क्रोध से अत्यंत मूढ़भाव उत्पन्न हो जाता है, मूढ़भाव से स्मृति में भ्रम हो जाता है, स्मृति में भ्रम हो जाने से बुद्धि अर्थात ज्ञान शक्ति का नाश हो जाता है और बुद्धि का नाश हो जाने से यह पुरुष (व्यक्ति) अपनी स्थिति से गिर जाता है। श्रीमद्भगवद्गीता २/६३ #गीताज्ञान क्रोध से बुद्धि का नाश हो जाता है।