Find the Best बांकी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबांकी माता मंदिर,
paras Dlonelystar
कितना कुछ कहना बांकी था जज़्बात दिल का बहना बांकी था अगर पढ़ लेते आंखें,तो पता चलता धड़कनों का दिल में रहना बांकी था बांकी था कि महसूस हो खामोशी फिर पूरे ज़िन्दगी का ढहना बांकी था कितना कुछ...कहना बांकी था ©paras Dlonelystar कितना कुछ कहना बांकी था #eternallove #parasd #nojotoLove #Love #रहना #बांकी #ज़िन्दगी #जज्बात
कितना कुछ कहना बांकी था #eternallove #parasd #nojotoLove Love #रहना #बांकी #ज़िन्दगी #जज्बात
read moreJay Krishan Kumar
सुनहरी धूप और पीपल की छाँव , मनभावन लगता है बहुत अपना प्यारा गांव । अल्हड़ बलखाती मद्धम पवन , छू जाती है नाजुकता इसकी अन्तर्मन । ये हर ओर पक्षियों का कलरव , गाय भेड़ बकरियों के गले की घंटियों की रूनझुन । सुनहरी धूप और पीपल की छाँव , मनभावन लगता है बहुत अपना प्यारा गांव । सूख चुकी मगर अपनी उपस्थिति दर्ज करता , वह कुंआ आज भी हमें लुभाता है । वो मिट्टी की पगडंडियाँ आज भी मुस्काती हैं , हमें आगे बढ़ने की राह दिखाती है । सुनहरी धूप और पीपल की छाँव , मनभावन लगता है बहुत अपना प्यारा गांव । शहरों की भागमभाग से परे , सुकूं का अहसास कराता है । कम संसाधनों में भी हंसकर जीना सिखाता है । यह सरल सा जीवन यहां , सरलता की पाठ हमें सिखाता है । सुनहरी धूप और पीपल की छाँव , मनभावन लगता है बहुत अपना प्यारा गांव । स्वछंद विचरती तितलियाँ और भौरों की भन्नाहट , वायु की निर्मलता दिखलाती है । ये हरे पेड़ और सर्वत्र बिखरी बिखरी हरियाली , आंखों को बड़ा लुभाती है । सुनहरी धूप और पीपल की छाँव , मनभावन लगता है बहुत अपना प्यारा गांव । हालांकि कुछ तो अवश्य बदले हैं हालात , बदल गए हैं थोड़े यहां के भी जज्बात । पर अब भी बहुत कुछ बांकी है , हाँ थोड़ा कम ही सही पर अब भी गांव हमारा बांकी , चबूतरो पर बरगद और पीपल की छाँव अब भी बांकी है । अब भी लोग होते हैं शरीक बिन बुलाए ही खुशी और गम में , एक - दूसरे के लिए ये मानवीय अहसास अभी बांकी है । सुनहरी धूप और पीपल की छाँव , मनभावन लगता है बहुत अपना प्यारा गांव ॥ #ManbhawanHaiBahutPyaraGaonApna
#ManbhawanHaiBahutPyaraGaonApna
read moreDoney
इस दिल के किसी कोने में कुछ राज अब भी बांकी है इस आंखों की चमकीली दुनिया में कुछ ख्वाब अब भी बांकी है .... #khwab
Madanmohan Thakur (मैत्रेय)
हो तेरी इनायत जो मेरा दिल चैन से रोये,अब तो चैन से रोये, दे दे तू गर इजाजत तो दिल चैन सोये,अब चैन से सोये!! इजाजत हो तेरे दिल का अब इवादत करने दे मुझको, हैं सफर अभी लंबी और बता दे कैसे हम जख्म को ढोये!! हसर अभी रात बांकी है जज्बात बांकी है और अल्फाज बांकी हैं, तुम्ही तो कह रहे थे कल हीं हम हैं जब्ज हालात मे खोये!! खयालो हीं खयालो मे तुमसे मुखातीब हू और उलझा सवालो मे, मेरे दिल मे तनहाईंयो का मंजङ और कहते हो जज्बात मे खोये!! अशर दिल मे हुआ दिलवर और हुआ कायल तेरे महेमानवाजी का, मै धङकता दिल संभाले हूं और कहा तुमने मेरे तो नैन ने रोये!! हुये हालात ऐसे हैं और जो तुमको अदावत हैं इश्क से मेरी, फिर तो तेरी इतनी इजाजत हो कि हम हर बात पे रोये!! हसर जो भी सफर मे हो दिल्लगी की है तो मंजुङ करना हैं, तुमने तोरा है पथ्थर से मेरी खिङकी अब तो हम बरशात पे रोये!! हो तेरी इनायत जो Raaj yadav Vandana Mishra HøT_Bõy_Øm Su Hail
हो तेरी इनायत जो Raaj yadav Vandana Mishra HøT_Bõy_Øm Su Hail
read moreMayank kanyal
तेरे आने की आस बांकी है, या फ़ंसा हुं उस वक़्त या माज़ी में, अभी राहत की सांस बांकी है। राहत की सांस बांकी है
राहत की सांस बांकी है
read moreJeevan Nidhi Tiwari
मेरे गिलास में ज़िन्दगी कुछ बूंद बांकी है, हां अभी जिंदा हूँ अभी मौत बांकी है, लिहाफ़ तकिए का बख़ूबी जानता है मुहब्बत मेरी, अभी चादर का टपकना बांकी है, मेरी मर्जी से मेरी उम्र चार सांसे काफी थीं, पर जुर्माने में पूरी उम्र गुजारना बांकी है। JD
paras Dlonelystar
उजड़ गया है आशियाना तो क्या उम्मीदें अभी जिंदा है,है बांकी ये ज़िन्दगी मेरी है,सफर भी मेरा मंज़र में कहीं, अब भी तिनका है बांकी #पारस #उम्मीदें #आशियाना
paras Dlonelystar
कौन हो,किस हाल मे हो तुम ये सवाल अभी बांकी है वो पहली मुलाक़ात का इंतज़ार अभी बांकी है #पारस #मुलाक़ात #इंतज़ार
paras Dlonelystar
छोटी सी ज़िन्दगी है लंबी उमर है बांकी कहीं तो मिल जाओ, कभी ये हसरत है बांकी #पारस #ज़िन्दगी #उमर #मिलन #दूरियां
Madanmohan Thakur (मैत्रेय)
क्या कहु अब तो,अभी इजेहार बांकी है, मीलन की आस बांकी है, दिलो का प्यास बांकी है, इवादत भी अभी तो अधुरा है, सनम है सबनमी तेरी पलके, और अभी तो रात बांकी है!! क्या कहुं अब तो,
क्या कहुं अब तो,
read more