Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गीताज्ञान Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गीताज्ञान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 8 Followers
  • 11 Stories

manoj kumar jha"Manu"

#गीताज्ञान क्रोध से बुद्धि का नाश हो जाता है।

read more
क्रोध से अत्यंत मूढ़भाव उत्पन्न हो जाता है, मूढ़भाव से स्मृति में भ्रम हो जाता है,  स्मृति में भ्रम हो जाने से बुद्धि अर्थात ज्ञान शक्ति का नाश हो जाता है और बुद्धि का नाश हो जाने से यह पुरुष (व्यक्ति) अपनी स्थिति से गिर जाता है।

 श्रीमद्भगवद्गीता २/६३ #गीताज्ञान
क्रोध से बुद्धि का नाश हो जाता है।

manoj kumar jha"Manu"

#गीताज्ञान कामना पूरी न होने से क्रोध आता है।

read more
विषयों(भोगों) का चिन्तन करने वाले व्यक्ति की उन विषयों में आसक्ति हो जाती है, आसक्ति से उन विषयों की कामना उत्पन्न होती है और कामना में विघ्न पड़ने से क्रोध उत्पन्न होता है।

श्रीमद्भगवद्गीता २/६२ #गीताज्ञान
कामना पूरी न होने से क्रोध आता है।

manoj kumar jha"Manu"

#गीताज्ञान अटल और स्थिर निश्चय ही जिस बुद्धि का स्वरूप है, वही ठीक है।

read more
 हे अर्जुन! इस कर्म योग में निश्चयात्मिका बुद्धि एक ही होती है किंतु अस्थिर विचार वाले विवेकहीन सकाम मनुष्यों की बुद्धियाँ निश्चय ही बहुत भेदों वाली और अनंत होती हैं।
 -
श्रीमद्भागवत गीता अध्याय २/४१ #गीताज्ञान
अटल और स्थिर निश्चय ही जिस बुद्धि का स्वरूप है, वही ठीक है।

manoj kumar jha"Manu"

#गीताज्ञान तामसिक दान न करें।

read more
तामसिक दान

जो दान बिना सत्कार के अथवा तिरस्कारपूर्वक अयोग्य देश-काल में और कुपात्र के प्रति दिया जाता है, वह दान तामस कहा गया है।
-
श्रीमद्भगवद्गीता
अ० १७/२२ #गीताज्ञान
तामसिक दान न करें।

manoj kumar jha"Manu"

#गीताज्ञान आसुरी सम्पदा को जानें।

read more
आसुरी सम्पदा

जो संसार को बिना ईश्वर के, अपने आप स्त्री पुरुष के के समागम से उत्पन्न समझ केवल काम को ही इसका कारण मानता है। सबका अपकार करता है। मैंने आज यह प्राप्त कर लिया और अब यह इच्छा पूरी कर लूंगा। मेरे पास धन है अब ऐसा कर लूंगा।मैं ईश्वर हूँ। मैं  भोग भोगूँगा ।ये सब आसुरी सम्पदा वाले व्यक्तियों के लक्षण हैं।-
श्रीमद्भगवद्गीता
 #गीताज्ञान
आसुरी सम्पदा को जानें।

जय श्री राधे कृष्णा

"#गीताज्ञान" यदि स्वयं का #मूल्य पता चल जाए तो दूसरों द्वारा की गई अनावश्यक #निंदा आपको छू भी नहीं सकती। आओ चलें एक कदम, #रोमांचक #सफर मे। 🙏जय श्री राम🙏

read more

@ashu*

पहली बार लिखा गया गीता पर रेप सॉन्ग प्लीज शेयर कीजिये

read more
खेत भी मैं हूँ बीज भी मैं  हूँ
समय माह और तीज भी मैं हूँ
पंछी मैं हूँ तिनका मैं हूँ  
बीज से निकला किनका मैं हूँ।
भूख भी मैं हूं प्यास भी मैं हूँ
 सब जीवों की सांस भी मैं हूँ 
धरा भी मैं हूँ अम्बर मैं हूँ 
श्वेत भी हूँ  नीलाम्बर मैं हूँ। 
शिव भी मैं हूँ श्याम भी मैं हूँ
 भक्त जनों के राम भी मैं हूँ 
मैं ही सब हूँ मुझसे सब हैं
जो जब चाहूँ होता तब है 
 #गीताज्ञान
✍️mr anshul pathak💥 पहली बार लिखा गया गीता पर रेप सॉन्ग प्लीज शेयर कीजिये

रा’ सोमदेवसिंह

GIta jayanti  तु कर्म कर फल 
की
 चिंता मत कर

©SOMDEVSINH #गीताज्ञान

rjwriter/singer/sayar/king

"सही समय में बोई गई बीज ,
और सही तरीके से किया गया परिश्रम ,
जरूर फल तक पहुंचा ही देती है"
"कर्म करो फल की चिंता मत करो"
 

 Rj king- #गीताज्ञान#Rj

Anjali Ahir

gita ka gyan  गीता में लिखा है की ........ अगर कोई इन्सान बहुत हंसता है , तो अंदर से वो बहुत अकेला है अगर कोई इन्सान बहुत सोता है , तो अंदर से वो बहुत उदास है अगर कोई इन्सान खुद को बहुत मजबूत दिखाता है और रोता नही , तो वो अंदर से बहुत कमजोर है अगर कोई जरा सी बात पर रो देता है तो वो बहुत मासूम और नाजुक दिल का है, अगर कोई हर बात पर नाराज़ हो जाता है तो वो अंदर से बहुत अकेला और जिन्दगी में प्यार की कमी महसूस करता है लोगों को समझने की कोशिश कीजिये , जिन्दगी किसी का इंतज़ार नही करती , लोगों को एहसास कराइए की वो आप के लिए कितने खास है..... प्रेम से कहिये श्री राधे ~ हे राधे ! जय जय श्री राधे--- मेरो तो गिरधर-गोपाल, दूसरो न कोई !!!! ॐ नमोः भगवतेः वासुदेवायः !!!! !!!! श्री राधा कृष्णाय नमः !!!! !!!! जय जय श्री राधे कृष्ण !!!!
 #NojotoQuote Geeta me likha hai ....
#गीताज्ञान#nojoto#nojotohindi#यदुवंशी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile