Find the Best yqskies Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Chanchal Jaiswal
बड़ी मुद्दत के बाद आई है आशना ये रात चांद तेरी मेरी शबे सबा सौगात लाई है लबों पे दिल की बात तेरी मेरी नज़र से छू ले गुलनुमा सुरखुरू हो सब्ज़ सांसों में अहले दुनियां से जुदा है मुख्तसर कायनात तेरी मेरी #toyou #yqlove #yqmoon #yqpassion #yqskies #yqwonders #yqnights #yqwanderings
Chanchal Jaiswal
यों ही मुझमें खिलते रहना! अभिसार! कहीं मिलते रहना... बरखा बादल सूरज चंदा धुआँधार यों ही झरतें रहना हो सार समाया ऐसा कुछ संसार समाया ऐसा कुछ मन चेतस का गाया ऐसा कुछ संसार गुने अपने जैसा मन पा जाए शेष विशेष मेरा आदर्श विपुल जग का वैभव मेरे वसुमन की थाती शौर्य तेरा गुरूता पाए जब मेरे उर अंतर आए अनुराग कुसुम के नयता सी मेरे दिनकर की क्षमता सी जग का दिनकर जागे जग में पाए श्रांति मेरे मन में ये प्रीत हमारी हो समाधि चेतन हो प्राण प्राण अपना एकांग एकलय रंग एक मन के प्रकीर्ण उद्दवेग एक साक्षी और साक्ष्य करदीप एक जीवन दर्शन आलोक एक द्वयता पाए वह मान प्रणेत दृष्टि सृष्टि हो जाए अद्वैत यों मुझमें श्वेत प्रकाश जगे मानवता का विश्वास जगे आर्द्र हृदय के जलकण पा तुम रंग धनक खिलते रहना यों ही पग पग चलते रहना जीवन के गलियारे में तुम सुबह सांझ मिलते रहना यों ही मुझमें खिलते रहना #toyou #mylove #mylife #yqeternity #yqabundance #yqskies
#ToYou #mylove #mylife #yqeternity #yqabundance #yqskies
read moreChanchal Jaiswal
I cross my fingers with the faith The bliss ananda is a princely state The waves of the sea-heart Pleasures and pains... The tide of time And stormy rage The dream of home Is a golden cage Capacious hearts have Skyful range...to smile, to sing And laugh with divine grace #toyou #yqtheself #yqselfless #yqconnect #yqdetachment #yqlove #yqskies
Chanchal Jaiswal
पंख बांधे बैठे हैं जो कोई हो उनको चेताए ये आज़ादी आसमानी मांगने से कौन पाए पंख जो तोलें दिशाएं आसमां ख़ुद मोल लाए #toyou #yqskies #yqindependence #lohetolivefree #cherishingliberty # consciousness
#ToYou #yqskies #yqindependence #lohetolivefree #cherishingliberty # consciousness
read moreChanchal Jaiswal
इतनी भी कोई कठिन नहीं प्रेम की अभिव्यक्ति सूरज के मुस्का देने से हंस देती है सृष्टि तापस धरा उन्माद हृदय का बादल रिमझिम वृष्टि भय की संशय की बिजली कौंधी पल दो पल मचली सरल प्रेम सरसा सहसा कि सोंधी हुई ये मिट्टी कोर हृदय की मिटी अंकुरित नवजीवन दृष्टि नेह नयन को दुर्लभ क्या मौन मेह की तृप्ति और बोल के फूल सुहसित सुरभि प्रीत की चिठ्ठी #toyou #yqlove #yqletter #yqsweetness #blessings #yqskies #yqhappiness
Chanchal Jaiswal
इतनी भी कोई कठिन नहीं प्रेम की अभिव्यक्ति सूरज के मुस्का देने से हंस देती है सृष्टि तापस धरा उन्माद हृदय का बादल रिमझिम वृष्टि भय की संशय की बिजली कौंधी पल दो पल मचली सरल प्रेम सरसा सहसा कि सोंधी हुई ये मिट्टी कोर हृदय की मिटी अंकुरित नवजीवन दृष्टि नेह नयन को दुर्लभ क्या मौन मेह की तृप्ति और बोल के फूल सुहसित सुरभि प्रीत की चिठ्ठी #toyou #yqlove #yqletter #yqsweetness #blessings #yqskies #yqhappiness
Chanchal Jaiswal
सूरज पर विश्वास रखो तुम बस इस रंग की आस रखो तुम असमान मन को होने दो धरती सा सतत प्रयास रखो तुम ये प्रकाश की थाती उज्ज्वल जगमग प्राणों में है अविरल नयनों में इस झल निर्झर की नेहिल सस्मित साख रखो तुम जग में जंगम जीवन इससे सद्य समय के साथ चलो तुम सहज लुटा दो प्रभा हृदय की मन की विभुता पास रखो तुम और समीर से बोलो खगकुल सौरभ सा आभास रखो तुम अपने रुचि और स्वप्न सुघर का नितप्रति ही अभ्यास रखो तुम लक्ष्य सदा आँखों में परचम पंखों पर आकाश रखो तुम मौसम चाहे पतझर कम्पित बोली में मधुमास रखो तुम और अगर ऊँचे चढ़ जाओ जगति से आगे बढ़ जाओ तनकर मत परिहास करो तुम सबका हृदय प्रकाश करो तुम सहज प्रेम का उद्यम मंडित सूरज सा व्यवहार करो तुम लेने और देने की रीति बादल-बरखा की सी प्रीति हरित धरा का स्वप्न अलौकिक मानव हो साकार करो तुम #toyou #yqnature #yqbeinghuman #yqreflection #untothelast #yqskies #yqsaveearth
Chanchal Jaiswal
इस समय की धार में कितने भंवर हैं डूबता मन चांद मेरा इससे बेखबर है बोल हैं गीले लबों पे लब लहर हैं और इस पर चांदनी ही ख़ुद कहर है दिलों में पसरा अंधेरा घुप्प चुप-चुप महफ़िलों की रोशनी भी बेअसर है #toyou #yqlove #yqmoon #yqnights #yqnature #yqlife #darkandbright #yqskies
Chanchal Jaiswal
मेरी नज़र से देखना ये माहे माहताब हक़ीक़ी एक फलसफ़ा हसीन एक ख़्वाब #toyou #yqskies #yqworld #yqlife #yqyouandme
#ToYou #yqskies #yqworld #yqlife #yqyouandme
read moreChanchal Jaiswal
आँखें ख़्वाब चूमती हैं पंख असमान नूर का दरिया है बहता है नज़ीर ये चाँद चूमता है मुझको वो जैसे दिली अरमान काफ़िरी उड़ता चलूँ पहलू में भर ले बाँध है मेरी दुनियाँ औ दौलत और मेरा ईमान है मेरी ज़हनसीबी शोहरत वो रश्के जहान अल सफ़र तक हमसफ़र मक़बूल है वो नाम इश्क़ है दुनियाँ मुक़म्मल आशिक़ी इमाम #toyou #yqskies #yqmoon #yqnature #yqlove