Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best शर्मसार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best शर्मसार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरिश्ता शर्मसार,

  • 32 Followers
  • 138 Stories

Shiv_ Dutt

#yqbaba #yqdidi #शर्मसार #मानवता मानवता शर्मसार हुई है खुद को इंसान कहने पर भी शर्म आ रही है आज तो जानवर भी इंसान की हरकत से शर्मसार हुए है

read more
लो फिर शुरू होगया शिलशिला आरोप और प्रत्यारोप का 
 कैंडलमार्च भी निकाले जा रहें है
अब तो शायद लोगों को आदत सी हो गई है
राजनीति भी बहुत हो रही है
न्यूज़ चैनलों पर डिबेट भी शुरू हो चुके है
 #yqbaba #yqdidi #शर्मसार #मानवता
मानवता शर्मसार हुई है
खुद को इंसान कहने पर भी शर्म आ रही है
आज तो जानवर भी इंसान की हरकत से शर्मसार हुए है

Poonam Ritu Sen


अब इतना भी जलील मत कर तू मेरे इश्क को सनम
खुद ही शर्मसार हो जाएगा,
 एक दिन मेरे एहसास के शिद्दत को देखकर #yqbaba #yqdidi #इश्क #जलील #सनम #शर्मसार #एहसास #शिद्दत

Juhi Grover

Sorry for being late Raj Soni ji Thanks for remembering. #शुमार #व्यवहार #शर्मसार #किरदार #ताबेदार

read more
आदतों में शामिल थे, ज़िन्दगी में शुमार हो गये,
वफ़ा करें या न करें जीने का तो आधार हो गये।

वफ़ा की अहमियत उन से ज़्यादा कौन जाने,
जो रहगुज़र होते-होते हमारे तलबग़ार हो गये।

हमारा किरदार उनके सामने मात्र किरदार न था,
किरदार समझते-समझते हम समझदार हो गये।

कितने अलग-अलग थे एक-दूसरे से वो और हम,
मग़र देखते-देखते एक-दूसरे का व्यवहार हो गये।

आज भी हम याद करते हैं बड़ी उम्मीदों से उन्हें,
जाते-जाते भी हमारी साँसों के ताबेदार हो गये।

दूरियाँ भी हो गयीं, मग़र निभाई उन्होंने यूँ वफ़ायें,
कि अपनी हरकतों पे हम ख़ुद ही शर्मसार हो गये। Sorry for being late Raj Soni ji
Thanks for remembering.

#शुमार 
#व्यवहार 
#शर्मसार 
#किरदार
#ताबेदार

Pen of a Soul

आज तो भगवान भी बदनाम हैं,
कुछ भक्तों ने किए ऐसे ऐसे काम हैं,
नाम लेके जो उनका जग में अशांति फैलाते हैं,
और उनकी पावन मंदिर में उन्हीं के भक्त रेप कर   जाते हैैं,
किसने सोचा था के ऐसा कलयुग आएगा,
मंदिर में पूजा होगी माता की और मां 
बेटियों का रेप हो जाएगा,
ना जाने किस रामचरितमानस में श्री राम जी पर
रेप आरोप का वर्णन है,
जो इन शर्मनाक भक्तों के कण कण है,
आज तो खुद श्री राम भी शर्मसार और आहत होंगे,
ऐसे भक्तों से जग तो निजात दिलाने को तैयार होंगे।।
 #श्री #राम #शर्मसार #yqbaba #yqdidi  #yqquotes #yqtales #yqdada

Vikash Bakshi

आज तो भगवान भी बदनाम हैं,
कुछ भक्तों ने किए ऐसे ऐसे काम हैं,
नाम लेके जो उनका जग में अशांति फैलाते हैं,
और उनकी पावन मंदिर में उन्हीं के भक्त रेप कर   जाते हैैं,
किसने सोचा था के ऐसा कलयुग आएगा,
मंदिर में पूजा होगी माता की और मां 
बेटियों का रेप हो जाएगा,
ना जाने किस रामचरितमानस में श्री राम जी पर
रेप आरोप का वर्णन है,
जो इन शर्मनाक भक्तों के कण कण है,
आज तो खुद श्री राम भी शर्मसार और आहत होंगे,
ऐसे भक्तों से जग तो निजात दिलाने को तैयार होंगे।।
 #श्री #राम #शर्मसार #yqbaba #yqdidi  #yqquotes #yqtales #yqdada

Anupama Jha

सीमा पर बिछे ,कटीले तार
बनकर दीवार
रिश्ते हैं तार तार
गुनाही- बेगुनाही के खेल में
इंसानियत है शर्मसार....
 #तार#सीमा#दीवार#शर्मसार
#YQbaba#YQdidi
Promt word #wire

Suditi Jha

शर्मसार हूँ मैं खुद से 
यकी नही दिला पाया
अपनी मोहब्बत का उसे #qsstichonpic2049 
#शर्मसार 
#मोहब्बत 
#यकीन 
#like 
#yqdidi 
#yqdada 
#restzone

pooja d

#शर्मसार #आपकी_सहेली #yqdidi आज की घटना का, बहोत दुःख हुआ है। मानवता पे आज कलंक लगा है।

read more
आज फिरसे देश हुआ है शर्मसार
फिरसे बेटी की इज्जत हुई तारतार....

फिरसे पोहोंचा हाथ उसकी चुनरी तक
फिरसे रोई माँ, धरती माँ पर सर रखकर.....



 #शर्मसार #आपकी_सहेली #yqdidi 
आज की घटना का, बहोत दुःख हुआ है।
मानवता पे आज कलंक लगा है।

Author kunal

 दुखाया है मैं दिल उसका
 मिले सजा जो मुकद्दर में है लिखा
बस हो रहम मुझपे एक भी अच्छाई खुरेद्
मिला देना लहू मेरा पाँव से उसके 
मुमकिन है स्पर्श से उसके 
मैं मोक्ष को प्राप्त हो जाऊंगा
पलटा जाएगा इतहास में 
कभी भी आंशिक प्रेम को
तो मुझे लोग एक पल ही सही 
मगर बिना शर्म और नफ़रत के 
 हिर्दय में अपने उकेर जाएंगे । #मेरे_जज्बात008 
#शर्मसार  निगाह मेरी 
 #टुटा_सा_परिंदा 
#कमिल_कवि 
#माफ़_करना_माँ 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu

Ankita Tripathi

कितना और कब तक ये भीड़ ऐसे ही नोचती रहेगी इंसानियत को और ये समाज मूक दर्शक बना रहेगा... हालात तो देखिये ज़रा एक कोरोना से बचें या इन दरिंदों से.... #yqbaba #yqdidi #MobLynching #भीड़ #कायर

read more
इस भीड़ की कोई जात नही
है इसकी कुछ औक़ात नही
बर्बरता ही बस करते हैं 
चुपचाप इन्हें कोई हाथ नही
हैं रहते झुंड में इंसानों के
पर इंसानों का साथ नही
है शर्मसार हर कोई अब
पर करता कोई बात नही कितना और कब तक ये भीड़ ऐसे ही नोचती रहेगी इंसानियत को और ये समाज मूक दर्शक बना रहेगा...
हालात तो देखिये ज़रा एक कोरोना से बचें या इन दरिंदों से....

#yqbaba
#yqdidi
#moblynching 
#भीड़ 
#कायर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile