Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पतानहीं Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पतानहीं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 10 Followers
  • 10 Stories

Dulamani Patel (सारथी)

Radheshyam

Surabhi Jha

अगर प्यार कमजोरी बन जाती है किसी की
तो नफरत ताकात बन जाती है उसकी #नफरत #नफरत_का_ज़हर #गुस्सा_या_प्यार #पतानहीं 
#yqdidi #yqquotes #yqdiary

Vineet Sharma

पता नहीं 

मैं खोज में हूँ,
किसकी! पता नहीं,
बेमतलब लगती है सब बातें,
निरर्थक चलती है ये सांसें,
अनसुलझे सवाल सुलगते हैं,
बेमानी रिश्ते सब लगते हैं,
गहन विचार में करता हूँ,
क्या! पता नहीं,
निष्काम होते हैं जो,
लालसा कहाँ दफ़नाते हैं,
विचलित मन जब होता है,
शांति कैसे धर पाते हैं,
सवाल हज़ार में करता हूँ,
क्यों! पता नहीं,
मैं खोज में हूँ,
किसकी! पता नहीं .. #पतानहीं #yqdidihindi #खोजमेंहूँ  #vineetvicky #maydiaries #encoreekkhwab #meaningoflife

shailesh jha( सांझ_शैलेश)

जानता नहीं कि अगले पल क्या हो,
इस रात कि सुबह 
या सोता ही रह जाऊं और खत्म न रात कभी।
घर वापस लौटू, 
या लौटे बस खबर मेरी।
क्या पता अगले पल रहूं मैं,
या बस रह जाए पल यादों के मेरे...... #सांझ_शैलेश #रात #सुबह #पल #पतानहीं #yqbaba #yqhindi

शायरशर्मा

रोऊ या हंसू 
पता नहीं

बात होगी या नहीं 
पता नहीं।

 #पतानहीं #yqbaba #yqdidi #yourquote #yopowrimo #ayushsharmaspeaks

Alok Vishwakarma "आर्ष"

तुम्हारे लिए प्यार बाकी है भी या नहीं, पता नहीं
तुम्हारे "तुम" होने से नफ़रत क्यों नहीं, पता नहीं
तुम्हारे दिए गम भी ख़ुशियों में शामिल थे मेरे
तुम्हारे "गुम" होने से गफ़लत क्यों नहीं, पता नहीं #तुम्हारेलिए #प्यार #पतानहीं #alokstates #shayari #kavita #अनंत #प्रेम

Devayan Sarkar

वो हैं की चले गए, मुझे पता नहीं.. 
गैरों की चालाकियों का पता हैं, मेरे अपने कितने हैं मासूम पता नहीं.. 
चल पड़ा हूँ जो अब रहगुज़र पर, इल्म है की बहुत लम्बी होगी.. सुना है राह में नीम के पेड़ भी है ठंडक के लिए, पर वो हैं की कट गए  पता नहीं.. 
तमाम रात जो बीती हैं जहनशीब की यादों में, उसने मुझे एक पहर भी याद किया पता नहीं... 
इश्क़ की इबारत लिखने की वायदे बड़े हक़ से किये थे उसने, कोरे कागज़ पर कलम चलाई पता नहीं... 
हाथ में दिया लेकर मेरा खत पढ़ रहे थे वो.. दीए ने घर रौशन की या मेरी मोहब्बत जलाई पता नहीं... #पतानहीं #शायरीदिलसे

Ganesh

वह कौन है पता नही 
फिर भी मुझे अच्छी लगती है.. 

सावले रंगो कि, बडे आखो कि 
घुंगराले बालो कि है ओ.. 

वह कोन है पता नही 
फिर भी मुझे अच्छी लगती है.. 

जब उसकि बालो कि लट 
आखो पर आती है ... 
वह अपने हाथो  से लट को सवारती है ! 
बडी जालीम नजर है उसकी ! 

वह कौन है पता नही 
फिर भी मुझे अच्छी लगती है.. 

 ganesh #वह#कौनहै#पतानहीं

Shyam Sharma

मन में क्या चलता रहता है पता नहीं
क्यों हलचल सा रहता है पता नहीं

यूँ तो लगा रहता हूँ काम में दिन भर
ध्यान किस ओर रहता है पता नहीं #gif मन में
#मन #पतानहीं #shyamsharma #nojotohindi #nojotocomedy #funnyhindiquotegif
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile