Find the Best मम्मा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
अदनासा-
अदनासा-
Aanchal Mishra
मेरे लाइफ का अहम हिस्सा मेरी मां है🥰🥰🥰 लव यू मां💞💞 ©Aanchal Mishra #मम्मा
Anamika
तन पे डालें जब साड़ी मम्मा लागे मेरी बड़ी प्यारी। #साड़ी #मम्मा #बेटे की जिद पर पहनी आज साड़ी #मां याद आई , हुई आंखें भारी बेशक कोई भी पहनावा पहन लो,जो बात साड़ी में है ,वो किसी पहनावे में नहीं #yqsaree #tulikagarg
Anamika
कहते हैं बेटियां पापा के और बेटे मां के करीब होते हैं पर यहां उल्टी गंगा है जी मेरा वाला तो शुरू से पापा का लाड़ला है. वैसे तू मेरा अभिमान है मेरे दिल तू शान है, मां की तरह गुणों की खान है😃 अपने पापा का तू है buddy,😍 आधार का गन्दा भाई है,😀 अब बस बहुत हो गयी तेरी बड़ाई कर ले जाकर थोड़ी पढ़ाई.. Happy birthday 🎂 My love 😘 #birthdayboy #Happy 15th birthday my handsome boy 😍😍 #मम्मा क्या होती है तूने सिखाया नित नया पाठ पढ़ाया तेरे पापा ने तुझमें खुद को दूढां मिला हमको जैसे कोई खिलौना #लिखने को बहुत कुछ है बेटा पड़ जायेगा कागज़ ये छोटा
#birthdayboy #Happy 15th birthday my handsome boy 😍😍 #मम्मा क्या होती है तूने सिखाया नित नया पाठ पढ़ाया तेरे पापा ने तुझमें खुद को दूढां मिला हमको जैसे कोई खिलौना #लिखने को बहुत कुछ है बेटा पड़ जायेगा कागज़ ये छोटा
read moreKrishna B. Gautam
#माँ यूँ ही किलकारियाँ,नहीं गूँजती किसी आँगन में बहुत दर्द सहने पड़ते हैं ,माँ को एक माँ होने में 🙌🤗🙌 माँ का एक माँ हो जाना । #माँ #मातृ #जननी #प्रथमगुरु #mother #mom #मम्मा #love #feelings #heart #krishna #अपने #बेटीयाँ #बच्ची Avni Goyal miss jinu Zara Siddiqui writer 😘 priya puhup Mansi bansal🌸
@AshiYaduvanshi
DaughtersDay मम्मा से कुछ ऐसा है रिश्ता, डाँटे वो चाहे जितना भी, ये आँखे हंसती रहती हैं। पर जब मैं गुस्सा हो जाऊँ उनसे तो, मुझे मनाने को आगे पीछे वो रहती हैं। गुस्से से मेरे वाकिफ़ है वो, सामान अगर बिख़रा हो तो, ना सोचेंगी, ना पूछेंगी, बस झट से वो ये कह देंगी, ये काम तो बस इसका ही है। वो कभी मेरी माँ होती हैं, तो कभी उन्हें मइया मैं कहती हू, पर फिर भी ना सुने अगर मुझे वो, तो नाम भी उनका लेती हूँ। जब देर से घर मैं आती हूँ, उन्हें फ़ोन नहीं कर पाती हूँ, तो सवाल यही बस उनका होता है, फ़ोन दिलाया गया क्यों है? जब खबर भी ना कर पाती हो। पहुँचने से पहले घर मेरे, चिंता में डूबी रहती हैं। नज़रें तो दरवाजे पर, पर मन मे मुझको सोचा करती हैं। पर देख सुरक्षित घर मुझको, उनकी वो चिंता डाँट बन जाती है। मम्मा से कुछ ऐसा है रिश्ता, उनकी डाँट ही प्यारी लगती है। गोलू मोलू है मम्मा मेरी, उनकी हंसी ही दुनिया मे सबसे प्यारी लगती है ।।।।।। @ashiyaduvanshi #mumma#or#mai 😍
raj chauhan
खुद से नफरत होती जा रही है वक़्त के साथ मुझे, मम्मा ठीक ही केहती थी मुझे.... लोगों को पहचानने नही आता तुझे😢। #मम्मा
Kapil Singh Bisht
मम्मा ,मम्मा मुझे तुमसे कुछ कहना है, मम्मा, मम्मा तुम सुन रहे हो ना, मेरी आवाज को मम्मा मुझे तेरी ममता के आँचल में रहना है, मम्मा,मम्मा तुम सुन रहे हो ना, मम्मा, मुझे तेरी फ़ूल सी गोदी में खेलना है। मम्मा तुम सुन रहे हो ना, मम्मा मुझे अपने से कभी अलग मत करना, मुझे अपनी परछाई में छिपाकर रखना। मम्मा ,मैं जीना चाहती हूँ, तेरी ख्वाइश को पूरा करना चाहती हूँ। मम्मा, तुम सुन रहे हो ना, मम्मा देखो कुछ जानवर मुझे कांट रहे हैं, मम्मा मुझे बचा लो ना मम्मा मेरे शरीर को नश्वर बना रहे हैं, मम्मा तुम सुन रहे हो ना। मम्मा तुम सुन रहे हो ना।-कपिल बिष्ट मम्मा, तुम सुन रहे हो ना।।
मम्मा, तुम सुन रहे हो ना।।
read more