Find the Best seemuneha Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsee how much i love you, nice to see you after a long time quotes, let me be the change i want to see, i want to see the world quotes, become the change you want to see in the world,
Seema Sharma
तुम्हें याद है पिछली बार परीक्षा के बाद तुमने जाते वक्त क्या बोला था की भले तुम साथ नही होगी पर साथ हमेशा रहोगी जरूर तब तुम्हें कहा नहीं आज बता देती हूं की ये तो मुझे मालूम ही था की तुम साथ ना होकर भी साथ रहती हो पर एक बात कहूं जब अकेले रोज कॉलेज आना जाना होता था न तो तुम्हारी कमी खलती थी जब सब के बीच में कोई कहने को भी मेरा दोस्त नहीं हुआ करता था न तो तुम्हारी कमी खल्ती थी हां इसके लिए तुमसे मैं खफा थोड़े हो सकती थी ना ही तुमसे शिकायत एक दफा भी कर सकती थी पर कभी कभी न जब मुझे भी मन होता था जैसे सब अपनी सारी प्रोब्लम कॉलेज में दोस्तों को बताने के लिए ले आया करते थे टिफिन में बंद करके घर का खाना दोस्तों को खिलाया करते थे की तुम होती न तो हम भी ये सब किया करते तुम मेरी किताब बंद कर दिया करती और मैं जबरदस्ती तुम्हें कुछ अच्छे से समझाने की कोशिश किया करती Library में बैठ के किताब नहीं पढ़ते हम भी और छुट्टी होते ही नही जाते घर भी कही रुककर तुम्हारी favourite पानीपुरी खाते होते किसी रोज कभी कभी यूंही बातें बनाते होते किसी रोज कितना कुछ रह ही गया न क्यों की तुम्हें जाना था और मुझे अपनी दोस्त अपनी साथी को बस याद करके वक्त बिताना था जिसका होना दिल में काफी था पर कभी कभी उसकी कमी महसूस होना लाजमी था पर हम कुछ कर नही सकते थे और वक्त भी यूंही निकल ही गया जो रहना था अधूरा वो अधूरा रह ही गया... अधूरा जो रहना था रह ही गया.... #स्नेह_के_साथी #साथी #seemuneha #imissyou #foreverfriends #mywritingmywords #mywritingmythoughts #love
अधूरा जो रहना था रह ही गया.... #स्नेह_के_साथी #साथी #seemuneha #imissyou #ForeverFriends #mywritingmywords #mywritingmythoughts love
read moreSeema Sharma
जब मैं तुम्हारे आगे आगे चलने लगती हूं तो तुम कितना गुस्साती हो... पर देखो जब इंतजार करती हूं तो तुम्हें पता भी नही चलता और तुम चली जाती हो.... कोई बात नही पर .... I m happy that सब होगया ठीक से.... #स्नेह_के_साथी #साथी #yqdidi #friendship #yqhindiwriters #mywritingmywords #mywritingmythoughts #seemuneha
कोई बात नही पर .... I m happy that सब होगया ठीक से.... #स्नेह_के_साथी #साथी #yqdidi #Friendship #yqhindiwriters #mywritingmywords #mywritingmythoughts #seemuneha
read moreSeema Sharma
बहुत याद आओगी तुम मुझे... हां मानती हूं कि सब खत्म होने वाला है, मैं ही तो तुम्हें ये सब बार बार याद दिलाती थी, हर बार तुमसे ये कहती थी कि अब ज्यादा दिन नहीं झेलना तुम्हें मुझे... पर वो इसलिए ताकि तकलीफ थोड़ी तो कम हो जाए... आंखे थोड़ी कम नम हो पाए... पर अब जब सब खत्म होने को है तो पूछना है तुमसे ये कॉलेज की पढ़ाई,ये नोट्स का बहाना,ये फॉर्म, exams के इलावा भी तो हम दोनो में कुछ था न, नही तो यूंही घंटों exam से पहले हम बेतुकी सी बातें किया नही करते न... नही तो यूंही एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा लिया नही करते... तुम तो पास थी भी नही पर तुम्हारे इलावा मेरा कोई दोस्त फिर बना ही नही... तुम नही भी थी फिर भी लगता रहा की तुम हो हमेशा तो किसी और की जरूरत मुझे लगी ही नहीं... तुम दोस्त बनी, तुम साथी बनी, तुम साथ चली, तुमने हमेशा अपना समझा मुझे... बस इतना पूछना है अब जब सब खत्म हो जाएगा तो भूल तो नहीं जाओगी मुझे... तुमसे अपने दिल की एक बात कहूं जब वाकई में ये सब बिलकुल खत्म हो जाएगा न... तुमसे बात करने का कोई बहाना नहीं रह जाएगा न... बहुत याद आओगी तुम मुझे... मुझे पता है यादों में आकर रुलाओगी भी तुम मुझे... फिर ऐसे ही किसी कविता के जरिए बताऊंगी अपने दिल की मैं तुम्हें... बस पढ़के कभी कभी जवाब भेज देना तुम मुझे.... बहुत याद आओगे तुम मुझे...❤️ #स्नेह_के_साथी #mywritingmywords #mywritingmythoughts #seemuneha #साथी #foreverfriends #friendshipgoals #willmissyou
बहुत याद आओगे तुम मुझे...❤️ #स्नेह_के_साथी #mywritingmywords #mywritingmythoughts #seemuneha #साथी #ForeverFriends #friendshipGoals #willmissyou
read moreSeema Sharma
साथ थे पर नहीं थे साथ पास थे पर नहीं थे पास ना तुमने आज बोलने को कहा ना तुमने कुछ अपने तरफ से कहा बहुत वक्त के बाद बहुत वक्त तक थे हम साथ पर रहें दोनो खामोश की नही दिल की एक भी बात शायद अब कुछ नहीं तुम्हें कहना था शायद अब तुम भी परेशान हो चुके हो मुझसे अब होने ही वाला है सब खत्म तो अब दूर ही रहना है... पर आज तो मौका था थे साथ हम... आज तो मौका था थे पास हम... याद रखना बस ये आज का दिन की था वक्त भी,थे हम भी तुम्हारे पास... और ये वक्त अब कभी नहीं आने वाला है हम दोनो के पास... पर तुम चिंता मत करना मेरी चोट हांथ पर हो तो भी तुम्हें नजर नहीं आ पाएगी... दिल में हो तो भी मुझसे छुपा ली जाएगी... और भले अब कोई बात नही भी हो पाएगी... तुम्हारी जगह जो मेरे मन में है न वो किसी और की नही हो पाएगी... सफर खत्म होने वाला होता है तो तकलीफ होती ही है... और वैसे भी आप तो 10 महीने पहले ही चले गए थे... और दुआ है की आप इस कॉलेज जैसे लोग बिलकुल न मिले आगे...आप जहां भी पढ़े... और आपको निकलते वक्त ये वाला regret ना हो की कैसे लोग मिले.... But Thank you... की आप हमको कमसे कम इस कॉलेज में मिले.... #स्नेह_के_साथी #साथी #seemuneha #yqdidi #mywritingmywords #mywritingmythoughts #friendship #nothingismeantforforever
सफर खत्म होने वाला होता है तो तकलीफ होती ही है... और वैसे भी आप तो 10 महीने पहले ही चले गए थे... और दुआ है की आप इस कॉलेज जैसे लोग बिलकुल न मिले आगे...आप जहां भी पढ़े... और आपको निकलते वक्त ये वाला regret ना हो की कैसे लोग मिले.... But Thank you... की आप हमको कमसे कम इस कॉलेज में मिले.... #स्नेह_के_साथी #साथी #seemuneha #yqdidi #mywritingmywords #mywritingmythoughts #Friendship #nothingismeantforforever
read moreSeema Sharma
बहुत आसान होता है सामने वाले पर बस इल्जाम लगा देना... अब लगाए ही है तो...मान लेते हैं.... क्यों की जब इल्जाम ही है तो गुनहगार तो आपकी नजरों में हम पहले से होंगे ही... बात तो सही है... अब हम नही बात करेंगे... वैसे भी क्या बात करेंगे... न नोट्स भेजने का बहाना होगा... न कॉलेज के किसी बात को बताना होगा... न कोई internal exam आयेगा... न फॉर्म fill up करना होगा... हैं बस आप कभी फुर्सत में status में कोई poetry पढ़के तारीफ कर दीजियेगा... और हम thank you बोल लिया करेंगे... और बस जिंदगी चलती रहेगी... इस इल्जाम के बाद भी... हां साथी होंगे हमेशा... भले नही होंगे कभी साथ भी... क्यों की मेरी कलम के नाम में तो होंगे आप हमेशा साथ ही... इस कलम से अगर कभी कुछ होगा न... तो उस रोज आप कितने ही दूर होंगे भले पर हमको पता है होंगे आप मेरे सबसे पास ही... और कुछ नही भी होगा तो स्नेह के साथी तो है ही... लिखते रहेंगे ऐसे ही कविताएं और आप करते रहिएगा कभी कभी तारीफ जब अच्छी न भी लगे पढ़ने में की हो जाए इसी बहाने आपकी साथी से थोड़ी सी बात ही... हम तो दो महीने पहले से ही बोल रहे हैं... की अब ज्यादा दिन नहीं झेलना है आपको... हमको... तो बस और एक महीना अब finally... #स्नेह_के_साथी #साथी #seemuneha #foreverfriends #mywritingmywords #mywritingmythoughts #साथीforever
हम तो दो महीने पहले से ही बोल रहे हैं... की अब ज्यादा दिन नहीं झेलना है आपको... हमको... तो बस और एक महीना अब finally... #स्नेह_के_साथी #साथी #seemuneha #ForeverFriends #mywritingmywords #mywritingmythoughts #साथीforever
read moreSeema Sharma
चलो करती हूं कुछ तुम्हारी और मेरी बातें... हां वही कुछ अधूरी बातें... क्या करूं मुझे बातें ही तो करना आता है... कलम और स्याही के जरिए ही सब कहना आता है... तुम्हें तो मालूम है न ... जैसे तुम्हें आंखों से सिर्फ सच कहना आता है... वैसे मुझसे भी कभी अपनी कलम से झूठ नही लिखा जाता है... हां तो कहां थी मैं... ओहो!!! तुम्हें भी ढूंढना पड़ रहा है क्या... अरे वहीं तो हूं तुम्हारे दिल में...तुम्हारे पास... तुम मेरी फिक्र मत करना मैं ठीक ही रहती हूं... अच्छा......... कहीं आइना है तो उसमें देखना जरा... देखा???....दिखा कुछ... वो जो सामने है न उसके चेहरे पर जब सच्ची मुस्कान रहती है तो मैं ठीक ही रहती हूं... तो इसी बात पर उसे दिल से मुस्कुराने को कह देना... और बहुत सी बातें करनी है तुमसे पर अभी रहने देती हूं अनकहा ही... तुम तो ऐसे भी बिना कहे भी अब मेरी सुन ही लेती हो... है ना... हां बस याद है ना .... भूल गई उफ्फ... तुम ना .... अरे!!!! मुस्कुराना था न... जब बात तुम्हारी और मेरी हो तो वो अधूरी भी उतनी ही होती है जितनी पूरी.... That's the beauty of our friendship.... And that is what I miss the most sometimes.... #स्नेह_के_साथी #seemuneha #साथी #friendshipgoals #foreverfriends #yqdidi #yqhindi #yqhindiwriters
जब बात तुम्हारी और मेरी हो तो वो अधूरी भी उतनी ही होती है जितनी पूरी.... That's the beauty of our friendship.... And that is what I miss the most sometimes.... #स्नेह_के_साथी #seemuneha #साथी #friendshipGoals #ForeverFriends #yqdidi #yqhindi #yqhindiwriters
read moreSeema Sharma
मेरी दोस्त मेरी साथी मैं अक्सर अब तन्हा होती हूं तो भी आपके साथ होती हूं, रोती हूं तो भी आपको याद करके मुस्कुरा लेती हूं, कोई तकलीफ होती हैं तो लगता है आपको बताऊं, फिर लगता है आपको क्यों में मेरी उलझने बता कर सताऊं... आपसे मिले हुए आज पूरे 2 महीने और 4 दिन हो गए, हर एक दिन का हर एक घंटा हर एक घंटे का हर मिनट और हर मिनट के एक एक लम्हें में आपकी याद आई, आपको बहुत परेशान कर दिया न मैंने जब जब अधूरी छोड़ दी मैंने बातें और आगे आपको नही बताई.... माफ कर दीजिएगा जब जब मैंने आपको सताया और आपके लिए खिड़की नही खोली जब आप खट खटाई... पता है कुछ ठीक नहीं हो रहा है शायद मेरे अंदर जो बार बार न उतनी ही तकलीफ पहुंचाता है.... और मैं जानती हूं सब कुछ फिर भी उसी बात पर पता नही रोना इतना बार बार क्यों आता है... आप कहती हैं न की आप है तो मन हल्का हो जाता है, पर अकेले होती हूं ना तो फिर आपका कमी खल जाती हैं, आप साथी हैं मेरी मैं जानती हूं पर दूरियां ना फासले ले ही आती हैं... मन अक्सर आपसे बहुत कुछ कहने का होता है, पर बात कही रह ही जाती हैं.... पर हां आपकी गलती नही है कोई इसमें आपके पास तो जब वक्त होता है आपका फोन आता है... मेरे ही अन्दर और बाहर इतना कुछ चल रहा है न की मन कभी कभी बहुत अकेला हो जाता हैं.... और तब बस हमको न मेरी दोस्त मेरी साथी की बहुत याद आ जाती है.... मेरी दोस्त मेरी साथी.... I miss you too #स्नेह_के_साथी #साथी #seemuneha #mywritingmywords #mywritingmythoughts #yqdidi #yqhindi #yqhindiwriters
मेरी दोस्त मेरी साथी.... I miss you too #स्नेह_के_साथी #साथी #seemuneha #mywritingmywords #mywritingmythoughts #yqdidi #yqhindi #yqhindiwriters
read moreSeema Sharma
हम दोनो रहें दूरियों के मुसाफिर तब जब करीब आए थे ... जब एक दूजे को थामना सीखा था ... तब जब गलतियां कर के मानना सीखा था... जहां कुछ नही चाहते थे पाना... वहां एक दूसरे को अपनाना सीखा था.... दोस्ती करते रहें सबसे बस एक दूसरे से दूरियां साथ होकर तब बनाना सीखा था.... जब दूर होने की बारी आई बस तभी तो एक दूसरे को करीब से जानना सीखा था.... हम दोनो रहें दूरियों के मुसाफिर तब से जब से एक दूसरे की खामोशियों में भी जवाब ढूंढना आया था.... जब एक दूसरे को समझना और दुनिया को कुछ नही समझाना है ये समझना आया था .... तब जब हम दोनो को फर्क पड़ना ही बंद हो चुका था दुनिया की भीड़ का, तब जब हमें बस चिंता थी सिर्फ तो एक दूसरे की खैर का.... तब हम दोनो बने दूरियों के मुसाफिर जब मन के सबसे करीब सिर्फ मैंने उन्हें और शायद उन्होंने भी मुझे पाया था.... या यूं कहूं की हम दोनो रहें दूरियों के मुसाफिर जब साथी हमने एक दूसरे में पाया था.... दूरियों के मुसाफ़िर देखिए फिर कहाँ मिलें... #दूरियोंकेमुसाफ़िर #collab #yqdidi #स्नेह_के_साथी #साथी #seemuneha #mywritingmywords #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
दूरियों के मुसाफ़िर देखिए फिर कहाँ मिलें... #दूरियोंकेमुसाफ़िर #Collab #yqdidi #स्नेह_के_साथी #साथी #seemuneha #mywritingmywords #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreSeema Sharma
हां तुम पास नही हो साथ नही पर खास तो हो हां दूर हो तो ना मिलने की मजबूरी है पर मन के सबसे करीब तुम हो और मन को पता है की तुमसे नजदीकी कितनी गहरी है, हां मानते है की फुरसत में भी हम बात अब कर नही पाते हैं... पर ऐसा दिन कभी नहीं होता है की तुम्हें याद करके हम नही मुस्कुराते हैं, तुमसे आज यही बताना था की साथी हो तुम और तुमने साथ रहने का मतलब मुझे समझाया था, ना कभी तुमने जताया था न कभी तुमने दिखावे के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया था, तुमने साथ दिया और तुमने दोस्ती का रिश्ता हमेशा दिल से निभाया था, तो तुमसे एक बात कहनी है आज की भले तुम पास नही साथ नही, पर मन से दूर कभी जाना नही, मुस्कुराते रहना खुश रहना अकेले भी बैठे बैठे उदाशी तुम्हारे चेहरे पर नही जचती तो उसे कभी अपने चेहरे पर लाना नही, परेशान किसी भी बात से होना मत, दुख हो तकलीफ हो तुम्हें तो ये तो नही कहेंगे की रोना मत, पर हां ये दुआ है की दुख और तकलीफ तुम तक कभी पहुंच पाए नही, जैसे तुम exam के बाद अगले ही दिन सारे answers भूल जाती हो न वैसे ही दुख तकलीफ परेशानियों को तुम्हारा पता याद कभी आए नही.. अच्छा चलो बहुत बातें हो गई एक और बात कहनी थी बहुत दिन से तुमसे कहा नही की मुस्कुरा लो थोड़ा यूंही.. इंतजार क्यों करना किसी वजह का आईने में देखा मुस्कुराते हुए अच्छी लगती हो तो हंसती रहो और हां बस ध्यान रखना तुम्हें खुद को नजर लग जाए नही.. To the one and only person my saathi... Miss you... And love you....#seemuneha #स्नेह_के_साथी #साथी #yqdidi #yqbaba #yqhindiwriters #mywritingmywords #mywritingmythoughts
To the one and only person my saathi... Miss you... And love you....#seemuneha #स्नेह_के_साथी #साथी #yqdidi #yqbaba #yqhindiwriters #mywritingmywords #mywritingmythoughts
read moreSeema Sharma
स्नेह के साथी .... (In the caption) स्नेह के साथी कभी कभी आपकी बहुत याद आती है, बहुत कुछ कहना होता है और बातें बस रह ही जाती हैं, कभीं कभी ये सोचकर की जब आप नही थे फिर भी तो हम रहते ही थे न ऐसे फिर आज क्यों आपको बताना, कभी कभी ये सोचकर की आप है इसका मतलब ये थोड़ी की आपको सब बताकर है परेशान करते जाना,
स्नेह के साथी कभी कभी आपकी बहुत याद आती है, बहुत कुछ कहना होता है और बातें बस रह ही जाती हैं, कभीं कभी ये सोचकर की जब आप नही थे फिर भी तो हम रहते ही थे न ऐसे फिर आज क्यों आपको बताना, कभी कभी ये सोचकर की आप है इसका मतलब ये थोड़ी की आपको सब बताकर है परेशान करते जाना,
read more