Find the Best उमर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutयही उमर है करले, उमर खय्याम की शायरी, शिषे की उमर क्या, उमर की ऐसी तैसी, उमर अब्दुल्ला की पत्नी,
Priyanka Jaiswal
White --उमर की ऐसि तैसी -- उमर बढ रही है तेरी पर तु जिना छोड मत, बच्चों की तरह हसले तु, जिंदगी को तु कोस मत... खुली हवा मे ले सास तु, फैलाकर अपने हाथ तु.... याद कर तेरे बचपन को, खुदको दे आवाज तु... थोडे वक्त के लिये ही सही, भुलजा तु टेन्शन सारे खुदके लिये आज तु, तेरे पसंद का गाना गाले... उमर तो रोज बढती रहेंगी, उमर की मत कर फिकर तु वक्त का कोई भरोसा नहीं, हरपल का खुलकर कर जिकर तु आज हसले, गाले, नाचले जो भी करना है वो करले.. कुछ वक्तके लिये ही सही, उमर की ऐसी तैसी करले.. ©Priyanka Jaiswal #उमर की ऐसी तैसी
#उमर की ऐसी तैसी
read morekumaarkikalamse
मोदी लहर में उड़ गए क्या सीएम क्या सांसद, अमित शाह खुश है और सबको मिला है आनंद! बौखलाए हैं हाथ, हाथी और साइकिल के रखवाले, उमर कह रहे 2024 तक सबके घर पर पड़ गए ताले! भर गयी है सबकी खुशियों और ठहाकों से झोली, हम तो खेलेंगे इस बार भी रंगों और फूलों से होली! बुरा लगे तो कह देना मुझको, मेरी बड़ी प्यारी बोली है, कटाक्ष किया है राजनीति पे, क्योंकि बुरा ना मानो होली है! #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #funny #comedy #HoliNews #holi#umar #उमर #हाथी #हाथ #साइकिल #साइकिल #rakhwale Saket dada is this suitable for #Holinews
Mayaank Modi
हम चाँद को तकते रहे उमर तमाम , मोहब्बत सितारों से होनी थी, शायद ।। #yqbaaba #yqhindi #yqdidi #उमर #तमाम #शायद #मोहब्बत
Nikhil Ranjan
कभी सोचा है ? इश्क़ की उमर क्या है ! कुछ दिन, कुछ साल, त’उम्र या मरने बाद तक, हाल–ए–हदिल से इज़हार ए इश्क़ तक , या सपनों से निकाल के सामने दीदार तक ! प्यारी बातों से ले के तकरार तक, या मनाने से ले के रूठ जानें तक, आंखें चुराने से ले के, टक–टकी लगाने तक ! उसके ख्याल से ले के, उसके हर लम्हे में शुमार होने तक , हाथों में उसके हाथ आने तक, या लबों के मिल जानें तक , उसके खुशबू के एहसास तक , या खुद उसकी खुशबू में महक जानें तक , सिर्फ रूह के मिलने से या जिस्म के मिल जानें तक ! कभी सोचा है ? इश्क की उमर क्या होगी ! साथ होना ही इश्क है, या दूरियां में भी इसका ज़िक्र हैं , क्या तुम्हे भी प्यार तब तक ही था ? जब तक उससे भी तुम्हारी फिक्र थी ! अगर वो साथ नहीं तो, क्या तुम्हारा इश्क़ भी फीका पड़ने लगा है ? क्या अब तुम्हारे दिल को भी उसकी फिक्र नहीं ! क्या जो कल तक अपना था, आज उससे कोई रिश्ता नहीं ! क्या अब उसकी बातों से तुम्हारा दिल पिघलता नहीं ? आंखों में नमी लाने के लिए , क्या अब उसका नाम काफ़ी नही? अगर यूं है तो , एक उमर इश्क के लिए काफ़ी नहीं !!! कविता – कभी सोचा है ? इश्क़ की उमर क्या है ! कुछ दिन, कुछ साल, त’उम्र या मरने बाद तक, हाल–ए–हदिल से इज़हार ए इश्क़ तक , या सपनों से निकाल के सामने दीदार तक ! प्यारी बातों से ले के तकरार तक,
कविता – कभी सोचा है ? इश्क़ की उमर क्या है ! कुछ दिन, कुछ साल, त’उम्र या मरने बाद तक, हाल–ए–हदिल से इज़हार ए इश्क़ तक , या सपनों से निकाल के सामने दीदार तक ! प्यारी बातों से ले के तकरार तक,
read moreNeha Pathak
संग संग चलूंगी मै बन कर तेरा कदम जो तुझे रुलाए करना होगा पहले मुझसे मिलन खत्म कर दूंगी हर उस तूफान को जो चुभे तेरी खूबसूरत आँख को।। #उमर#जवाँ#जिंदगी#हमसफ़र#मेरा थम जायें ये उमर जिये जिंदगी जवाँ होकर होगा जरुर ये असर होगा जब तू, मेरा हमसफ़र #YourQuoteAndMine Collaborating with DEVENDRA BHANGALE
साहस
अभी हमने देखा,हम तो बो रहे थे,जब उम्र बध रही थी। जरूरी था बताना,इश्क बाउम्र साध ही सध नध रही थी।। #उमर #grow #pureheart #world #urdupoetry #thoughts #yqquotes #YourQuoteAndMine Collaborating with Anuradha Sharma
#उमर #Grow #pureheart #world #urdupoetry thoughts #yqquotes #YourQuoteAndMine Collaborating with Anuradha Sharma
read more@thewriterVDS
प्यार में गुजर जाने की मेरी चाह अभी बाकी है कोई साथ मिल जाए जिसकी उमर मेरी उमर तलक हो रखूंगा सिरहाने फिकर उसकी ज़िन्दगी सुखी से बीते उनके साथ उनकी खातिर मेरी परवाह अभी बाकी है। गर मैं गुस्सा होऊं उनका प्यार मुझे मना जावे गुस्सा अगर वो हो जावें मेरा प्यार उन्हें मना लावे बातों की बात गलत अगर हो माफ़ी भी मुझे मिल जावे गलत बातों की बात गलत हो दंडित भी मुझे कर जावे बस दूर न हों हम किसी डगर पर दर्द बहुत दे जाती है प्यार ही प्यार हो चहुं ओर फैली ऐसी अरमान अभी बाकी है। #प्यार #उमर #सिरहाने #परवाह #love #faith #yqdidi #yqhindi YourQuote Didi Vaibhav Dev Singh
yogesh atmaram ambawale
याद ही नही आ रहा है, अपने लिये भी समय निकालो, ऐसी कभी किसींने कोई बात कही. बचपन कब खतम हुआ, कब जवानी बुढापे की ओर ले गयी, समज ही न पाये कब उमर हो गयी. बचपन पुरा पढाई मे ध्यान देने मे गया, जवान हुआ तो नौकरी,और माता पिता का खयाल रखने मे समय गया. शादी करवा दि घरवलो ने तो घरसंसार संभालणे मे समय व्यतीत हुआ, हुये जब बच्चे तो उनकी परवरिश मे समय निकलता गया. आज जब बुढापे का अहसास हो रहा है तब समज आया अपने लिये कभी समय ही नही निकाल पाया. सुप्रभात। कैसे भी करके, थोड़ा समय अपने लिए भी निकाल रखिए। #अपनेलिए #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #अपनेलिए #yqdidi #collab #उमर याद ही नही आ रहा है, अपने लिये भी समय निकालो, ऐसी कभी किसींने कोई बात कही. बचपन कब खतम हुआ,कब जवानी बुढापे की ओर ले गयी,
Drg
कई अनजान चेहरों मे कुछ अपने बन जाते है उमरें गुज़र जाती है पर वे भुलाए नहीं जाते #अनजान #चेहरे #उमर #गुज़र #YQbaba #YQdidi #YQbhaijan #shayari #hindi #urdu