आज तो भगवान भी बदनाम हैं, कुछ भक्तों ने किए ऐसे ऐसे काम हैं, नाम लेके जो उनका जग में अशांति फैलाते हैं, और उनकी पावन मंदिर में उन्हीं के भक्त रेप कर जाते हैैं, किसने सोचा था के ऐसा कलयुग आएगा, मंदिर में पूजा होगी माता की और मां बेटियों का रेप हो जाएगा, ना जाने किस रामचरितमानस में श्री राम जी पर रेप आरोप का वर्णन है, जो इन शर्मनाक भक्तों के कण कण है, आज तो खुद श्री राम भी शर्मसार और आहत होंगे, ऐसे भक्तों से जग तो निजात दिलाने को तैयार होंगे।। #श्री #राम #शर्मसार #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales #yqdada