Find the Best yqbeinghuman Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Chanchal Jaiswal
है ग़ज़ब का वाक़या मेरी तुम्हारी ज़िन्दगी है ख़ुदी एक मुश्त और अहले दुनियाँ बंदगी ख़्वाब उनके हो गए हंस के नज़रें जो मिलीं वो तरसते रह गएं जिनको हसरत थी बड़ी ख़ाके सर में गुल खिला मनचली तितली चली रौनके दो वक़्त की सांझ के संग संग ढली तुम ही बोलो है मसल कोई, मसला बड़ा है आदमी खुल के मिलता है नहीं जागीर है कोई ज़िन्दगी जेब कितनी भी बड़ी हो आएगी उसमें ये कहीं यों तो समझो राख है बात खुशबुओं की है सही #toyou #yqlife #yqbeinghuman #yqlove #yqnature #yqcosmos
Chanchal Jaiswal
सूरज पर विश्वास रखो तुम बस इस रंग की आस रखो तुम असमान मन को होने दो धरती सा सतत प्रयास रखो तुम ये प्रकाश की थाती उज्ज्वल जगमग प्राणों में है अविरल नयनों में इस झल निर्झर की नेहिल सस्मित साख रखो तुम जग में जंगम जीवन इससे सद्य समय के साथ चलो तुम सहज लुटा दो प्रभा हृदय की मन की विभुता पास रखो तुम और समीर से बोलो खगकुल सौरभ सा आभास रखो तुम अपने रुचि और स्वप्न सुघर का नितप्रति ही अभ्यास रखो तुम लक्ष्य सदा आँखों में परचम पंखों पर आकाश रखो तुम मौसम चाहे पतझर कम्पित बोली में मधुमास रखो तुम और अगर ऊँचे चढ़ जाओ जगति से आगे बढ़ जाओ तनकर मत परिहास करो तुम सबका हृदय प्रकाश करो तुम सहज प्रेम का उद्यम मंडित सूरज सा व्यवहार करो तुम लेने और देने की रीति बादल-बरखा की सी प्रीति हरित धरा का स्वप्न अलौकिक मानव हो साकार करो तुम #toyou #yqnature #yqbeinghuman #yqreflection #untothelast #yqskies #yqsaveearth
Chanchal Jaiswal
ये हृदय की रिक्तता है या गहन अनुरक्तता है कोकिलों ने बैन खोए ऋतुराज की या रुग्णता है कोंपलों की मुक्ति के स्वर अवरुद्ध कंटक शीर्ष पर हैं माटी ने सम्बल है खोया या बादलों की धृष्टता है बीज दुर्बल हो गएँ हैं या समय की शुष्कता है प्रेम का उत्सव है धरती या मरूथलों की संपदा है बदलते रहें हैं मौसम ये जगति की बाध्यता है किन्तु अवसर पा बदलना क्या मनुज को शोभता है सारी सीमा त्याग कर क्यों ये प्रकृति को भोगता है घट में रचनाकार बसता या महज़ उपभोक्ता है पशुओं का सा चर रहा है कैसी इसकी सभ्यता है #yoyou #yqreflection #yqnature #yqbeinghuman #yqlove #yqconsumerism #yqandnow
Chanchal Jaiswal
दौर मुश्किल था! था हवा में ख़ौफ़ ख़ूब वक़्त फुरसत में था पहले बड़ा मशरूफ़ था दीवारों से बात करती तन्हाईयाँ पहले भी थी पर ठहरकर इनको सुनना किसे मक़बूल था इन उम्मीदों की छतों पर लगे जाले तमाम महफ़िलों में आदमी का आना-जाना खूब था दिल छुपाकर ज़ेब में हँसना-हँसाना, मिलना गले अज़नबी तहज़ीब से हाथ मिलाना भी एक दस्तूर था महज़ उँगली पे दुनियाँ थी मुक़म्मल थे इतने हौसले आदमी को नाहक़ आदमी होने का बड़ा ग़ुरूर था जो नियाज़ी थे उन्हें ग़ाफ़िल कहा करते सभी हर कोई दौलत और शोहरत के नशे में चूर था परेशाँ तो वो भी था ये वक़्त ही मजबूर था दिल के आले में रोशन उसके मोहब्बतों का नूर था एक उसके नाम से रंग लेता था वो शामे ग़ुरूब हँस भी दे कि किस्से कई कहने लगे तन्हाईयाँ ज़िन्दगी से शोख़दिल उसका दोस्ताना खूब था ख़ुद से मुख़ातिब! वो हर ठहर कुछ ठहरा सा था भागती दुनियाँ को ये लहज़ा कहाँ मंज़ूर था #toyou #yqlove #yqbeinghuman #yqnature #yqpayingfor #theclockstopped
Chanchal Jaiswal
न ख़्वाहिशों का तरजुमा न चाहतों की दुआ बेख़ौफ़ हो मेरे मुल्को जहाँ की आबोहवा माना के हो रहा है जो है नहीं ये तेरी रज़ा आदमी को मिल रही है दरिंदगी की सज़ा मुवाफ़ करना मेरे वली सारी दुनियाँ के गुनाह फ़लक आबाद दुनियाँ को दे वो मीठी पनाह चहक उठे ये गुलशन तेरे अरमाँ की तरह खुशहाल हो ज़िन्दगी यहाँ पहले की तरह दिलों में एक तेरा एहसास रंग यों लाए हर आदमी जीने लगे आदमी की तरह #toyou #yqlove #yqpeace #yqsupremepower #yqnature #yqbeinghuman
Chanchal Jaiswal
दुलार दो सम्भावना को प्यार दो सद्भावना को। मूक रोता है हृदय जो धीर है वह धारणा का। संसार के कुरु भूमि में विचलित विकल सा मन व्यथामय... हो सके तो संभार दो परिवार की संकल्पना को। दोष देने को रही संसार की कटुता अपरिमित। तुम सदा उत्साह वर्धन श्रेयशी मनुजता का करो। #toyou#yqmotivation#yqsensibility#yqbeinghuman
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited