बहुत याद आओगी तुम मुझे... हां मानती हूं कि सब खत्म होने वाला है, मैं ही तो तुम्हें ये सब बार बार याद दिलाती थी, हर बार तुमसे ये कहती थी कि अब ज्यादा दिन नहीं झेलना तुम्हें मुझे... पर वो इसलिए ताकि तकलीफ थोड़ी तो कम हो जाए... आंखे थोड़ी कम नम हो पाए... पर अब जब सब खत्म होने को है तो पूछना है तुमसे ये कॉलेज की पढ़ाई,ये नोट्स का बहाना,ये फॉर्म, exams के इलावा भी तो हम दोनो में कुछ था न, नही तो यूंही घंटों exam से पहले हम बेतुकी सी बातें किया नही करते न... नही तो यूंही एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा लिया नही करते... तुम तो पास थी भी नही पर तुम्हारे इलावा मेरा कोई दोस्त फिर बना ही नही... तुम नही भी थी फिर भी लगता रहा की तुम हो हमेशा तो किसी और की जरूरत मुझे लगी ही नहीं... तुम दोस्त बनी, तुम साथी बनी, तुम साथ चली, तुमने हमेशा अपना समझा मुझे... बस इतना पूछना है अब जब सब खत्म हो जाएगा तो भूल तो नहीं जाओगी मुझे... तुमसे अपने दिल की एक बात कहूं जब वाकई में ये सब बिलकुल खत्म हो जाएगा न... तुमसे बात करने का कोई बहाना नहीं रह जाएगा न... बहुत याद आओगी तुम मुझे... मुझे पता है यादों में आकर रुलाओगी भी तुम मुझे... फिर ऐसे ही किसी कविता के जरिए बताऊंगी अपने दिल की मैं तुम्हें... बस पढ़के कभी कभी जवाब भेज देना तुम मुझे.... बहुत याद आओगे तुम मुझे...❤️ #स्नेह_के_साथी #mywritingmywords #mywritingmythoughts #seemuneha #साथी #foreverfriends #friendshipgoals #willmissyou