Find the Best कशमकश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकशमकश-ए-ज़िंदगी का अर्थ, कशमकश का अर्थ, कशमकश meaning in english, कशमकश पर कविता, दिल और दिमाग की कशमकश,
गुमनाम
White धड़कनों से पूछता हूँ क्यों उसका नाम गुनगुनाती हो, सांसों से पूछता हूँ क्यों उसको आवाज़ लगाती हो, जब उसे लौट कर ही नहीं आना तो आँखों तुम क्यों आँशु बहाती हो, धड़कनों ने कहा कोई गीत उस से प्यार नहीं है, सांसों ने कहा उसके सिवा को तुम्हारा नहीं है, आँखे कहती है उस से सुन्दर कोई नजारा नहीं है, मस्तिष्क से कहता हूँ तू तो भूल जा उसे, मुस्करा कर वो भी बोला बिन उसकी यादों के गुजारा नहीं है | 12/06/2024 ©suresh gulia #कशमकश
paras Dlonelystar
बहुत देर तक बैठकर मैं सोचता रहा काश ये,काश वो के कशमकश मे था हुई सुबह की जगाने लगी, अंगड़ाइयां था ख़्वाब की हक़ीक़त से, पर्दा था गिरा खैर,ज़िन्दगी मिली तो थी हर एक मोड़ पे मैं ज़िन्दगी की तलाश मे यूँ ही भागता रहा जैसे,मंज़िलों से परे भी कोई सफर बचा हुआ जैसे,गम कोई दिल के आशियाने में सज़ा रखा और,दिल रो रहा की दर्द मिटे,सुकून मिले कहीं जब ले, आखरी साँस हम,ना रहे सिलसिले यही ©paras Dlonelystar सोचता रहा #parasd #Poetry #सांस #कशमकश #सफर #ज़िन्दगी
Anushka Sharma
कशमकश में आज फ़िर हम हैं, दोस्त आज भी नहीं कोई, और हर कोई दुश्मन सा लग रहा हैं, मुस्कुराए हुए एक अर्सा हुआ, आँखों का दरियां अब भी ख़ामोश सा हैं, बर्फ़ से घिरा है ये शहर, फ़िर भी मेरे अंदर कहीं कोई तूफ़ान उठ रहा हैं, ©Anushka Sharma #loyalty #confused #कशमकश #writing #justthoughts
#loyalty #confused #कशमकश #writing #justthoughts
read moreShubham Bhardwaj
जिंदगी में कशमकश का मलाल रहता है। मुझे हरदम मोहब्बत का ख्याल रहता है।। ©Shubham Bhardwaj #streetlamp #जिंदगी #में #कशमकश #का #मलाल #रहता #है #हर #दम
Vickram
असर ना करें ज़माने की हर कोई बात तुमपे खुद तुम्हें समझना चाहे हर कोई ऐसे रहो ऐसा दिखाओ की तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता इतना आसान मत बनो की लोग दिल तोड़ दे सोचो कि तुम भी बहुत खास हो ज़माने में कभी खुद को इतना कमजोर महसूस मत करो वक्त कितना बुरा हो हंसना मत छोड़ देना तांकी वक्त को भी नाज रहे हमेशा तुमपे वो भी सोचे आंखिर किस का इम्तिहान लिया उसे भी तेरी परिक्षा खुद का इम्तिहान लगे ©Vickram हमेशा ऐसे रहो,, #इम्तिहान #संघर्ष #कशमकश #जद्दोजहद #बेहतरीन #कोशिशें #प्रयास #जीत #कर्म #युध्ध
Vickram
तुम अपनी जिंदगी की कहानी में खोई हुई सी,,, वो किताब हम थे जो तुम्हें पढ रहे थे हमेशा,, कभी तुम खुश होती कभी लकीरें थी माथे पर,, पता नहीं तुम मेरी कौन से पन्ने में खो गई थी,, शायद काफी कशमकश से भरी थी कहानी मेरी,, जो तुम्हारी उदासी खुद मुझसे ही कह रही थी,, ©Vickram किसी को पढना भी इतना आसान नहीं होता,, #कीताब #जिंदगी #कहानी #उतार चढाव #कशमकश #यादगार #मुश्किल #हालात #यात्रा #मार्ग
Shubham Bhardwaj
अजीब कशमकश थी जिंदगी में यारों। अपनों की तलाश में,खुद को भुला दिया।। ©Shubham Bhardwaj #feelings #अजीब #कशमकश #थीं #जिंदगी #में
Shubham Bhardwaj
अजीब कशमकश है,अजीब सवाल है। खुद को पा सकें, बस इतना ही ख्याल है।। ©Shubham Bhardwaj #UskiAankhein #अजीब #कशमकश #है #सवाल #ख्याल
#UskiAankhein #अजीब #कशमकश है #सवाल #ख्याल
read moreShubham Bhardwaj
अजीब कशमकश में,जान फँसा लेते है। खुशियाँ मोहब्बत की जंजाल बना लेते हैं।। दुख-दर्द की बातों से जीवन नही चलता। खुशियों से भरा जीवन काल बना लेते हैं।। ©Shubham Bhardwaj #feelings #अजीब #कशमकश #में #जान #फँसा #लेते #हैं