Find the Best कायर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकायर की स्पेलिंग, कायर का विलोम शब्द, कायर का पर्यायवाची शब्द, कायर का अर्थ, कायर का भाववाचक संज्ञा,
Mukesh Poonia
White असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर करते हैं बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं . ©Mukesh Poonia #Night #असंभव #शब्द का प्रयोग केवल #कायर करते हैं #बहादुर और #बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग #स्वयं बनाते हैं
अनुभव पंडित जी
सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, सूरमा नही विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं ©अनुभव पंडित जी #desert #Sach #विपत्ति #कायर #सूरमा #विचलित
Aniket Sen
यह जो आग तुम्हारे दिल में जल रही है, इसे जलने दो। यह जो धडकनें तुम्हारी तेज़ चल रही है, इसे चलने दो। शहीद जवानों की मौत का बदला अब लेकर रहेंगे, यह जो बदले की भावना मन में पल रहीं है, इसे पलने दो। डरपोक और कायरों की तरह वार किया है जिन्होंने, वार कैसे करतें हैं हम सिखा देंगे उन्हें, एक दफा वार करने दो। अब दिखा दो उन्हें की क्या कर सकते हैं हम, फेक दो बम, दाग दो बन्दूकें और गोलियाँ धड़ाधड़ चलने दो। जानता हूँ कुछ असर नहीं होगा इन पंक्तियों का, पर उस देश के तबाह होने तक, बदले की आग जलने दो। इस बदले की आग को जलने दो। #india #indianarmy #pakistan #कायर #pulwamaattack #nooffence #bestyqhindiquotes #ifyoulikeitthenletmeknow
इस बदले की आग को जलने दो। #India #IndianArmy #Pakistan #कायर #PulwamaAttack #NoOffence #bestyqhindiquotes #IfYouLikeItThenLetMeKnow
read moreअविनाश पाल 'शून्य'
यूँ ही कहा था दर्द तो कायर कहा मुझे, जो लहजा बदल दिया तो फिर शायर कहा मुझे। #सर्वाधिकारसुरक्षित #स्वरचित © #कायर #शायर #लहजा #"शून्य" #योरकोट_दीदी #योरकोट_हिंदी #योरकोटऔरमैं
#सर्वाधिकारसुरक्षित #स्वरचित © #कायर #शायर #लहजा #"शून्य" #योरकोट_दीदी #योरकोट_हिंदी #योरकोटऔरमैं
read moreAnjali Raj
बेड़ियां हालात की हैं पांव में सबके पड़ीं कुछ तो बच कर भाग निकले कुछ की नींदें भी हरीं इंसां हर मज़बूर है जाए कहां सब छोड़ कर जाए वो जिस भी डगर मिलें मुश्किलें हर सू खड़ीं तोड़ दे गर कोई इनको तो बग़ावत नाम दें बंध रहे ताउम्र जो उसे कह के कायर हँस पड़ीं #YQdidi #aestheticthoughts #अंजलिउवाच #बेड़ियां #हालात #बग़ावत #कायर
#yqdidi #aestheticthoughts #अंजलिउवाच #बेड़ियां #हालात #बग़ावत #कायर
read moreAnkita Tripathi
इस भीड़ की कोई जात नही है इसकी कुछ औक़ात नही बर्बरता ही बस करते हैं चुपचाप इन्हें कोई हाथ नही हैं रहते झुंड में इंसानों के पर इंसानों का साथ नही है शर्मसार हर कोई अब पर करता कोई बात नही कितना और कब तक ये भीड़ ऐसे ही नोचती रहेगी इंसानियत को और ये समाज मूक दर्शक बना रहेगा... हालात तो देखिये ज़रा एक कोरोना से बचें या इन दरिंदों से.... #yqbaba #yqdidi #moblynching #भीड़ #कायर
कितना और कब तक ये भीड़ ऐसे ही नोचती रहेगी इंसानियत को और ये समाज मूक दर्शक बना रहेगा... हालात तो देखिये ज़रा एक कोरोना से बचें या इन दरिंदों से.... #yqbaba #yqdidi #MobLynching #भीड़ #कायर
read moreAashutosh Aman.
# साहित्य हिंदी कविता।। __________&&&& है कायर पुरुषों की पहचान झूठा है सारा अभिमान।। घूँघट की कोई लाज नही ना मान न कोई स्वाभिमान।। देख रहा हूँ कुछ पुरुषों का पुरुषार्थ मर गया लगता है। परिणाम स्वरूप हृदय अंतर्गत स्वार्थ भर गया लगता।। इसी लिए समान भूल वनिता को आगे करते हैं। स्वाभिमान सम्मान त्याग लघु कार्य अभागे करते हैं।। धन और प्रशंशा तुच्छ हेतु मरियादा विक्रय करते हैं। पुरुष नहीं कापुरुष हैं वो केवल असत्य क्रय करते हैं।। लाज को अपनी नग्न करें निज हाथों निज नयनों संमुख। क्योकि अति माहत्वांक्षा इनकी आत्मा का सच्चा सुख।। वनिता नग्न स्वयं करते भगिनी से नृत्य कराते हैं। धन और प्रशंशा प्राप्ति हेतु पश्चिमी कृत्य करवाते हैं।। मेला लगवाते हैं घर में मुख पोथी प्रचार भी करते हैं। निज लाज और मर्यादाओं का झूठे संचार पे मरते है।। कोई वोट की इक्षा रखता है कोई लाइक और फॉलोअर की। इन सबके हेतु बेचता ये पुरुष लाज अपने घर की।। पुरुषार्थ मर गया है इनका यदि है तो नपुंसकता जीवित। प्रत्येक अहम झूठ इनका आकांक्षा नहीं रही सीमित।। गर्व करें नंगे पन पर है सोच ये इनकी पुरुष है ये। डंके की चोट मै कहता हूँ ये पुरुष नही कापुरुष है ये।। आशुतोष अमन 🙏🙏 _________&&&&&&& ©Aashutosh Aman. #कायर पुरुषों की पहचान
#कायर पुरुषों की पहचान
read moreHilal Hathravi
धोखा-फरेब दे कर भी जिंदा है एक शख़्स, ज़रूर उसके अंदर का आदमी मर गया होगा। ~हिलाल हथरवी . ©Hilal Hathravi #ज़लील #बेग़ैरत #अय्याश #चोर #नामर्द #कायर #डरपोक #नीच
Saurav Das
शुक्र है कुछ लोग लड़ने का साहस रखते हैं! कायर इंसान अक्सर मर जाने की बात करता है!! ©Saurav Das #लड़ने #साहस #कायर #मर #Suicide
Jitesh soni ( Yash )
मेरी आँखों को पढ़ लेना. होंठ कायर है कुछ कह नही पाते. ©Jitesh soni ( Yash ) . कायर हूँ कह नही पाता. ©dil_ki_aawaj #Butterfly 🦋 #Life 🦋 #आंखों 🦋 #की #भाषा 🦋 #कायर #होंठ