Find the Best पुलकी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Pulki
उनके होठों की वो मुस्कुराहट मेरी सफलता की प्रथम सीढ़ी है उनके चेहरे पर छाई वो ख़ामोशी मुझे एक सीढ़ी नीचे धकेलती है #पुलकी #नोजोतो_हिंदी #nojoto
#पुलकी #नोजोतो_हिंदी nojoto
read morePulki
ख़्वाब जो देखे खुली आँखों से मैंने उनकी फ़रियाद ख़ुदा तक पहुँच चुकी है कुछ वापस लौटकर भी आ चुकी है मुकम्मल हो गई जो ख्वाहिशें मेरी सुकून दिल को मेरे पहुँचा चुकी है गर ना हो सकी क़ुबूल चंद ख्वाहिशें वो जुनून मुझमें यूँ पैदा कर चुकी है कि शख़्सियत को मेरी निखार चुकी है। #पुलकी #nojoto #नोजोतो_हिंदी
#पुलकी nojoto #नोजोतो_हिंदी
read morePulki
मेरे जज़्बात और उनसे उभरे अल्फ़ाज़ सब यही कह रहे है इश्क़ है तुमसे #पुलकी #नोजोतो_हिंदी
Pulki
माँ की तरह ख़्याल रखते हो मोहब्बत भी बेशुमार करते हो मेरे माथे को जब तुम चूमते हो ख़ुदा से दुआएँ हजार मांगते हो #पुलकी
Pulki
बाहों के झूले में आज फिर से सुलाओ ना थपकियाँ दे देकर आज फिर से जगाओ ना माथे पर प्यारी सी झप्पी फिर से दे जाओ ना मीठी सी आवाज़ में फिर से कुछ सुनाओ ना पहले की तरह मुझे अब भी सबसे बचाओ ना "माँ" आँचल के अम्बर में फिर से छुपाओ ना #पुलकी
Pulki
मेरी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा हो तुम गुनगुनाती हूँ जिसको वही किस्सा हो तुम सुनिए! अब और ना सताओ क्योंकि मेरे जीने की वजह हो तुम #पुलकी
Pulki
वो बोल नहीं सकते लेकिन तूम इतने ख़ास हो कि क़लम मेरी थकती ही नही कैसे याद करू तुम्हें एक पल जब भूलती ही नही #पुलकी
Pulki
#Worldteacherday चाहत थी उनके दर से, आशियानें में पनाह मिलने की मगर उन्होंने बड़े करीब से, वापिस लौटा दिया हमको #पुलकी
Pulki
एक ज़िन्दगी आज फिर तेरी याद आई आँखों की नमी को किनारों तक लाई माँ तू कितनी अनोखी बनाई ख़ुदा को जब अपनी माँ याद आई पूरी क़ायनात में तेरी ममता ही सर्वोपरि बताई #पुलकी
Pulki
हम माँझ रहे थे तू चमक रही थी हम गढ़ रहे है,तू निखर रही है ज़िन्दगी तू हर-पल सवर रही है #पुलकी