Find the Best वह Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकलम की जो जगह थी वो वही है पर उसका नाम तक बाकी नहीं है, वह पथ क्या पथिक कुशलता क्या कविता के लेखक, वह चिड़िया जो कविता का अर्थ, 'था जो आँखों का काजल वही', वह तोड़ती पत्थर कविता के संदर्भ,
Rajshi Raj
Men walking on dark street और फिर एक दिन वह अचानक सबकुछ छोड़कर चला गया । अचानक!नहीं ऐ सब अचानक तो नही हुआ, कुछ तो बात थी जो उसे परेशान कर रही थी और कही न कही मुझे भी नोटिस थी । ना तो उसने बताना आवश्यक समझा और ना ही मैंने पुछने की पहल की । और फिर एक दिन वह चला गया और मैंने जाने दिया, ह जाने दिया मगर ह ! मैंने इंतजार किया था कि वह पीछे मुडकर एक बार तो देखे , माना की ये सब उहके लिए भी असान नही था , मगर कुछ बोले बिना जाना भी तो सही नही था । ©Rajshi Raj #Emotional #और #फिर #वह #अचानक #चला #गया
मुसाफिर
आज कल वह अनजान बन बैठा, मैं जानता था कि यह वक्त आएगा। जो साथ रहने का वादा किए। वह भी एक न एक दिन साथ छोड़ चले जायेंगे। लेकिन पता नहीं था इतनी जल्दी आएंगा। वह धीरे-धीरे चांद बदलो में छुपता जा रहा है। और आसुओं के कर्ण से धीरे धीरे धरती को एक और कहानी को धोने की बात कर रही है। ©मुसाफिर #वह
मुसाफिर
उसके चेहरे का नूर मस्सलहा उसके आखों में पूरा समुंद्र डूबा रहता है उसकी चाल बहुत नटखट है जो देखे उसे घायल कर दे। हां, वह लड़की बहुत खूबसूरत है। ©मुसाफिर #वह लड़की
#वह लड़की
read moreHintsOfHeart.
"जितना देखूँ उसे उतना वो हँसी लगता है, जो वहम से भी हो नाज़ुक वो यक़ीं लगता है वो चला जाए जो पहलू से अचानक उठकर न तो साँस आती है न दिल मेरा कहीं लगता है"¹ ©HintsOfHeart. #वह 1.Written by Ajay Pandey 'Sahaab'. He is a prolific and popular Urdu poet of the modern generation, whose work has been composed and sung by all legends of ghazals like Jagjit Singh ,Pankaj Udhas etc.
#वह 1.Written by Ajay Pandey 'Sahaab'. He is a prolific and popular Urdu poet of the modern generation, whose work has been composed and sung by all legends of ghazals like Jagjit Singh ,Pankaj Udhas etc.
read moreGhumnam Gautam
वन में निश-दिन विचरना अलग बात है राम में राम होने के गुण थे सभी वीरता धैर्य करुणा सहज सौम्यता राम में राम होने के गुण थे सभी वध दशानन का करना अलग बात है राम में राम होने के गुण थे सभी जानकी भी तो थी जानकी इसलिए राम में राम होने के गुण थे सभी ©Ghumnam Gautam #NojotoRamleela #राम #जानकी #वन #गुण #वह #ghumnamgautam
Sneh Lata Pandey 'sneh'
कहते हैं सभीलोग कि, वह डूब कर मरी थी। पर वे यह नहीं कहते कि,वह क्यों मरी थी ? सब जगह हर घड़ी,वो तिल,तिल कर मरी थी। कौन सी है वह जगह, जहां वो बच सकी थी। वो मरी थी घर में,और मरी थी घर के बाहर। हर गली में मरी थी, और मरी थी हर शहर। कभी पति ने जान ली,कभी सास ने ज़लाया। कभी लोकलाज़के डर से,ख़ुद को है डुबाया। किसकी गाएं गाथा, कहानी किसकी सुनाएं। इस देश में न जाने, कितनी मरती हैं ललनाएं। वह मरती नहीं है लोगों, केवल डूब कर ही। जीवन से तंग आकर, कई रास्ते निकाल लेती। इस देश में न जाने कितनी,मरती है डूब कर। लटक कर,जलकर,तड़पकर और घुट घुट कर। कुछ मरती हैं,अस्मिता उनकी तार तार होने से। कुछ ज़ल मरती, दानव दहेज़ की प्रताड़ना से। ©Sneh Lata Pandey 'sneh' #वह डूबकर क्यूँ मरी थी?
#वह डूबकर क्यूँ मरी थी?
read moreShubham Bhardwaj
आँखों से ही,वह मेरी बात समझ लेता है। करता है सच्ची मोहब्बत, जज्बात समझ लेता है।। ©Shubham Bhardwaj #lalishq #आँखों #से #हीं #वह #मेरा
Shubham Bhardwaj
रात की खामोशी में,कोई बहुत याद आता है। सोने नही देता है वह,बस हर वक्त तड़पाता है।। ©Shubham Bhardwaj #MoonShayari #रात #की #खामोशी #में #वह #हर #वक्त #तड़प
Shubham Bhardwaj
दिल तोड़कर वह चला गया। एक हलचल सी जीवन में मचा गया।। ©Shubham Bhardwaj #brokenbond #दिल #तोड़ #करके #वह #चला #गया #एक #हलचल #सी