Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यारे दोस्त आज बस उतना ही लिखूँगा जितनी ज़रूरत है

प्यारे दोस्त  आज बस उतना ही लिखूँगा जितनी ज़रूरत है। कोशिश करिये, घर में रहिये और अनावश्यक बाहर मत निकलिए क्योंकि आपका बाहर जाना कोरोना को घर लाना है। ख़्याल करिये ख़ुद का क्योंकि आपका ख़्याल आपके अपनों का ख़्याल रखेगा। कोई भी बीमारी आपके ज़ेहन के मुताबिक़ ही स्वरूप ग्रहण करती है। अपने मन से इस डर को निकाल के लड़िये क्योंकि ये जीवन संघर्षों के दौर से ताउम्र गुज़रता है। ज़रूरत है तो बस आत्मविश्वास की, वो दृढ़ संकल्प की जो आपको जीवन जीने की वास्तविक कला से मुख़ातिब कराये।

©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " #जीतकीनादानकलमसे #प्यारेदोस्त #corona #Nojoto #नोजोटोहिंदी #nojotonews 

#PoetInYou
प्यारे दोस्त  आज बस उतना ही लिखूँगा जितनी ज़रूरत है। कोशिश करिये, घर में रहिये और अनावश्यक बाहर मत निकलिए क्योंकि आपका बाहर जाना कोरोना को घर लाना है। ख़्याल करिये ख़ुद का क्योंकि आपका ख़्याल आपके अपनों का ख़्याल रखेगा। कोई भी बीमारी आपके ज़ेहन के मुताबिक़ ही स्वरूप ग्रहण करती है। अपने मन से इस डर को निकाल के लड़िये क्योंकि ये जीवन संघर्षों के दौर से ताउम्र गुज़रता है। ज़रूरत है तो बस आत्मविश्वास की, वो दृढ़ संकल्प की जो आपको जीवन जीने की वास्तविक कला से मुख़ातिब कराये।

©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " #जीतकीनादानकलमसे #प्यारेदोस्त #corona #Nojoto #नोजोटोहिंदी #nojotonews 

#PoetInYou