Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best प्यारेदोस्त Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्यारेदोस्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 14 Followers
  • 13 Stories

Suchita Pandey

#TrueFreindship #BirthdaySpecial #birthdaywishes #प्यारेदोस्त // प्यारे दोस्त.. // तुम आये ज़िन्दगी में खुशियों की चासनी बनकर, कभी इमली से खट्टे, तो कभी तीखे - तीखे ! कभी बन जाते नींबू - करेला, कभी सर पर ही डाल लेते डेरा ! 😃 करते कभी परेशान बहोत, तो कभी करते

read more
//  प्यारे दोस्त.. //
तुम आये ज़िन्दगी में खुशियों की चासनी बनकर, 
कभी इमली से खट्टे, तो कभी तीखे - तीखे !
कभी बन जाते नींबू - करेला, कभी सर पर ही 
डाल लेते डेरा ! 😃
करते कभी परेशान बहोत, तो कभी करते 
सारी परेशानियाँ ख़त्म !
कभी लड़ते, कभी झगड़ते, कभी रोते तो कभी
हस्ते हम ! 🙂🙃
सब सह लेते, कभी ख़ुशी तो कभी सारे ग़म  !
कभी साथ तो कभी दूर, कभी पास - पास हम !
कभी हज़ारो गलतफैमियाँ, ख़ूब लड़ाइयां, कभी 
होता ख़ूब मुंह फुलाना हमारा !😋
रही ऐसे ही खट्टी - मीठी सी कहानी हमारी, 
छोटी सी है मगर, प्यारी सी है "दोस्ती" हमारी !!🧚‍♀️🧚‍♀️

🌷"जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें व बधाइयाँ"🌷
                       #सुचितापाण्डेय✍️ 
      

 #truefreindship #birthdayspecial #birthdaywishes 
#प्यारेदोस्त 
//  प्यारे दोस्त.. //
तुम आये ज़िन्दगी में खुशियों की चासनी बनकर, 
कभी इमली से खट्टे, तो कभी तीखे - तीखे !
कभी बन जाते नींबू - करेला, कभी सर पर ही 
डाल लेते डेरा ! 😃
करते कभी परेशान बहोत, तो कभी करते

Siddharth kushwaha

पल-पल तरसती हैं गलियाँ कि लोग रंग नहीं फेकतें,
अब वैसी शामें नहीं होती बच्चे गुलाबी धूप नहीं सेंकतें।

©Siddharth kushwaha ❣️❣️🤗🤗🥰🥰🥰
#प्यारी_जिन्दगी #प्यारेदोस्त #कानपुर #हिंदी #

Priyanka Pandit (परी)

प्यारे दोस्त   तुम साथ होते हो तो
जैसे हर खुशी साथ होती है

तुम किसी बात पर लड़ते हो
तो जैसे भाई-बहन की कमी दूर हो जाती है

तुम कभी समझाते हो तो
लगता है जैसे कोई तुमसा सलाहकार नहीं

पर तुम्हारी कमी खलती है
जब तुम प्यार के आगे दोस्ती भूल जाते हो

तुम दूर हो जाते हो तो लगता है जैसे
कोई एक जहाँ छूट गया हो

ऐ दोस्त! तुझे खबर नहीं
तू मेरे लिए कितना खास है
कि तेरे आगे कोई खास शख्सियत भी आम है

©Priyanka Pandit #प्यारेदोस्त 

#PoetInYou

abhishek sharma

#PoetInYou #प्यारेदोस्त ram singh yadav Raj Purohit ji Praveen Jain "पल्लव" pinky masrani Shailesh Maurya

read more
प्यारे दोस्त   
प्यारे दोस्त
कहीं पास हो या कही  दूर हो हमेशा हमें याद रहते हैं 
हमेशा दिल के दिमाग़ में रहते हैं  
प्यारे दोस्तों का होना जरूरी हैं 
जिंदगी के किसी भी मोड़ पे 
सहीं गलत हमें बताना जरूरी हैं  
अगर किसी के जीवन में 
कोई दोस्त ना हो तो
सुना सुना पन सा लगता है
उनके बिना ये  सांसर में भी अकेला पन
सा लगता है 
कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जैसे 
पिछले जन्मों  के रिश्तों  जैसे होते हैं
कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो बिना कुछ
बोले सब कुछ जान लेतें हैं 
हम कितनी भी  बड़ी सी बड़ी मुसीबतों 
में हो कितने भी तकलीफों में हो 
हमारा चेहरा देख के भी 
 हर दर्द के जख्मों को
पहचान लेते हैं
ऐसे प्यारे दोस्तों का होना चाहिये 
जो आपने प्यार को भी कुर्बान कर 
दे अपनी जान पे खेल के हर 
किसी जान बचा दे 
ऐसे दोस्त हर किसी के होना
चाहिये
जो मरते दम तक साथ होना चाहिये 
ऐसा दोस्त हर किसी  के होना 
चाहिये

©mysterious boy #PoetInYou 
#प्यारेदोस्त  ram singh yadav Raj Purohit ji Praveen Jain "पल्लव" pinky masrani Shailesh Maurya

जीत की नादान कलम से...

प्यारे दोस्त  आज बस उतना ही लिखूँगा जितनी ज़रूरत है। कोशिश करिये, घर में रहिये और अनावश्यक बाहर मत निकलिए क्योंकि आपका बाहर जाना कोरोना को घर लाना है। ख़्याल करिये ख़ुद का क्योंकि आपका ख़्याल आपके अपनों का ख़्याल रखेगा। कोई भी बीमारी आपके ज़ेहन के मुताबिक़ ही स्वरूप ग्रहण करती है। अपने मन से इस डर को निकाल के लड़िये क्योंकि ये जीवन संघर्षों के दौर से ताउम्र गुज़रता है। ज़रूरत है तो बस आत्मविश्वास की, वो दृढ़ संकल्प की जो आपको जीवन जीने की वास्तविक कला से मुख़ातिब कराये।

©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " #जीतकीनादानकलमसे #प्यारेदोस्त #corona #Nojoto #नोजोटोहिंदी #nojotonews 

#PoetInYou

Ramnik

प्यारे दोस्त  ना जाने कहां मेरे प्यारे दोस्त खो गए।
मेरे हमजोली, मेरे राजदार 
दूर मुझ से हो गए।
उनके साथ हम भी तन्हा हो गए।
वो हसीं, वो ठिठोली ना रही अब।
बस खोखली मुस्कराहट रह गई।
वीरान हो गई दिल की महफ़िल।
मायूसी ही दामन में रह गई।
दिल के दर्द दिल में ही दब के रह गए।
सुनाते किसे, सुनने वाले ही गायब हो गए।
ना जाने कहां मेरे प्यारे दोस्त खो गए.......

©Ramnik #PoetInYou#प्यारेदोस्त

Nisheeth pandey

*दोस्त अब थकने लगे है* किसीका *पेट* निकल आया है, किसीके *बाल* पकने लगे है... सब पर भारी *ज़िम्मेदारी* है, सबको छोटी मोटी कोई *बीमारी* है।

read more
प्यारे दोस्त  *दोस्त अब थकने लगे है*

किसीका *पेट* निकल आया है,
किसीके *बाल* पकने लगे है...

सब पर भारी *ज़िम्मेदारी* है,
सबको छोटी मोटी कोई *बीमारी* है।

दिनभर जो *भागते दौड़ते* थे,
वो अब चलते चलते भी *रुकने* लगे है।

पर ये हकीकत है,
सब दोस्त *थकने* लगे है...1

किसी को *लोन* की फ़िक्र है,
कहीं *हेल्थ टेस्ट* का ज़िक्र है।

फुर्सत की सब को कमी है,
आँखों में अजीब सी नमीं है।

कल जो प्यार के *ख़त लिखते* थे,
आज *बीमे के फार्म* भरने में लगे है।

पर ये हकीकत है 
सब दोस्त थकने लगे है....2

देख कर *पुरानी तस्वीरें*,
आज जी भर आता है।

क्या अजीब शै है ये वक़्त भी,
किस तरहा ये गुज़र जाता है।

कल का *जवान* दोस्त मेरा,
आज *अधेड़* नज़र आता है...

*ख़्वाब सजाते* थे जो कभी ,
आज *गुज़रे दिनों में खोने* लगे है।

पर ये हकीकत है 
सब दोस्त थकने लगे है...

सभी मित्रों को समर्पित.... 🌹🙏

©Nisheeth pandey *दोस्त अब थकने लगे है*

किसीका *पेट* निकल आया है,
किसीके *बाल* पकने लगे है...

सब पर भारी *ज़िम्मेदारी* है,
सबको छोटी मोटी कोई *बीमारी* है।

Dr Manju Juneja

प्यारे दोस्त  प्यारे दोस्त एक दूजे को गले लगा लेते हैं 
हँस कर एक दूजे को अपना बना लेते हैं
जग में शर्मिंदा होने नही देते किसी के सामने 
अपने दोस्त की कमियों को छुपा लेते हैं 
कितना भी लड़ -झगड़ ले एकदूसरे से 
फ़िर भी एक दूजे को मना लेते हैं 
कोई रंजिश रखते नही दिल मे अपने 
एक दूजे की गलतियों को भुला देते हैं 
भूलकर  जिंदगी में गिले- शिकवे सारे 
एक- दूजे को गले से लगा लेते हैं 
खूबसूरत होता है दोस्ती का रिश्ता
एक-दूजे में ही खुद को पा लेते हैं

©Dr Manju Juneja #प्यारेदोस्त #एकदूजे #गले #कमियां #भुलाकर #शर्मिंदा #कविता #Poetry  #nojotohindi 

#PoetInYou

Aditi Agrawal

प्यारे दोस्त मेरे नोजोटों के... #दोस्त #Trending #latest #best_poetry #writer #प्यारेदोस्त #friends #Happiness #Poet #PoetInYou

read more
प्यारे दोस्त  प्यारे दोस्त मेरे नोजोटों के,
रोज आप सबसे मिलने आ जाती हूं,
कभी आपके किस्से सुनती हूं...
तो कभी अपने सुना देती हूं,
मन थोड़ा हल्का हो जाता है ये सोचकर
की कोई सवाल नही करता,
बस मेरी सुन लेता है,
जब भी लाऊ कोई शायरी या कविता,
तो मेरी तारीफ़ कर देता है,
आप सबसे बहुत कुछ सीख भी लेती हूं,
थोड़ी अपनी भी कला दिखा देती हूं,
महफ़िल जब सजती है इस परिवार की,
तो एक साथ सबको देख कर मुस्कुरा भी लेती हूं,
सबको एक साथ देख कर मुस्कुरा भी लेती हूं।।

©Aditi Agrawal प्यारे दोस्त मेरे नोजोटों के...

#दोस्त #Trending #latest #best_poetry #writer #प्यारेदोस्त #friends #Happiness #Poet  #PoetInYou

Rishika Srivastava "Rishnit"

प्यारे दोस्त  प्यारे दोस्त भी क़िस्मत से मिलते है...
कितनी दुआ कितनी ही मन्नत से मिलते है..
उदास मन को ख़ुशी से महका देते है...
जिंदगी को जन्नत से भी सुंदर बना देते है..
समुन्द्र में गिरे आँसू की बूंद भी पहचान लेते है..
वक़्त पड़ने पे हमारी ख़ातिर अपनी जान भी देते है..!!

©rishika khushi #PoetInYou 
#PoetInYou  

#प्यारेदोस्त
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile