Find the Best मनोदशा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
BANDHETIYA OFFICIAL
White दोनों दो दिशा में, एक मनोदशा में, हैं कहां -कहां , है मगर जबां - दिल की बात वही, सच जो और सही। ©BANDHETIYA OFFICIAL #मनोदशा
Vandana
मनोस्थिति हवाए बेहिसाब चल रही थी दरवाजे इधर से उधर हो रहे थे खिड़कियां खड़क रही थी windchime जोर-जोर से हिल कर बहुत आवाज कर रहा था,,,, मौसम बदल रहा था आकाश में बादल इधर से उधर दौड़ रहे थे गर्मी में थोड़ी सी ठंडक की राहत थी,,,, ऐसा मौसम अगर पहले कभी हुआ होता तो वह चहक जाती गीत गाने लगती इधर से उधर डोलती,,छत पर जाकर बादलों को निहारती,,,,,, मगर आज वो कुछ परेशान व्यथित सी है मनोस्थिति कुछ बिगड़ी बिगड़ी सी है बाहर मौसम सुहावना है मन का मौसम उदास सा है,,,,,
हवाए बेहिसाब चल रही थी दरवाजे इधर से उधर हो रहे थे खिड़कियां खड़क रही थी windchime जोर-जोर से हिल कर बहुत आवाज कर रहा था,,,, मौसम बदल रहा था आकाश में बादल इधर से उधर दौड़ रहे थे गर्मी में थोड़ी सी ठंडक की राहत थी,,,, ऐसा मौसम अगर पहले कभी हुआ होता तो वह चहक जाती गीत गाने लगती इधर से उधर डोलती,,छत पर जाकर बादलों को निहारती,,,,,, मगर आज वो कुछ परेशान व्यथित सी है मनोस्थिति कुछ बिगड़ी बिगड़ी सी है बाहर मौसम सुहावना है मन का मौसम उदास सा है,,,,,
read moreजीtendra
यदि कोई आपसे स्वयं की मनोदशा के आधार पर प्रेम करता है तो वह आपसे प्रेम नहीं करता, वह स्वयं की चाह के लिए, तुम्हारे प्रति प्रेम का मात्र दिखावा करता है... #प्रेम #मनोदशा #भाव #दिखावा
CalmKrishna
................... ©CalmKrishna मनोदशा। #विषय #भोग #मनुष्य #सफलता #मनोदशा
दीपेश
चलती राहों में भी हमको फर्ज दिखाई देता है इतने है मशगूल काम में और है इतने फंसे पड़े चले मॉल भी तो उसके बनने का कर्ज दिखाई देता है कोई दिखे हसीना भी तो मर्ज दिखाई देता है देखके इनकी चिकनी बाहें वैक्स का दर्द दिखाई देता है कभी मटक चले तो पथरी और अपेंडिक्स दिखता है मुझे हवा के झोकों में भी आह सुनाई देती है और समंदर की लहरों में कराह सुनाई देती है रुकते उड़ते वीमानो की मुझे तो हाय सुनाई देती है कितनी आह भरी की इसकी सास उड़ा ले जाती है दूर गगन में भूं भूं रोये जैसे शर्दी में लोमड गाए जब दर्द हो दर्द ही दिखता है रोगी को मर्ज ही दिखता है संगीतकार को दिखता होगा सा नी धा पा रे गा व्यवसायी को शेयर दिखे और हमको दिखे नरेगा ©दीपेश #दर्द #मनोदशा
Saurav Dangi
जरूरी यह नहीं कि हम क्या कर रहे हैं ... जरूरी यह है कि जो हम कर रहे हैं उसमें हमारा मन कितने समय से शांत है या नहीं अगर शांत है तो वह ही, अपने आप में बहुत कुछ है... ...sauravdangi #मनोदशा DEVENDRA KUMAR ARYAN SAINI Eisha mahi Gopi Radha Mishra Aashu Aashu
#मनोदशा DEVENDRA KUMAR ARYAN SAINI Eisha mahi Gopi Radha Mishra Aashu Aashu
read moreAnkita Tiwari
वेदना में हूँ बहोत लेकिन,तुमसे कभी कहूंगी नही, इंतेज़ार सफर में हूँ मैं पर,तुमसे कभी लड़ूँगी नही। हाँ हिम्मतें बढ़ रही है मेरी,इन संयम से जरूर मगर, कितने झड़े सब्र मोंती अँखियों से,कभी जताऊँगी नही। तुम समझ जाना कि,क्या पिरो रही हूँ माला मैं, तुम्हारा आना ही सबकुछ,कहने से लजाऊंगी नही। अभी गम है आंगन मेरे ,विरहा अगन भी अधिक पर तुम आओ जब सामने,स्नेहिल आलिंगन से कतराऊंगी नही। #इंतेज़ार #तुम्हारा #मेरी #मनोदशा
Shivangi srivastav
तब वो पागल सी.. हसती खिलखिलाती.... लापरवाही में जीती... कभी चांद को निहारती.. गुलाबो की पंखुड़ियों को छूती... तितलियों को पकड़ती... उनपे कविताएं लिखती... फिर एक दिन उसे प्रेम हो गया... अब वो रात के तीसरे पहर तक... अपनी सिसकियों के संग रास रचाया करती है... #मनोदशा #पागल #ख़ामोशी
Shivangi srivastav
कु़छ लोग इस कदर याद आते हैं कि भूल जाने जा मन होता 😐 #अतीत #मनोदशा #कशमकश