Find the Best sugandh_ankahi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsondhi sugandh poem questions and answers, sondhi sugandh poem in hindi, sugandh in hindi, sugandh in english, sugandh meaning in marathi,
Sugandh Mishra
कभी दर्द कभी दीवानगी के बहाने आए याद फिर आज गुजरे जमाने आए । तुम बेसाख्ता ही कुछ कह गए ये लफ्ज़ हमे यूं आइना दिखाने आए । गैर हो तो गैर बन के ही रहो ये अनकहे रिश्ते हमसे न निभाने आए । आज इधर है , कल उधर बहेगी हवा जाने किश्ती किस किनारे आए । बिखरें है आज , सम्हलेंगे भी कभी बहार भी आएगी जब पतझड़ पुराने आए । फकत सांसों तक ही नही सिमटेंगे हम रोएंगे वो भी जो न सुपुर्द ए खाक कराने आए । जो अभी है बस वही सच है बाकी कौन जाने वक्त क्या दिखाने आए । कागज़ की पट्टी अल्फाजों के मरहम शायरी तुझे जख्म सभी छिपाने आए ।। ~ सुगंध #sugandhamishra #sugandhpoetry #sugandh_ankahi #life #shayri #poem
#SugandhaMishra #sugandhpoetry #sugandh_ankahi life #shayri #poem
read moreSugandh Mishra
मैं ठहरा हूं जमीन पे मेरी आंख में ठहरा है चांद । छुप छुप के झांकने पे मजबूर तारों की चाहत पे पहरा है चांद । दिन भर सोए है थकन से चूर रात भर यहां वहां भटका है चांद । कभी पापा की खनकती अठन्नी सा कभी मां के गजरे सा महका है चांद । भीगी पलकों के साए में ठंडी आग सा दहका है चांद । कहीं हुस्न के विसाल सा कहीं हिज्र का रंग गहरा है चांद । रात रात भर जाग कर मांगी थी उन अधूरी मन्नतों का चेहरा है चांद । 🌙 ~सुगंध #sugandh_ankahi #sugandhmishra #moon #night #moonpoetry
#sugandh_ankahi #sugandhmishra #Moon #Night #moonpoetry
read moreSugandh Mishra
भटक रहीं हैं रूहें , जिस्मों को लादे हर तरफ , फिर दुनिया में ले आए, मौत की ये रिहाई किस काम की। #sugandh_ankahi
Sugandh Mishra
Who am I ? Am I a memory to be recalled , A vague shadow of unknown time Or a leaf of autumn fall, Random, unsure , about to decline Am I a rain drop , lost in ocean of thoughts, Or gaze of a saint, Vast, infinite and divine May be I m a unsung rhyme , Or forgotten melody of chime More I search ,more I find, I am a feeling ,yet to be expressed Finding under the sun, a place of mine… #sugandh_ankahi #me YQbaba
#sugandh_ankahi #me YQbaba
read moreSugandh Mishra
मैं सुन रही हूं आंखें तेरी धूप में छांव सी आंखें किस्सों की किताब सी आंखें , जिद्दी ये उतर आती हैं सीने में मुआयना करती हुई मेरे मन के हर कोने का , ढूंढ निकालती हैं चुन चुन के शिकवे शिकायतें, मीठी सी बातें और कुछ गुजरे हुए पल , रह जाती हूं मैं ठगी सी इनके सम्मोहन में बंधी , निकाल के रख देती हूं अपने सभी तीर तश्कर , जी लेती हूं कुछ सांसों को पल भर में जाती हूं संवर, बस आंखों ही आंखो की है बात यहां मैं सुन रही हूं आंखे तेरी ,ये भी भूल कर कि इन आंखों पे है मेरा इख्तियार कहां ~सुगंध #sugandh_ankahi #hindipoetry #aankhen Yqdidi Yqbaba Your quote bibi Yq hindi
#sugandh_ankahi #hindipoetry #aankhen Yqdidi Yqbaba Your quote bibi Yq hindi
read moreSugandh Mishra
किसी और जन्म, किसी और संसार में सुना है फल मीठे भी होते हैं इंतजार में चांद को यूं ही खिड़की पे सजाए रखना तुम मन के आंगन में दीप जलाए रखना ~ सुगंध आशादीप प्रीत के धागों से बुनी थीं सुनहले सपनो से रंगी थीं दामन में छिपी कुछ निशानियां अधूरी रह गई जो अनकही कहानियां फिर भी ख्वाहिशों के मोती हजार लिए लब सिलें हैं दुआओं का अंबार लिए
आशादीप प्रीत के धागों से बुनी थीं सुनहले सपनो से रंगी थीं दामन में छिपी कुछ निशानियां अधूरी रह गई जो अनकही कहानियां फिर भी ख्वाहिशों के मोती हजार लिए लब सिलें हैं दुआओं का अंबार लिए
read moreSugandh Mishra
ये जो अमावस की रात काली है , दिया जला दो और हो गई दिवाली है । गिले शिकवों का हिसाब रहने दो, जुबां पे मोहब्बत का स्वाद रहने दो , दादी के मंदिर में जो मिठाई की थाली है, चख लो उसे और हो गई दिवाली है । नाराजगी का तो रंग ही काला है , दिल से न लगाओ तो सब उजाला है , बहन ने जो सजाई रंगोली निराली है , प्यार से देखो उसे और हो गई दिवाली है । चिट्ठी संदेशों की बौछार सही , अकेले हो तो अपनों की आवाज सही , सच्चे रिश्तों में कहां दूरियों ने कसक डाली है, बस फोन लगाओ और हो गई दिवाली है । माना तोहफे त्योहारों का रिवाज सही , पर खुशियां उपहारों की मोहताज नहीं , सच्ची हंसी जो चेहरे पे लाए लाली है , उसको ढूंढ के ले आओ और हो गई दिवाली है ।। शुभ दीपावली ~ सुगंध #deepawali #diwali #sugandh_ankahi #yqhindi #yqdidi
#Deepawali #Diwali #sugandh_ankahi #yqhindi #yqdidi
read moreSugandh Mishra
हर तरफ यूं पसरा है धुआं , जैसे वक्त के मुट्ठी से बिखरा है धुआं सीने में जमी सर्द आग है , सांसों में जैसे ठहरा है धुआं करवट लूं तो छिलता है बदन , दर्द का बादल गहरा है धुआं उजालों की अब मुलाकात नहीं होती , मेरे हर चराग़ का पहरा है धुआं जी करता है नजर भर देखूं उसे , आंखों में मगर चुभता है धुआं मैं गुलिस्तान का परिंदा था मगर , चमन में मेरे अब रहता है धुआं ये चांद पे छाई बदरी कारी है , या रात का नया चेहरा है धुआं ~ सुगंध #sugandh_ankahi #midnightpoems #shayri #yqdidi #pain #raat
#sugandh_ankahi #midnightpoems #shayri #yqdidi #Pain #Raat
read moreSugandh Mishra
कहीं कोई तो चराग जलाए कोई स्याह रात है तो , हथेली सूरज उगाए कोई । आवाजों के शोर में कहीं गुम हैं सन्नाटे खामोशी को भी कभी गुनगुनाए कोई । शहद सी मीठी जुबां, नपीं तुली सी हंसी कारखाने से तराश के आए है कोई । मैं गुमशुदा , मुझे अपनी तलाश है जो पहेली हूं तो मुझे सुलझाए कोई । लफ्जों की चुभन की परवाह नहीं आइना ही सही , सच मगर दिखाए कोई । जो था वो इंतजार में बीत गया तन्हा बालों की चांदी अब क्यों छुपाए कोई । वक्त के साथ बदल जाते हैं मिजाज भी कैसा रूठना जब कभी न मनाए कोई । तेरा चांद का वादा न था, मुझे भी कोई इंतजार नहीं बेमतलब से रिश्ते का नाम बताए कोई । ~ सुगंध #hope #sugandh_ankahi #midnightpoems #yqdidi
#Hope #sugandh_ankahi #midnightpoems #yqdidi
read moreSugandh Mishra
In the lost city of poetry Of a forgotten world , On an Enchanted road Near a jasmine shrub Glistening with moonlight I found you like a shiny pearl No simile could compare Your beauty So I kept searching for perfect metaphor Perhaps it was just a moment Or eons turning into crystal Wind whispering sonnets Lake shimmering with star dust Was it the only truth in life or was it a dream surreal But who wants to realize When you are near #dreams #surreal #us #sugandh_ankahi
#Dreams #Surreal #us #sugandh_ankahi
read more