Find the Best करने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुझे प्यार करने की जरूरत नहीं है, मुझे प्यार करने की बीमारी है, मुझे प्यार करने की सजा तो ना दोगे, मुझे प्यार करने की आदत नहीं, मुझे प्यार करने की जरूरत नहीं,
Pooja Priya
White बात करने से दिल का बोझ हल्का होता है न दर्मियां कोई गलतफहमी न मन में कोइ बैर रहता है कभी कभी तो खुद से बात करके हम खुद का हौसला बुलंद कर खुद की क़ीमत बढ़ाते है खुद के स्वरूप को जान पाते है पर जब हम बात करने को ईश्वर की तरफ कदम बढ़ाते हैं तब सारी बातें साझा कर उनसे अपना दुःख तकलीफ़ सौप कर उन्हें खुशियों के दरवाजे अपने लिए खोल आते हैं अपने मन की मुराद पाते है ©Pooja Priya #Sad_shayri #बात #करने #से #No_1trending #नोजोटो #nojohindi #बस #यूं #हीं Siddharth Gupta Poetry Stage Publication House sharma ji प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता कविता कोश कविता
#Sad_shayri #बात #करने #से #No_1trending #नोजोटो #nojohindi #बस #यूं #हीं Siddharth Gupta Poetry Stage Publication House sharma ji प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता कविता कोश कविता
read moreShubham Bhardwaj
ख्वाहिशों को पूरा करने में,उम्र गुजर जाती है। इनका आदि है,न अंत है,यह जीवनभर सताती है।। ©Shubham Bhardwaj #dhoop #ख्वाहिश #को #पूरा #करने #में #उम्र #गुजर #जाती #है
Gurudeen Verma
शीर्षक - करने दो इजहार मुझे भी ------------------------------------------------------- करने दो इजहार मुझे भी, बसे हैं जो अरमान, मेरी आँखों में ख्वाब बनकर, मेरे दिल में जान बनकर, तस्वीर है वो मेरे कल की। करने दो इजहार मुझे भी, जान सकूं मैं भी यह, कि महलों का सुख कैसा है, फूलों की महक कैसी है, शमा की रोशनी कैसी है, आकाश का विस्तार कितना है। करने दो इजहार मुझे भी, मुझे ना बांधों जंजीरों से, जब तुम हो मुक्त- उन्मुक्त, या फिर बन्धे हो तुम, किसी की भक्ति में सख्ती से, उसकी वंदना करने के लिए। करने दो इजहार मुझे, बुरा न मानो मेरी बात का, लिखा है जो मैंने काव्य में, यह मेरी कलम की विशेषता है, इल्जाम कुछ मत लगाओ तुम, आखिर मैं भी कुछ सोचता हूँ। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #करने दो इजहार मुझे भी
#करने दो इजहार मुझे भी
read moreSagar singad
Sagar singad
क्यों😒 अपनी ☹जिंदगी ☹बर्बाद करने ☹☠पर तुले हैं यार मेरा कुछ तो कहना ☹☠मान ☹☠अपने दिल और धड़कन ☹☠की बस ©Sagar singad #MainAurChaand क्यों😒 अपनी ☹#जिंदगी ☹#बर्बाद #करने ☹☠#पर #तुले हैं #यार मेरा #कुछ #तो कहना ☹☠#मान ☹☠अपने दिल और धड़कन ☹☠की बस
Amit Singhal "Aseemit"
आपसे सच्चा प्यार करने वाले इंसान की, उसके व्यवहार से मिलती है इसकी बानगी। ऐसे इंसान का दिल कभी मत दुखाना जो, करता हो आपसे खुद से ज़्यादा दीवानगी। ©Amit Singhal "Aseemit" #आपसे #सच्चा #प्यार #करने
Maahi
Deepak Kumar Katariya
जिसके साथ बात करने से ही..!! #जिसके #साथ #बात #करने #से #Shorts #Motivation #Motivationalvideos #motivationl #d.K.K
read morePradyumn awsthi
यदि इंसान के अंदर अपने लक्ष्य के प्रति जिद, जुनून और पागलपन हो तो इंसान संसार के किसी भी लक्ष्य को पा सकता है और असंभव को संभव भी बना सकता है इस बात का प्रामाणिक उदाहरण भारत के विहार राज्य के दसरथ मांझी हैं उन्हें द माउंटेन मेन के नाम से भी जाना जाता है । दसरथ मांझी के गांव में 360 फुट लंबा , 30 फुट चौड़ा और 40 फुट ऊंचा एक विशाल पहाड़ था ,ये पहाड़ गांव में आने जाने वाले रास्ते के बीच में बहुत बड़ी बाधा थी एक दिन दसरथ मांझी की पत्नी पहाड़ से गिरकर बहुत घायल हो गईं थी लंबे पहाड़ के कारण दसरथ मांझी को अपनी पत्नी को हॉस्पिटल ले जाने समय लग गया लेकिन तब तक उनकी पत्नी सही समय पर ट्रीटमेंट ना मिलने के कारण दम तोड चुकीं थीं पहाड़ के कारण दसरथ मांझी अपनी पत्नी को खो चुके थे दसरथ मांझी को पहाड़ के ऊपर बहुत क्रोध आया उसी दिन उन्होंने ठान लिया की चाहे कुछ भी ही जाए लेकिन में इस पहाड़ को काटकर रास्ता बनाकर ही रहूंगा । पूरे 20 साल लग गए दसरथ मांझी को पहाड़ काटकर रास्ता बनाने में केवल एक हथौड़े और एक छेनी के द्वारा दसरथ मांझी ने 360फुट लंबे ,30फुट चौड़े और 40 फुट ऊंचे पहाड़ को बीच में से काटकर एक रास्ता बना दिया जब वोह ये काम कर रहे थे तब आस पास के सभी लोगों ने दसरथ मांझी को पागल, बेबकूफ और ना जाने क्या क्या कहा लेकिन लोगों के फालतू के व्यंगों के ऊपर मांझी ने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और अपने असंभव से काम को अपनी जिद,जुनून और पागलपन के दम पर पूरा करके पूरी दुनिया को ये बता दिया की इंसान यदि ठान ले तो पूरे संसार में असंभव नाम की कोई भी चीज नहीं होती है । ©"pradyuman awasthi" #करने वालों के लिए
#करने वालों के लिए
read more