साथ थे पर नहीं थे साथ पास थे पर नहीं थे पास ना तुमने आज बोलने को कहा ना तुमने कुछ अपने तरफ से कहा बहुत वक्त के बाद बहुत वक्त तक थे हम साथ पर रहें दोनो खामोश की नही दिल की एक भी बात शायद अब कुछ नहीं तुम्हें कहना था शायद अब तुम भी परेशान हो चुके हो मुझसे अब होने ही वाला है सब खत्म तो अब दूर ही रहना है... पर आज तो मौका था थे साथ हम... आज तो मौका था थे पास हम... याद रखना बस ये आज का दिन की था वक्त भी,थे हम भी तुम्हारे पास... और ये वक्त अब कभी नहीं आने वाला है हम दोनो के पास... पर तुम चिंता मत करना मेरी चोट हांथ पर हो तो भी तुम्हें नजर नहीं आ पाएगी... दिल में हो तो भी मुझसे छुपा ली जाएगी... और भले अब कोई बात नही भी हो पाएगी... तुम्हारी जगह जो मेरे मन में है न वो किसी और की नही हो पाएगी... सफर खत्म होने वाला होता है तो तकलीफ होती ही है... और वैसे भी आप तो 10 महीने पहले ही चले गए थे... और दुआ है की आप इस कॉलेज जैसे लोग बिलकुल न मिले आगे...आप जहां भी पढ़े... और आपको निकलते वक्त ये वाला regret ना हो की कैसे लोग मिले.... But Thank you... की आप हमको कमसे कम इस कॉलेज में मिले.... #स्नेह_के_साथी #साथी #seemuneha #yqdidi #mywritingmywords #mywritingmythoughts #friendship #nothingismeantforforever