Find the Best शुमार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशुमार का अर्थ हिंदी में, शुमार होना का अर्थ, शुमार का मतलब, शुमार का अर्थ, शुमार meaning in english,
Vic@tory
White जुदा होकर भी उसका इंतज़ार है तो है उस ज़ालिम से आज भी प्यार है तो है ख़बर है मुझे उसकी नज़र अंदाज़ी की मगर उसे देखने को दिल बेकरार है तो है वो करते रहे गैरो सा सलूक हम से मगर वो मेरे अपनो में शुमार है तो है नफरत की दीवार, चाहे खड़ी कर दें तो नफरत मगर फिर भी उस पे जां निसार है तो हे बेशक़ मोहब्बत आज भी उसी से है धड़कनें आज भी उसकी तलबगार है तो है… ©Vic@tory #शुमार है तो है
#शुमार है तो है
read moreSudhir Sky
White #जुदा होकर भी उसका #इंतज़ार है तो है क्या कहे उस #ज़ालिम से हमें #प्यार है तो है #खबर है मुझे उसकी नज़र #अंदाज़ी की भी मगर उसे #देखने को दिल #बेकरार है तो है वो करते रहे #गैरों सा #सूलूक हम से मगर वो मेरे #अपनों में #शुमार है तो है चाहे #उनको हो लाख #गलत फहमीयाँ #मगर उस पर #जान #निसार है तो है #बेशक आज नहीं है वो #करीब हमारे मगर #घड़कनें आज उसकी #तलबगार है तो है Good night🌹 ©Sudhir Sky #love_shayari
Shubham Bhardwaj
मेरी चाहत में,तुम शुमार हो गये हो । नजरें मिली हैं जबसे, धड़कता प्यार हो गये हो।। ©Shubham Bhardwaj #Isolation #मेरी #चाहत #में #तुम #शुमार #हों
ATUL_NISHABD
। बेवफाओं में शुमार । लिखें थे कभी जिसके ईश्क में गीत मैंने, अब उसकी बेवफाई की कहानी लिखता हूं, और लिखता नहीं नाम उसका,के बदनाम हो जाए, लिखता नहीं नाम उसका,के बदनाम हो जाए, लिखता हूं कहानी उसकी,के बेवफाओं में वो शुमार हो जाए ।। ©ATUL_NISHABD #tanha #बेवफाओं #में #शुमार #हों #जाए
Diwan G
बहकी-बहकी बातें करना, तेरी आदत में शुमार है। मैं अच्छे से जानता हूँ तुझे, कि तू इश्क का बिमार है। ©Diwan G #शुमार #बिमार #आदत #इश्क #बहकी
Juhi Grover
बिन कहे बात समझ जाना पेशा था हमारा, मग़र तुम्हारी तो आदत में ही शुमार हो गया। तनख़्वाह की गुज़ारिश जब तुमसे कर दी, तुम्हारा मेरे खिलाफ़ मुकद्दमा तैयार हो गया। #पेशा #आदत #शुमार #तैयार #मुकद्दमा #तनख़्वाह #yqhindi #bestyqhindiquotes
Juhi Grover
आदतों में शामिल थे, ज़िन्दगी में शुमार हो गये, वफ़ा करें या न करें जीने का तो आधार हो गये। वफ़ा की अहमियत उन से ज़्यादा कौन जाने, जो रहगुज़र होते-होते हमारे तलबग़ार हो गये। हमारा किरदार उनके सामने मात्र किरदार न था, किरदार समझते-समझते हम समझदार हो गये। कितने अलग-अलग थे एक-दूसरे से वो और हम, मग़र देखते-देखते एक-दूसरे का व्यवहार हो गये। आज भी हम याद करते हैं बड़ी उम्मीदों से उन्हें, जाते-जाते भी हमारी साँसों के ताबेदार हो गये। दूरियाँ भी हो गयीं, मग़र निभाई उन्होंने यूँ वफ़ायें, कि अपनी हरकतों पे हम ख़ुद ही शर्मसार हो गये। Sorry for being late Raj Soni ji Thanks for remembering. #शुमार #व्यवहार #शर्मसार #किरदार #ताबेदार
Arpit Dwivedi
मुझे गले लगाने वालों में, एक नाम शुमार तेरा भी..... मुझे छोड़कर जानेवालों में, एक नाम शुमार तेरा भी....!! मुझे नसीहत देने वालों में, एक नाम शुमार तेरा भी.... मुझे बर्बाद कराने वालों में, एक नाम शुमार तेरा भी...!!!! अर्पित द्विवेदी #नाम #शुमार #तेराभी