे किस्से तमाम
ज़िन्दगी मुकम्मल कहानी रह गई

वक़्त ने वक़्त की मोहलत लूटी
बाक़ी हालात की मेहरबानी रह गई

उधर सैलाब में डूब गई थी बस्ती
इधर नदी प्यासी बिन पानी रह गई

झूट - फ़रेब- नफ़रत और सितम
यही इंसान की कारस्तानी रह गई
( मोहम्मद मुमताज़ हसन ) #दर्ददिलोंके #ग़जल

OM Prakash Lovevanshi "Sangam"

मोहम्मद मुमताज़ हसन

#ग़जल #हमने जारी ये सिलसिला रक्खा

read more
हमने जारी ये सिलसिला रक्खा
आपको रिश्तों के दरमियाँ रक्खा

क़रीब और क़रीब होता रहा था मैं
उसी ने जाने क्यूँ  फासला रक्खा

क़दम-क़दम पे ठोकरें लगी हमको
चलने का हमने मगर हौसला रक्खा

ज़ख्म देती रही ये दुनिया मुझको
दर्द सहने का दिल में माद्दा रक्खा

मैं जानता था वो इतना बुरा भी नहीं
ज़माने ने जिसे बहुत बरगला रक्खा

उसने सोचा 'मुमताज़' ख़फ़ा है उससे
पास आया तो गले से लगा रक्खा

( मोहम्मद मुमताज़ हसन ) #ग़जल #हमने जारी ये सिलसिला रक्खा

मोहम्मद मुमताज़ हसन

#rain #ग़जल

read more
Mumbai Rains 

आओ के प्यार का मौसम आ गया,
बारिश-ए-बहार का मौसम आ गया!

फ़ज़ा में बिखरी है खुशबू-ए- मिट्टी ,
गुल-ए-गुलज़ार का मौसम आ गया!

नए पत्तों से रौशन दरख़्तों के साए हैं,
फूलों के निखार का मौसम आ गया!

महक  उठेगा गुलशन-गुलशन,
फसल-ए-बहार का मौसम आ गया!

हकीकत-बयानी कर देगा चेहरा,
आईना-दार का मौसम आ गया!

डस लेगी तन्हाई तुझको मुमताज़
लो अश्क़बार का मौसम आ गया!!

 -मोहम्मद मुमताज़ हसन #rain #ग़जल

Sangam Ki Sargam

वीरान समंदर के किनारों पर तूफान लाने के लिए काफी है............।।।।।......
यार......!!!
तुम पर लिखी ग़ज़ल महफ़िल में जान लाने के लिए काफी है।........... #ग़जल #teamnojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile