प्यारे दोस्त प्यारे दोस्त भी क़िस्मत से मिलते है... कितनी दुआ कितनी ही मन्नत से मिलते है.. उदास मन को ख़ुशी से महका देते है... जिंदगी को जन्नत से भी सुंदर बना देते है.. समुन्द्र में गिरे आँसू की बूंद भी पहचान लेते है.. वक़्त पड़ने पे हमारी ख़ातिर अपनी जान भी देते है..!! ©rishika khushi #PoetInYou #PoetInYou #प्यारेदोस्त