Find the Best विषय Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपरिवेशीय विषय क्या है, मानविकी विषय क्या है, डायरी लेखन के विषय, कला वर्ग के विषय, आशुभाषण प्रतियोगिता के विषय,
Pinky Mishra
White #विषय - चमक रहे सितारे #दिनांक- 14/05/2024 हां चमक रहे गगन में सितारे रात की चांदनी में आसमान के आंचल में चमक रहे सितारे ...! चलो हम भी बने इस धरती के चमकते सितारे कुछ ऐसा कर जाए सदियों तक कोई हमें ना भूल पाए..! इस सुंदर सी धरा पर प्रेम की एक बगिया लगाए...! अपने व्यवहारों से चमन में सुंदर फूल खिलाए..! जिसकी सुगंध से अपने घर आंगन को महकाएं ...! बांटे अपने और अपनों को मधुरता और नैतिकता का बीज ..! कमी नहीं इस स्वर्ग सी धरा पर किसी बात की...! बस जो निश्चल सितारे आसमान में चमक रहे वैसे ही इस धरती की भी लालसा है जो इसके चमन में भी वही सितारे चमके ...! तो सोचा आज एक प्रण करें पहले खुद को बदले और अपने इस व्यवहार के मिठास से औरों को भी बदले ..! ताकि उस आसमान के सितारे के जैसे इस धरा पर भी चमके सितारे प्यारे प्यारे ...! ✍🏻✍🏻 ©Pinky Mishra #Night
Ambika Mallik
#विषय-मैं और मेरी चाय करती है बहुत सी बातें मैं और मेरी चाय करती है बहुत सी बातें बिन तुम्हारे जब सालती है शूल सी ये रातें इस सफर में तन्हा गुजारा मैं करूं कैसे सेज पर करवटें बदलती है रात भर यादें मन के सिंधु में जब यादें शोर करती है यादों के हिलोरें धैर्य के चट्टानों को तोड़ जाती है सहारा कुछ नहीं होता साहिल संग तरंगों का तब ये चाय,मैं को हर घूंट संग उतार जाती है अम्बिका मल्लिक ✍️ ©Ambika Mallik #teatime #nojotahindi Niaz (Harf) NIKHAT الفاظ جو دل کو چھو لے Gyanendra Kumar Pandey Akshita Maurya 0 vineetapanchal Sana naaz. R K Mishra " सूर्य " AD Grk Mili Saha poonam atrey Sethi Ji Rameshkumar Mehra Mehra Ashtvinayak zarina Martin KUSHAL Umme Habiba Anil Ray meri_diary(R*) Poonam Awasthi Poonam Awasthi Poonam Suyal वंदना .... Lalit Saxena Raj Guru
#teatime #nojotahindi Niaz (Harf) NIKHAT الفاظ جو دل کو چھو لے Gyanendra Kumar Pandey Akshita Maurya 0 vineetapanchal Sana naaz. R K Mishra " सूर्य " AD Grk Mili Saha poonam atrey Sethi Ji Rameshkumar Mehra Mehra Ashtvinayak zarina Martin KUSHAL Umme Habiba Anil Ray meri_diary(R*) Poonam Awasthi Poonam Awasthi Poonam Suyal वंदना .... Lalit Saxena Raj Guru
read morevimlesh Gautamhttps://youtube.com/@jindgikafasana6684?si=qDr1CB9JbHPrEa6o
#विषय नव वर्ष #विधा कविता ************* करूं वंदन और अभिनन्दन नव वर्ष हर्ष नूतन नव उमंग उपवन में फूलों को चुन-चुन हर्षित हृदय मम् आज सुन... नव वर्ष बेला बड़ी सुहानी नूतन नव आगाज़ किए नव आकांक्षा रूचि तरंगें नव वर्ष हर्षोल्लास लिए... सदा रहो खुशहाल जीवन मस्तक सुयश कीर्ति प्रभा... स्वर्ण सी चादर लिए किरण रवि रश्मि बिखेर वो गये... नव बधू तुम सज आयीं नूतन नूतन लाग दिन रहा... खुशियां ले दामन में आयीं नव वर्ष मंगलमय स्वागत... मोती की झालर ले तमन्ना खुशियां आंचल भर दे... थाल सजा लिए बधू तुमको नव वर्ष आगमन खुशहाली ले... विमल सागर ©vimlesh Gautam https://youtube.com/@jindgikafasana6684 #Newyear2024
SUNIL SAXENA SIWAN
रिश्तों की पाठशाला वहाँ चलती है जहां राजनीति और #गणित के #विषय नहीं होते !! ©SUNIL SAXENA SIWAN #Affection
Dr. Bhagwan Sahay Meena
#विषय - विदाई #विधा - गीत (कन्याभ्रूण हत्या पर) मां तेरी मैं घनी लाड़ली, ना गर्भ से करों विदाई। बाबुल मेरी गलती बतला, सब समझें मुझे पराई। जहां आंगन तेरे खेलती, ले फूल सी अंगड़ाई। पापा देख देख मुस्काती, मैं सहती नहीं जुदाई। मैं अंगुली पकड़े चलती मां, जग तेरी करें बढ़ाई। तात मात से दुनिया कहती, बेटी ही घर महकाई। मां तेरी मैं घनी लाड़ली, ना गर्भ से करों विदाई। बाबुल मेरी गलती बतला, सब समझें मुझे पराई। देख जगत की यह करतूतें, आंखें मेरी भर आई। गर्भ से जब किए निष्पादन, बोटी - बोटी घबराई। मखमल सी मेरी काया को,यूं खंड खंड कटवाई। चीखें मेरी निकली होगी, मां गर्भाशय मरवाई। मां तेरी मैं घनी लाड़ली, ना गर्भ से करों विदाई। बाबुल मेरी गलती बतला, सब समझें मुझे पराई। कैसे होगा मंगल गायन, कहां बजेगी शहनाई। पाप किया बेटे के खातिर, बेटी जिसने कटवाई। जब बहू ढूंढते जगत फिरें,तब याद गर्भ की आई। दुनिया बेटे की चाहत में, मां बेटी को मरवाई। डॉ. भगवान सहाय मीना बाड़ा पदमपुरा जयपुर राजस्थान। ©Dr. Bhagwan Sahay Rajasthani #maaPapa कन्या भ्रूणहत्या पर गीत विदाई
#maaPapa कन्या भ्रूणहत्या पर गीत विदाई
read morevimlesh Gautamhttps://youtube.com/@jindgikafasana6684?si=qDr1CB9JbHPrEa6o
#विषय चाँदनी रात #विधा ग़ज़ल ************** 212 212 2 12 212 212 वो मोहब्बत की मुलाकात तुम्हारे लिए वो हसीं रात मोहब्बत की तुम्हारे लिए.. चांदनी रात की वो खता वो हसीं थी न्यारी चाँदनी रात की वो मुलाकात थी हमारी... महके से हम बहकी थी वो राह हमारी चाँदनी रात की वो मुलाकात थी हमारी... जवां था चांद चांदनी भी हसीं थी न्यारी यौवन की मदिरा छलकाती रात निराली... तारों की झिलमिल में रोशनी की बरात थी चाँदनी दिल की दुनिया रंगीन थी हमारी... धरती का मिलन अम्बर से हुआ था कभी ऐसी मुलाकात वो चांदनी रात में हमारी... विमल सागर उत्तर प्रदेश ©vimlesh Gautam #tereliye
#Sneha Sharma
28.7.2023 #विषय, दर्द दिल का दिया दर्द जो तुमने जो दिल को , नहीं दवा जहां में कोई उस मर्ज की। पहुंच गए तुम अपने मुकाम पर , नहीं जरूरत तुम्हें किसी मंजिल की। छोड़ दिया मौत के कगार पर हमको , नहीं तमन्ना हमें भी अब जीने की। दिल के कोरे कागज पर लहू से जो मैंने लिख दिया नाम तुम्हारा । दो लफ्ज प्रेम में बंध गया जीवन सारा था राज यही बस जीने मरने का हमारा।। स्वरचित स्नेह शर्मा ©#Sneha Sharma #chai
Mukesh Poonia
अगर आप आसान तरीके से कुछ समझा नहीं सकते, तो आप खुद उस विषय को पूरी तरह नहीं समझते। -आइंस्टीन . ©Mukesh Poonia #nightsky अगर आप #आसान #तरीके से कुछ समझा नहीं सकते, तो आप खुद उस #विषय को पूरी तरह नहीं समझते। -#आइंस्टीन
vs dixit
तिल तिल को मर रहे गरीब और किसान। पेट्रोल डीजल छू रहा आसमान। मँहगाई पर मचा है घमासान। बेरोजगारी भर रही उड़ान। शिक्षा का होता अवसान। गरीब ढूँढता अपनी जमीन और मकान। पर आजकल विषय है एनकाउंटर हिन्दू और मुसलमान। ©vs dixit #विषय