Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमने जारी ये सिलसिला रक्खा आपको रिश्तों के दरमियाँ

हमने जारी ये सिलसिला रक्खा
आपको रिश्तों के दरमियाँ रक्खा

क़रीब और क़रीब होता रहा था मैं
उसी ने जाने क्यूँ  फासला रक्खा

क़दम-क़दम पे ठोकरें लगी हमको
चलने का हमने मगर हौसला रक्खा

ज़ख्म देती रही ये दुनिया मुझको
दर्द सहने का दिल में माद्दा रक्खा

मैं जानता था वो इतना बुरा भी नहीं
ज़माने ने जिसे बहुत बरगला रक्खा

उसने सोचा 'मुमताज़' ख़फ़ा है उससे
पास आया तो गले से लगा रक्खा

( मोहम्मद मुमताज़ हसन ) #ग़जल #हमने जारी ये सिलसिला रक्खा
हमने जारी ये सिलसिला रक्खा
आपको रिश्तों के दरमियाँ रक्खा

क़रीब और क़रीब होता रहा था मैं
उसी ने जाने क्यूँ  फासला रक्खा

क़दम-क़दम पे ठोकरें लगी हमको
चलने का हमने मगर हौसला रक्खा

ज़ख्म देती रही ये दुनिया मुझको
दर्द सहने का दिल में माद्दा रक्खा

मैं जानता था वो इतना बुरा भी नहीं
ज़माने ने जिसे बहुत बरगला रक्खा

उसने सोचा 'मुमताज़' ख़फ़ा है उससे
पास आया तो गले से लगा रक्खा

( मोहम्मद मुमताज़ हसन ) #ग़जल #हमने जारी ये सिलसिला रक्खा